मसूर की दाल का इस्तेमाल आप कैसे-कैसे कर सकते हैं? सवाल आया नहीं कि आपने तुरंत मसूर दाल की पच्चीसियों रेसेपियों के बारे में सोच लिया होगा। मगर आज हम मसूर दाल की ऐसे रेसेपी की बात करने जा रहें है जो कि स्किन टैनिंग की समस्या को दूर कर सकती है। जी हां, मसूर दाल का एक ब्यूटी सीक्रेट।
हम सभी जानते हैं कि मसूर दाल बहुत से पौष्टिक तत्वों से युक्त होती है। मगर यह उतनी ही स्किन केयर के लिए भी प्रभावी होती है। मसूर दाल बेहतरीन स्किन क्लीज़र, एंटी एजिंग, दमकते निखार और ब्लीचिंग एजेंट से युक्त होती है। साथ ही यह डार्क स्पॉट और स्किन टैनिंग को दूर करने में बहुत प्रभावी है।
स्किन टैनिंग फेस पैक

1. रूखी त्वचा के लिए
यदि आपकी त्वचा रूखी है तो आप मसूर दाल पैक में दूध या क्रीम का इस्तेमाल करें। सबसे पहले मसूर की दाल को रातभर या चार से पांच घंटे पानी में भिगोकर इसका पेस्ट बनाएं और इसमें दूध मिलाकर इसे सरकुलेशन में लगाएं और सूखने पर सादे पानी से धो लें। यदि आपके चेहरे पर झाइयाँ है तब भी आप इस पैक को लगा सकते है, बस आपको इसमें कच्चे दूध का इस्तेमाल करना होगा।
2. ऑयली स्किन के लिए
इसमें आपको मसूर दाल के पाउडर में बेसन और दही मिलाएं। सभी की मात्रा समान रखें। साथ ही इसमें चुटकी भर हल्दी डाल दें। अब इसे चेहरे पर लगाएं और तब तक न धोए जब तक यह सूख न जाएं।
3. नॉर्मल स्किन के लिए
इसमें बस आपको मसूर दाल के पाउडर में बेसन को मिलाकर पानी में घोले और इसे लगा लें। यह पैक आप सप्ताह में दो से तीन बार लगा सकते है।

सैंसटिव स्किन न हो तो आप टमाटर के पेस्ट में मसूर दाल पाउडर मिलाकर इस पेस्ट को भी लगा सकते है। इससे टैनिंग में बहुत सुधार होता है। हम सभी जानते है कि टमाटर का रस टैनिंग में असरदार काम करता है।
बॉडी टैनिंग
टैनिंग केवल चेहरे तक सीमित नहीं रहती। अक्सर पीठ, हाथ और पैरों पर भी टैनिंग हो जाती है। इनके लिए भी मसूर दाल बहुत प्रभावी साबित हो सकती है। सबसे पहले अपने टैनिंग एरिया पर एलोवेरा जैल की एक परत को लगा लें। याद रहें आपको ऐलोविरा जैल को रगड़ना नहीं बल्कि हल्के हाथों से लगा लेना है। जैसे ही ऐलोविरा जैल सूखें। उस पर मसूर दाल का पेस्ट लगाएं। मसूर दाल के इस पेस्ट को बनाने के लिए मसूर दाल का पेस्ट, एक चम्मच आलू का रस, एक चम्मच नींबू का रस और पानी को मिलाएं और इसे मलते हुए अपने टैनिंग वाले एरिया पर लगा लें। इस पैक को सप्ताह में दो से तीन बार अवश्य लगाएं। यह पैक स्किन की इम्युनिटी को बूस्ट करता है जिसके कारण एक समान टोन की स्किन मिलती है।
बोनस टिप
यदि आप मसूर दाल को एक स्क्रब के तौर पर इस्तेमाल करना चाहती हैं तो इसे दरदरा पीसें। ताकि इसका प्रयोग स्क्रब के तौर पर किया जा सके।
मसूर दाल का पाउडर बनाकर रख लेने से आपको बार-बार दाल को भिगोना नहीं पड़ता। यह पाउडर बनाना बहुत ही आसान है। बस आपको इसे ग्राइंडर में ग्राइंड कर लेना है। हमेशा इसे ऐयर टाइट डिब्बे में रखें। अगर संभव हो तो आप इसे फ्रीज में भी स्टोर कर सकते हैं। इससे दाल खराब नहीं होगी और उसमें कीड़े भी नहीं पड़ेंगे।
प्रातिक्रिया दे