च्यवनप्राश एक ऐसी औषधि हैं जिसका प्रयोग प्राचीन समय से किया जाता रहा हैं क्योंकि यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता हैं और शरीर को पोषक तत्व प्रदान करता हैं। आजकल बाजार में कई कंपनियों के च्यवनप्राश उपलब्ध हैं, ऐसे में सबसे बड़ी समस्या यही हैं कि कौन सी कंपनी का च्यवनप्राश बेहतर हैं।
डाबर,पतंजलि और बैद्यनाथ च्यवनप्राश की तुलना
हम ऐसी ही कुछ प्रसिद्ध कंपनियों के च्यवनप्राश की तुलना विस्तार से कर रहे हैं, ताकि आपको बेहतर च्यवनप्राश चुनने में आसानी हो।
- स्वाद: च्यवनप्राश का स्वाद तीखा और मसालेदार होता हैं और स्वाद में पतंजलि च्यवनप्राश का स्वाद डाबर और बैद्यनाथ के च्यवनप्राश से स्वाद ज्यादा अच्छा हैं।
- कीमत:- तीनो कंपनियों के च्यवनप्राश के 1 किलोग्राम की कीमत इस प्रकार हैं।
- डाबर : 295INR
- पतंजलि :245INR
- वैद्यनाथ :295INR
इन तीनो में से पतंजलि च्यवनप्राश की कीमत सबसे कम हैं।
- पैकेजिंग:- तीनो कंपनियों की पैकेजिंग बढ़िया हैं पर पतंजलि के च्वनप्राश की पैकेजिंग बहुत ही आकर्षक और सुबिधाजनक हैं, वहीँ डाबर और वैद्यनाथ च्यवनप्राश की पैकेजिंग पतंजलि च्यवनप्राश की तुलना में साधारण और ज्यादा आकर्षक नही हैं।
- घटक:- पतंजलि का च्यवनप्राश में लगभग 40 घटक हैं जो पूरी तरह से हर्बल और प्राकृतिक हैं जबकि डाबर 41 और बैद्यनाथ च्यवनप्राश लगभग 52 घटको के मेल से बना हैं। डाबर और वैद्यनाथ में कुछ परिरक्षक (preservatives) भी मौजूद हैं।
- बच्चो के लिए उपयुक्त:- पतंजलि और बैद्यनाथ के च्यवनप्राश 5 -6 साल या इससे अधिक उम्र के बच्चो के लिए उपयुक्त हैं पर डाबर च्वनप्राश को किसी भी उम्र के लोग खा सकते हैं क्योंकि डाबर का बच्चो के लिए खास आम,चॉकलेट और मिश्रित फलो के स्वाद वाला च्यवनप्राश बाजार में उपलब्ध हैं।

- घनापन (consistency):- पतंजलि च्यवनप्राश स्वाद में दरदरा हैं और उसको खाने से इसके घटको का स्वाद का साफ़ पता चलता हैं। इसे मुँह में डाल कर चबाना पड़ता हैं, जबकि डाबर और बैद्यनाथ कंपनियों के च्वनप्राश बिलकुल ही मुलायम और नरम हैं और मुँह में डालते ही घुल जाता हैं।
- चीनी की मात्रा:- तीनो कंपनियों के 10 ग्राम च्यवनप्राश में चीनी की मात्रा इस प्रकार हैं।
- बैद्यनाथ -2.83 ग्राम
- डाबर -2.82 ग्राम
- पतंजलि -5.8 ग्राम
इन आकड़ो से साफ़ पता चलता हैं की बैद्यनाथ और डाबर के मुकाबले पतंजलि के च्यवनप्राश में अधिक चीनी हैं और बैद्यनाथ और डाबर दोनों के ही बिना चीनी (शुगर फ्री) के च्यवनप्राश बाजार में उपलब्ध हैं।
- वसा की मात्रा:- तीनो कंपनियों के 10 ग्राम च्यवनप्राश में वसा (फैट्स ) की मात्रा इस प्रकार हैं।
- बैद्यनाथ – 3 .7 ग्राम
- डाबर – 3 .15 ग्राम
- पतंजलि – 3 ग्राम
इन आंकड़ो से पता चलता हैं की तीनो कंपनियों के च्यवनप्राश में लगभग समान मात्रा में वसा हैं।
निष्कर्ष:
तीनो कंपनियों के च्यवनप्राश की तुलना से यह पता चलता हैं की तीनो की अपनी अपनी विशेषताएं हैं। पतंजलि का च्यवनप्राश जहाँ पैकेजिंग, स्वाद और कंसिस्टेंसी में अच्छा हैं। इसकी कीमत भी कम हैं और पूरी तरह से प्राकृतिक घटको से बनाया गया हैं। वहीँ डाबर और वैद्यनाथ च्वनप्राश में चीनी की मात्रा कम हैं और दोनों के चीनी रहित च्यवनप्राश भी बाजार में उपलब्ध हैं और खाने में भी यह नरम हैं। इन तुलनाओं से आप अपनी पसंद से अपने लिए उपयुक्त च्यवनप्राश का चुनाव आप आसानी से कर सकते हैं।
च्यवनप्राश खाने की विधि: सही तरीका, उपयुक्त समय – संपूर्ण जानकारी
पतंजली सबसे अच्छा है.. मै हररोज खाता हु… माय फेवरेट पतंजली
Kya dublepan bhe dur kar sakta h
Good
में पतञलि का हनी लाया था फ्रीज़् में रखने पर चीनी बन गया अब इसके सरे प्रोडक्ट्स से भरोसा उठ गया
सबसे बडिया पतंजली च्यवनप्राश है ।खाने में सारे तत्व महसूस होते हैं ।जो लिखे हैं।
But dabur is good test. …
Dabour Chamanprash is less sugar than Patanjali. So persons above 30 years of age should prefer dabour.
पातांजली बेहतर
Discharging more histamine when i take zandu chyawanprash or kesri jeevan,i am a high bp patient.pl.advise
Mujhe dabour ka sabase sahi lagata hai
All is well
Dabur chyawanprash is best.beside patanjali
DABUR KA SABSE BADHIYA LAGTA HAI. SUGURE FREE. MADHUMEH KE LIYE. SANT KUMAR ROY GIRIDIH
मुझे पतंजली का सबसे बढिया लगता है
और मैं इसका ऱोज सेबन करता हूँ
Dabur is best
मैं रोज पतंजली का चवनप्राश खाता हू अच्छा है….
च्यवनप्राश मैंने भी बहुत खाया लेकिन पतंजलि का बहुत अच्छा है और दाम भी कम है जन्म से खाता रहा हूं च्यवनप्राश डाबर और सबका खाया हूं बेस्ट है पतंजलि
Sabse best dabur chavanprash sugar free
Raj rten chvenpryas
Vedyanath chavanprash is much better. So we always use the same product.
दोस्तो सबसे अच्छा च्यवनप्रश चाहिए तो मेरे से कॉन्टैक्ट करे ON & ON kavach prash jo ki Aayush मिनिस्ट्री से प्रमाणित है l पूर्णतया aayurvedik है ,,,,,,,आयुष मंत्रालय से प्रमाणित ओर बहुत से उत्पाद हमारे पास मिलते है ,,,,,,,,आयुष मंत्रालय नाम ही काफी है 9483449288
I like to eat
dabur chyawanprash
Koi bhi sahad thndaa hone par chini ki tarah hi jam jata h…..ab jispe bharoa a h usko bhi rakh k dekh freez m vo bhi jam jaayega
पतंजलि उल्लू बना रहा है चीनी बेच रहा है
क्या डाबर शुगर फ्री च्यवनप्राश में शहद मिलाया गया है ?
Dabur best hai