Most-Popular

मशरुम (खुम्बी) खाने के फ़ायदे

मशरुम एक सब्जी है. इसे कई लोग पसंद करते हैं. यह ठण्ड के मौसम में आसानी से मिल जाता है. मशरुम की खेती भी की जाती है,जिससे ये अब हर मौसम में उपलब्ध होता है. इसे कई तरह से बनाया जाता है . इसमें कई सारे पोषक तत्त्व पाए जाते हैं. इसमें आयरन की मात्रा ज़्यादा पायी जाती है. मशरुम का सेवन करने के कई फ़ायदे हैं. यह कई बीमारियों को भी होने से रोकता है.

१. स्किन 

मशरुम हमारी स्किन के लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है. मशरुम में एंटीऑक्सीडेंट तत्वा पाया जाता है, और इसे नेचुरल मॉइस्चराइजर के रूप में भी जाना जाता है. यह हमारी स्किन की रक्षा करता है और एंटी-एजिंग का भी काम करता है. इसमें कुछ ऐसे तत्त्व भी पाए जाते हैं,जो स्किन लाइटनर का काम करते हैं.

२. डायबिटीज 


मशरुम में कई सारे विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं. मशरुम में फाइबर भी पाया जाता है. इसमें एंटीबायोटिक भी पाया जाता है जो इन्फेक्शन को ठीक करने में मदद करता है. मशरुम में शुगर नहीं होता है, और तो और इसे खाने से शरीर में इन्सुलिन बनने में मदद मिलती है. इसलिए ये डायबिटीज में फ़ायदेमंद होता है.

३. कैंसर 

मशरुम प्रोस्टेट और ब्रैस्ट कैंसर को होने से रोकता है. इसमें बीटा-ग्लूकन्स और कंजुगेटेड लिनोलेइक एसिड के साथ एंटी कार्सिनोगेंस होता है. यह सभी तत्त्व कैंसर से लड़ते हैं और कैंसर बनने वाले सेल्स को मारने में मदद करते हैं.

४. मेटाबोलिज्म 

मशरुम में विटामिन-बी पाया जाता है ,इसमें पाए जाने वाले तत्त्व मेटाबोलिज्म को सही रखते है, जिससे शरीर को भरपूर ऊर्जा मिलती है.

५. कोलेस्ट्रॉल 

मशरुम में फैट्स और कोलेस्ट्रॉल नहीं होता. ये कोलेस्ट्रॉल की समस्या से बचाता है.

६. इम्युनिटी सिस्टम 


मशरुम में विटामिन-ए,विटामिन-बी और विटामिन-सी भी पाया जाता है, जो हमारे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को बनाये रखने में मदद करता है.

७. हीमोग्लोबिन 

मशरुम में अधिक मात्रा में फोलिक एसिड और आयरन पाया जाता है ,जो शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ने में मदद करता है और शरीर में खून की मात्रा को बढ़ाता है.

८. हार्ट डिसीसेस 

मशरुम में पाए जाने वाला फाइबर और बाकी मिनरल्स हार्ट डिसीसेस को दूर रखते है.

नम्रता सिंह

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 years ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 years ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 years ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 years ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 years ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 years ago