गुलाब की पंखुडिय़ों से कोमल, नर्म, गुलाबी होंठ हर महिला की चाहत होते हैं। अगर आप भी चाहती हैं कि आपके होंठ भी गुलाबी, नर्म रहें तो आपको इनकी देखभाल के लिए कुछ खास काम करने होंगे। हम आपको बता रहे हैं कि कैसे बना सकती हैं आप भी अपने होंठों को आकर्षक…
होंठ नरम रहें, इसके लिए जरूरी है कि आपके होंठों पर कभी पपड़ी न जमने पाए। सुबह उठते ही सबसे पहले मुलायम टूथब्रश से अपने होंठों को धीरे-धीरे रगड़ें। इसके लिए पहले टूथब्रश को गर्म पानी से गीला करना न भूलें। एक या दो मिनट तक ऐसा करें। आप चाहें तो इस काम के लिए नर्म कपड़ा भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर आपके होंठ हमेशा नम नहीं रहेंगे तो उन पर पपड़ी आ ही जाएगी। इसलिए लिप बाम का इस्तेमाल जरूर करें। खासकर बदलते मौसम में तो ऐसा करना बहुत जरूरी हो जाता है। हां, इतना ध्यान रखें कि लिप बाम काम में लेते वक्त आपके हाथ जरूर साफ रहें। होंठों में मिलेनिन की मात्रा काफी कम होती है, इसलिए उनके धूप में काले पडऩे की आशंका सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में आपका लिप बाम सही एसपीएफफ वाला भी होना चाहिए ताकि होंठों को धूप से नुकसान न पहुंचे।
होंठों से मृत त्वचा को हटाने के लिए लिप स्क्रब सबसे अच्छा होता है। आप एक छोटा चम्मच शहद में आधा छोटा चम्मच चीनी मिलाएं। इस मिश्रण से होंठों की धीरे-धीरे स्क्रबिंग करें। एक या दो मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। इसी तरह लिप मास्क बनाने के लिए एक छोटा चम्मच शहद में एक छोटा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इसके अलावा एक छोटा चम्मच दही में एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर डालकर या एक छोटा चम्मच जैतून के तेल में एक छोटा चम्मच एलोवेरा जैल डालकर आप अलग-अलग तरह के लिप मास्क बना सकती हैं। इनमें से किसी भी एक लिप मास्क को आप दस मिनट तक लगा कर रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
अपने होंठों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए रात में सोने से पहले उन पर पेट्रोलियम जैली लगाएं। यह रात भर होंठों की नमी को उडऩे नहीं देगी और आपके होंठ नर्म बने रहेंगे। अगर आप इस जैली को दिन में भी इस्तेमाल कर सकती हैं तो यह और अभी बेहतर होगा।
होंठों पर पपड़ी बनने का एक बड़ा कारण शरीर में पानी की कमी होना भी है। दिन में कम से कम आठ गिलास पीने से आपके शरीर को जहां ढेर सारे फायदे मिलेंगे, वहीं होंठ भी सूखेंगे नहीं और न ही उन पर किसी तरह की पपड़ी जमेगी। इससे उनका आकर्षण बरकरार रहेगा।
अगर आपके पास विटामिन ई के कैप्स्यूल हैं तो एक कैप्स्यूल को काट तक होंठों पर लगाएं। विटामिन ई खून का संचरण तेज करता है और होंठों की त्वचा पर नई कोशिकाओं के निर्माण में मदद कता है। इससे भी आपके होंठ नर्म बने रहते हैं।
एलोवेरा की एक पत्ती तोड़ें, इसमें से निकलने वाले जैल को होंठों पर लगाएं। अगर घर में एलोवेरा न लगा हो तो आप बाजार में मिलने वाले एलोवेरा जैल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। एलोवेरा आरामदेह होता है और इसमें घाव भरने के गुण होते हैं। अगर आपके होंठ थोड़े से भी कटे-फटे हैं तो फिर यह जैल इन्हें जल्दी से ठीक करते आकर्षक बना देता है।
पिपरमिंट का तेल भी खून का संचरण तेज करता है। इसके इस्तेमाल से होंठों पर ठंडक का भी अहसास होता है, जिससे होंठ सूखते नहीं है। आप चाहें तो पिपरमिंट के तेल में नारियल या बादाम का तेल मिला सकती हैं। यह होंठों के लिए अच्छा लिप बाम साबित होगा, जिसे आप दिन भर होंठों पर लगाएं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…