Most-Popular

झंडू केसरी जीवन च्यवनप्राश के फायदे

यदि आप शारीरिक रूप से मजबूत और युवा शक्ति को बरकरार रखने के लिये किसी दवा या च्यवनप्राश का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए सबसे अच्छी खुराक है केसर के साथ बना च्वयनप्राश यानि कि झंडू केसरी जीवन.

झंडू केसरी जीवन को स्वास्थ्य लाभों में काफी समय से गुणकारी माना जाता रहा है. इसमें अच्छी गुणवत्ता पाई जाती है. जो लोग इसका सेवन करते हैं, वह न केवल शारीरिक रूप से दुरुस्त रहते हैं, बल्कि मानसिक रूप से भी स्वयं को स्वस्थ महसूस करते हैं.

झंडू केसरी जीवन के घटक पदार्थ 

झंडू केसरी जीवन में केसर, मसाले, आंवला, जड़ी-बूटी और खनिज पदार्थों का समावेश है. झंडू केसरी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है और यह आपको दीर्घायु बनाता है.  झंडू केसरी जीवन च्यवनप्राश में आपको यह तत्व मिलेंगे:

Amlaki (अम्लकी),
Kunkuma (कुंकुम),
Asvagandha (अश्वगंधा),
Suksmaila (सुक्समइला),
Lavanga (लवंग),
Marica (मारिका),
Sunthi (सुन्थी),
Jatiphala (जातिफला),
Tvak (तवाक),
Tejpatta / Bay Leaf (तेजपत्ता),
Pippali (पिपली),
Goksura (गोक्सुरा),
Nagata (नगाटा),
Vihara (विहार),
Atmagupta (आत्मगुप्त),
Reinforcements (सुदृढीकरण),
Vamsa (वस्मा),
Godanti bhasma (गोडांति भस्म),
Mukta sukti pisti (मुक्ता सुक्ति पिस्ति),
Abhraka bhasma (अभ्रक भस्म),
Yasada Bhasma (यासादा भस्म),
Ghrta (घृत),
Iksu (इक्सु),
Sodium benzoate (सोडियम बेंजोएट),
Potassium metabisulphite (पोटेशियम मेटाबिसल्फाइट)

कैसे इस्तेमाल करें?

यदि आप झंडू केसरी जीवन का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो आप सुबह केवल 1 या 2 चम्मच ही इसे शहद या दूध के साथ खाएं. इसको रोजाना खाने से आपके शरीर में एनर्जी भरपूर बनी रहेगी. यह आपको संक्रमण और बीमारियों से बचाएगा. साथ ही ऑपरेशन या सर्जरी के बाद यह आपके घावों को जल्दी भरेगा.

➡ च्यवनप्राश खाने की विधि: सही तरीका, उपयुक्त समय – संपूर्ण जानकारी

झंडू केसरी जीवन के फायदे

फेफड़ो की बीमारी

फेफड़ों की बीमारी पुरानी बीमारियों में से एक मानी जाती है, जिसे टीवी भी कहते हैं. इसके लिये आपको अपने शरीर का खास ख्याल रखना पड़ता है. क्योंकि फेफड़े मानव शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक हैं, जो श्वसन प्रणाली में कार्य करते हैं.

यदि आपको फेफड़े संबंधी रोग है, तो यह अन्य अंगों को भी प्रभावित कर सकता है. इसलिए उन लोगों को झंडू केसरी जीवन का सेवन करना चाहिए .

खांसी आने पर

झंडू केसरी जीवन से न केवल पुरानी बीमारियों को ठीक किया जा सकता है, बल्कि आप सर्दी-जुकाम और खांसी में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. यदि कोई ऐसा व्यक्ति है जो फार्मेसी से या डॉक्टरों से दवा ले रहा है लेकिन ठीक नहीं हुआ है, उसके लिए च्यवनप्राश रामबाण साबित हो सकता है।

अस्थमा से राहत
दमा (अस्थमा) श्वसन प्रणाली से जुड़ी एक बीमारी है. अस्थमा वाले व्यक्तियों को छाती पर भारीपन महसूस होता रहता है. यहां तक कि उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत होती है. हालांकि इसके सेवन से आपको आस्थमा से राहत मिल जाएगी. अस्थमा के लिये lagundi की पत्तियां काफी फायदेमंद होती हैं.

➡ दमा रोगी इस तरह से अंजीर का उपयोग कर लाभ उठा सकते हैं

शरीर की सहनशक्ति बढाएं
अपनी बॉडी स्टेमिना को बनाए रखना काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि स्ट्रॉन्ग बॉडी स्टेमिना से ही विभिन्न बैक्टीरिया और वायरस जो हमले करते हैं, वे बीमारी का कारण नहीं बन पाएंगे. इसलिए शरीर को फिट एंड फाइन रखने के लिये झंडू केसरी जीवन का सेवन करते रहना चाहिए.

इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत
यह मजबूत बॉडी स्टेमिना के अलावा आपके इम्युनिटी सिस्टम को भी काफी मजबूत बनाता है. बदलते मौसम में खराब खाने की वजह से आमतौर पर इम्युनिटी सिस्टम कमजोर पड़ जाता है. नतीजतन, शरीर में बीमारियां जन्म लेने लगती हैं. सुबह जागने के बाद केसरी जीवन का सेवन आपकी इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत बनाता है.

डिप्रेशन कम करने में सहायक

अवसाद या अत्यधिक तनाव शरीर पर नकारात्मक प्रभाव डालता है. डिप्रेशन से बचने के लिये आपको उचित और त्वरित उपचार की जरूरत होती है ताकि स्थिति अत्यधिक भयावह न हो जाए. डिप्रेशन से बचने के लिये आप रोजाना झंडू केसरी जीवन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

नेत्र विकार
आंख भी हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है, जिसका कार्य है देखना. अगर आपकी आंखों में कोई समस्या हो गई है तो आपको दृष्टिदोष हो सकता है. आंखों को स्वस्थ्य बनाए रखने के लिये विटामिन ए युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए. आप झंडू केसरी जीवन का भी सेवन कर सकते हैं.

खसरा का इलाज
झंडू केसरी जीवन का इस्तेमाल आप खसरा के इलाज में भी कर सकते हैं. पूर्व निर्धारित खुराक के अनुसार इसका सही सेवन आपको खसरा के लक्ष्ण से जल्द ही राहत दिलवाएगा.

एंटी-ऑक्सीडेंट के रूप में
एंटी-ऑक्सीडेंट शरीर के लिये महत्वपूर्ण होता है ताकि फ्री रेडिकल्स को दूर किया जा सके जिससे बीमारी हो सकती है. इसलिये झंडू केसरी जीवन में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है.

घावों को जल्दी भरने के लिए
झंडू केसरी जीवन खाने का अंतिम लाभ यह है कि यह उन लोगों के लिये काफी फायदेमंद है जिनका ऑपरेशन या सर्जरी हुई हो. उनके शरीर के घावों को तेजी से भरने में मदद करता है.

सावधानी

झंडू केसरी जीवन च्यवनप्राश का फायदा सभी लोगों के लिए एक समान नहीं होता है. क्योंकि यह आपकी आयु, बीमारी के लक्ष्ण, ब्लीडिंग और दूसरे कारकों पर निर्भर करता है. कई बार इसका सेवन आपके शरीर को भी प्रभावित कर देता है.

➡ डाबर च्यवनप्राश vs पतंजलि च्यवनप्राश vs बैद्यनाथ च्यवनप्राश

दीक्षा मिश्रा

View Comments

  • सर मेरे पिता को फेफड़े की बीमारी है उन्हें काफी लंबी समय से खांसी आ रहा है लेकिन जब तक दवा चलता है आराम रहता है फ़िर दवा बन्द कर देने पर सुरु हो जाता है क्या मैं उन्हें केसरी झंडू का चवनप्राश दे सकता हूँ उम्र 70 साल है तो

  • क्या इसको गर्मियों में लेना सही ह इससे शरीर पर कोई साइड इफेक्ट तो नही होगा क्या मार्च अप्रैल महीनों में इसको लिया जा सकता ह और रात को लेना सही है या सुबह

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago