मशहूर हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब के बताए कई सरल नुस्खे हम आपको समय-समय पर बताते रहते हैं। हबीब साहब के नुस्खे आप सभी ने खूब पसंद भी किए हैं। हमें भी यह नुस्खे इसलिए पसंद आते हैं क्योंकि यह बिलकुल सरल होते हैं। न तो आपको कोई सामान खरीदने की जरूरत पड़ती है, न ही यह किसी और रूप से कोई ज्यादा झंझट।
आज भी जिस मेजिक ड्रिंक की जावेद हबीब बात करेंगे, वो बनाना हद से ज्यादा सरल है। आप खुद ही विडियो में देख लीजिये।
जावेद हबीब: मेजिक ड्रिंक विडियो
जैसा कि जावेद हबीब विडियो में बता रहे हैं, यह ड्रिंक ही उनकी दमकती त्वचा का राज है। विडियो में आप देख ही चुके हैं कि इसे बनाने के लिए आपको बस जरूरत है हल्दी और शहद की। अब हल्दी के फ़ायदों के बारे में तो आपने जरूर सुन ही रखा होगा। तो क्यों न हल्दी पानी को अपनी डेली रूटीन का हिस्सा बना आप दमकती त्वचा पाएँ और हल्दी के और भी फ़ायदों का लाभ उठाएँ।
मेजिक ड्रिंक रेसिपी:
एक ग्लास हल्के गरम पानी में चुटकी भर हल्दी मिलाएँ। हो सके तो ओर्गेनिक हल्दी का प्रयोग करें। स्वाद के लिए इसमें थोड़ा सा शहद मिला दें। आप चाहें तो शहद की जगह चीनी डाल सकती हैं, पर हमारी राय रहेगी कि आप जरा सा शहद का ही प्रयोग करें।
लीजिये, आपका मेजिक ड्रिंक तैयार है। अब रोज़ सुबह खाली पेट, उठने के बाद सर्वप्रथम इस हल्दी पानी का सेवन करें। कुछ महीनों में आपको इसके फायदे अपनी त्वचा और बालों में दिखने लग जाएँगे।
अब दमकती त्वचा और बाल के लिए इससे सरल कोई घरेलू नुस्खा नहीं हो सकता। क्या बोलती हैं?
प्रातिक्रिया दे