दोमुंहे बाल होना एक बहुत ही आम समस्या है। लगभग हर दूसरे व्यक्ति को यह समस्या हो सकती है। इसी समस्या के चलते बहुत से लोगों को सुंदर और लंबे बाल नही मिल पाते हैं। सुंदर, घने और लंबे बाल पाना आखिरकार कौन सी लड़की का सपना नहीं होता है। लोग दो मुँहे बालों की समस्या से निजात पाने के लिए न जाने कितने ही सारे महंगे उत्पाद अपनाते हैं, परंतु अधिकांश मामलों में लोगों को उन महँगे उत्पादों का सही लाभ नहीं मिल पाता है। इसके अलावा कुछ कुछ लोगों पर ये उत्पाद बेअसर ही हो जाते हैं, इससे भी बुरी बात तो यह है कि कभी कभी कुछ लोगों पर इसका नकारात्मक प्रभाव भी पड़ जाता है जिससे उन्हें फायदा मिलने की बजाय नुकसान झेलना पड़ता है।
ऐसी स्थिति में पारंपरिक रूप से अपनाये गए हमारी दादी-नानी के घरेलू नुस्खे काफी फायदेमंद साबित होते हैं। विशेष बात तो यह है कि ये नुस्खे काफी असरदार होते हैं और इनका कोई अतिरिक्त प्रभाव भी नहीं पड़ता है। आईये, आज इस लेख के ज़रिए हम आपको दो मुंहे बालों के लिए ३ कारगर घरेलू नुस्खे बताएंगे।
• शहद प्राकृतिक रूप से बालों को नमी प्रदान करता है और बालों को अच्छी तरह से कंडीशन भी करता है। अतः दोमुंहे बालों से निजात पाने के लिए आप २ बड़े चम्मच शहद को हल्के गुनगुने पानी में अच्छे से मिलाकर थोड़ा पतला बना लें। अब इसे एक ब्रश की सहायता से जड़ से लेकर सिरे तक लगा लें। इसे २० मिनट तक रखने के बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
• आप नारियल के तेल में जैतून का तेल मिला लें। अब इस तेल के मिश्रण को आप चूल्हे पर रखकर हल्का गर्म कर लें। फिर हल्के हाथों में इस तेल के जड़ो से लेकर सिरे तक अच्छी तरह से अपने बालों की मालिश करें। बालों पर अच्छे से तेल लगाकर इसे रात भर सोखने के लिए छोड़ दें। आप एक तौलिये या फिर किसी शावर कैप से अपने बाल ढंक सकती हैं। इस के बाद सुबह उठकर अपने बालों को धो लें। ऐसा दोहराने पर आपको दोमुंहे बालों की समस्या से निजात तो मिल ही जाएगा, इसके अलावा आपके बाल घने भी हो जाएंगे।
• इन सबके अलावा आप एक बड़ा चम्मच ऑलिव ऑयल लें। इसमे एक पका हुआ केला और आधा कप दही मिलाकर अच्छे से ब्लेंड कर लें। आप अब इस मिशन को अपनी उंगलियों के सहारे जड़ों से लेकर सिरों तक अपने पूरे बालों पर लगायें। इस पैक को आधा घंटा सूखने के लिए छोड़ दें। अब अपने बालों को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा कुछ दफ़ा दोहराने पर आपको सम्पूर्ण रूप से दो मुँहे बालों से कुछ ही दिनों में छुटकारा मिल जाएगा। इन सबके अलावा आपके बाल काफी मुलायम भी हो जाएंगे।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…