Most-Popular

शहद तो जितना पुराना हो, बेहतर होता है, फिर शहद की शीशी पर एक्सपाइरी डेट क्यों होती है?

जैसा कि आपने सुना होगा कि शहद जितना अधिक पुराना होता है, उतना ही अधिक गुणकारी और बेहतर होता है। परन्तु क्या आप जानते हैं कि पुराना शहद अधिक फायदेमंद होने के बावजूद भी शहद की शीशी पर एक्सपायरी डेट या समाप्ति तिथि क्यों लिखी होती है?

आइए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर पुराना शहद गुणकारी होने के बावजूद भी शहद की शीशी पर एक्सपायरी डेट क्यों लिखी होती है।

शहद की शीशी पर एक्सपाइरी डेट क्यों होती है?

शहद का एक खास गुण यह होता  है कि शहद  जितना अधिक पुराना होगा, उतना ही अधिक गुणकारी भी होगा। परन्तु जैसा कि आपने देखा होगा, जब भी हम कोई पेक्क्ड खाद्य पदार्थ बाजार से लेते हैं, तो उस पदार्थ पर उस खाद्य की समाप्ति तिथि या बेस्ट बाय डेट अवश्य लिखी होती है। परन्तु बहुत से खाद्य ऐसे भी होते हैं, जिन्हें बेस्ट बाय डेट के बाद भी उपयोग में लाया जा सकता है।

➡ असली और नकली शहद की पहचान करने का तरीका

यदि हम शहद को शीशी पर लिखी एक्सपायरी डेट के बाद उपयोग में लेते हैं तो शहद का तरल भाग या पानी वाष्पीकृत हो जाता है और शहद  क्रिस्टलाइज़ हो जाता है। इसके बाद यह रवेदार या कणयुक्त खाद्य जैसा दिखाई देने लगता है, जिसे लोग आमतौर पर शहद का खराब होना समझ लेते हैं।

परन्तु शहद की  क्रिस्टलाइज़ अवस्था आसानी से पुनः तरल शहद का रूप धारण कर सकती है, इसीलिए शहद की क्रिस्टलाइज़ अवस्था को शहद का खराब हो जाना मान लेना सर्वथा गलत है। शहद में शक्कर के गुण मौजूद होने के कारण समय के साथ-साथ शहद का रंग गहरा होने लगता है। इसका मतलब यह नहीं होता कि शहद खराब है।

शहद का रंग बदलना या क्रिस्टलाइज़ होना एक सामान्य अवस्था है, जिसमें शहद को खराब या नुकसानदेह समझकर फेंकना  नासमझी के अतिरिक्त कुछ नहीं है। ऐसा सभी तरह के शहद में नहीं होता, सामान्यतः बाजार से खरीदे हुए पैक्ड शहद में ही एक्सपायरी डेट के बाद ऐसा होने लगता है।

शहद को किसानों से सीधे ही खरीदा जाता है, परन्तु उस समय इस पर किसी तरह की कोई एक्सपायरी डेट नहीं लिखी होती। लेकिन जब यह वाणिज्यिक बाज़ारों या सुपर मार्केट्स में बेचने के लिए लाया जाता है, तो वाणिज्यिक नियमों के अनुसार अन्य खाद्य पदार्थों की भांति शहद की शीशी पर भी बेस्ट बाय डेट लिखना अनिवार्य होता है। यह एक्सपायरी डेट मात्र उपभोक्ता को शहद की नवीनता बताती है।

अतः शहद का जीवन अनंत काल तक होता है। उस पर लिखी एक्सपायरी डेट मात्र एक वाणिज्यिक प्रक्रिया का हिस्सा है। यह डेट देखकर या शहद की क्रिस्टलाइज़ अवस्था देखकर उसे खराब न समझें  क्योंकि शहद तो जितना अधिक पुराना होगा, उतना ही अधिक फायदेमंद होगा।

Shalu Mittal

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago