दिखने में है अदना सा पर गुणों का है खज़ाना। हम बात कर रहे हैं करी पत्ते की। भारतीय खाने में करी पत्ते का प्रयोग स्वाद बढ़ने के लिए छौंक आदि में आम तौर पर किया जाता है।
स्वाद बढाने के अलावा करी पत्ता और भी कई गुणों से भरपूर है। करी पत्ता में कई तरह के विटामिन्स पाये जाते हैं जैसे विटामिन ए, बी और सी। इसके अलावा कैल्शियम और आयरन भी प्रचुर मात्रा में है इस पत्ते में। जानिये, और किन गुणों का स्वामी है करी पत्ता।
1. करी पत्ता में कारबाज़ोल नामक कंपाउंड पाया जाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल, एंटीइंफ्लेमेटरी और एन्टी कैंसर गुण होते हैं। लिनो लूल नामक कंपाउंड भी पाया जाता है जो बैक्टीरिया को खत्म करता है और फ्री रेडिकल्स से निजात दिलाता है।
2. एक स्टडी के अनुसार महानिम्बिसिन नामक कंपाउंड जो करी पत्ता में पाया जाता है, वो घावों को भरने में काफी कारगर सिद्ध होता है।
3. यह वज़न कम करने में भी काफी मददगार साबित हो सकता है। एक स्टडी के अनुसार करी पत्ता में कुछ कंपाउंड्स पाये जाते हैं जो बॉडी कोलेस्ट्रॉल के लेवल को मेंटेन करते हैं।
4. यह भी विभिन्न अनुसंधानों में पाया गया है कि करी पत्ता ब्लड ग्लूकोज़ लेवल को कम करने में भी काफी सहायक होता है।
5. इसमें बहुत अधिक मात्रा में विटामिन ए पाया जाता है जो आँखों की रोशनी के लिए काफी अच्छा होता है।
6. करी पत्ता कई त्वचा सम्बन्धी समस्याओं जैसे- रैशेज़, मीजल्स, स्वेलिंग आदि से भी निजात दिलाता है।
7. आयरन और फोलिक एसिड का बेहतरीन स्त्रोत है करी पत्ता। इसलिए एनीमिया से निजात दिलाने में और खून में हेमोग्लोबिन के लेवल को बढ़ाने में बहुत अच्छी भूमिका निभाता है अदना सा करी पत्ता।
8. करी पत्ता रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी के साइड इफ़ेक्टस को भी दूर करता है।
➡ क्यों होता है कैंसर ? कैंसर या ट्यूमर होने के कारण
9. प्रेगनेंसी के दौरान होने वाली मॉर्निंग सिकनेस से भी करी पत्ता निजात दिलाता है।
10. करी पत्ता बालों की जड़ों को मजबूत करने और डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में कारगर है। बालों को काला करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है यह। चाहे तो इसे अपने भोजन में शामिल करें, चाहे तो इसका रस बालों पर लगाएं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Beautiful ingormation
Beautiful information
Agar upyog Karne ki bidhi ki bhi baat kre to jyada achcha hota
जी हां बिलकुल सही कहा है आपने किन्तु जानकारी के अभाव मे इन सब अवयवो को जो आयुर्वेद की अनमोल औषधी है सेवन नही कर पाते है
हिंदुस्तान ही प्राकृतिक सम्पदा से भरपूर है जहाँ जीव मात्र के स्वास्थ का
अनमोल खजाना छुपा हुआ है
How can i use this?
हम जल्दी ही इस विषय पर एक और लेख प्रस्तुत करेंगे, जिसमें हम बताएँगे कि कैसे आप करी पत्तों का उपयोग कर इसके नाना फ़ायदों से स्वयं को लाभान्वित कर सकते हैं।
कृपया इसको प्रयोग करने का तरीका भी बताएं।
वज़न कम करने के लिए करी पत्ते को कैसे इस्तेमाल करें।
बताने की कृपा करें।
धन्यवाद
Very good knowledge
Very nice
करी पत्ता का ज्यूस बालों में लगाने का तरीका बताएं