गर्मी का मौसम आते ही तेज धूप और पसीने जैसी समस्याओं से हमारे बाल और हमारी त्वचा रूबरू होने लग जाती है। वहीं बारिश में भी चिपचिप की वजह से चेहरे की चमक फीकी पड़ने लगती है। ऐसे में आवश्यकता होती है चेहरे की अच्छे देखभाल की। जरूरत होती है अच्छे ट्रीटमेंट की।
खासकर जिनकी त्वचा तैलीय होती है, उनके लिए तो गर्मी और बारिश का मौसम और भी आफत बन जाता है। एक तो ऑयली होने की वजह से पहले से ही पिंपल्स इत्यादि परेशान करते हैं, ऊपर से धूल, मिट्टी, धूप और पसीना मिलकर इसे और ज्यादा बढ़ावा दे देते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए दही से बनने वाले फेस पैक के शानदार आइडिया लेकर आए हैं, जो गर्मी और बारिश के बेरहम मौसम में भी आपकी त्वचा को खिली-खिली रखेंगे।
1. दही और टमाटर को मिलाकर बनाए फेस पैक

दही के साथ टमाटर को मिलाकर अगर आप फेस पैक बनाती हैं और इस्तेमाल करती हैं, तो आपको काफी अच्छा रिजल्ट मिलेगा। इससे त्वचा की सारी गंदगी साफ हो जाती है, जिससे आपकी त्वचा निखर उठेगी। इस पैक को बनाने के लिए 3 चम्मच दही में इतना टमाटर का जूस मिलाएं कि आपका पैक ना तो ज्यादा गाढ़ा हो और ना ज्यादा पतला।
ताकि आप आसानी से पैक को चेहरे पर लगा सकें। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं और सूखने के लिए कम से कम 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर लें। दही त्वचा को कोमल तो बनाता ही है, साथ ही स्किन टाइटनिंग का भी काम करता है। तो वहीं टमाटर त्वचा को दमकदार बनाने का काम करेगा।
2. दही और खीरे का पैक भी होता है लाजवाब
दही और खीरा दोनों की ही तासीर ठंडी होती है। ऐसे में गर्मी के मौसम में इससे बना फेस पैक आपकी त्वचा के लिए बेहतर काम कर सकता है। इस पैक को बनाने के लिए 3 चम्मच दही में आवश्यकता अनुसार खीरे का जूस मिलाएं और अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगा लें। इस पैक को भी कम से कम 10-15 मिनट तक के लिए चेहरे पर लगा रहने दें और सूख जाने पर पानी से साफ कर लें।
ये त्वचा को ग्लोइंग तो बनाता ही है, साथ ही रंगत में निखार भी लाता है। इसलिए गर्मी के मौसम में त्वचा का ख्याल रखने के लिए कभी-कभी इस फेस पैक को जरूर लगाए।
3. दही के इस पैक को भी कर सकती हैं ट्राय
2 चम्मच दही में 1 चम्मच नींबू का रस, चुटकी भर हल्दी और 1 चम्मच शहद को अच्छे से मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं और कम से कम 15-20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से साफ कर लें। इस फेस पैक के इस्तेमाल से भी आपकी त्वचा में गजब का निखार आएगा।
त्वचा पर दही लगाने के फायदे

गर्मी और बारिश के मौसम में त्वचा से जुड़ी परेशानियां कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है, जैसे एक्ने, सनबर्न और इन्फेक्शन का खतरा इत्यादि। इन सारी परेशानियों से निजात पाने के लिए दही से बना फेस पैक काफी ज्यादा लाभदायक साबित हो सकता है। आइए जानते हैं फेस पैक के तौर पर दही से मिलने वाले फायदों के बारे में।
- दही त्वचा में मौजूद अतिरिक्त तेल को कंट्रोल करने में मददगार होता है।
- दही का फेस पैक लगाने से टैनिंग, एक्ने, सनबर्न और दाग-धब्बों से निजात मिलती है।
- दही के इस्तेमाल से बेवक्त आने वाली झुर्रियां भी कम होती है।
- सनबर्न की वजह से त्वचा का रंग अगर गहरा हो गया हो, तो दही लगाने से रंग साफ होता है।
- फेस पैक के तौर पर दही का इस्तेमाल करने से स्किन के डेड सेल्स खत्म होते हैं, जिससे त्वचा मुलायम और साफ होती है।
- विटामिन डी, कैल्शियम और प्रोटीन से भरपूर दही एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण से भी भरपूर होता है, जिससे मुंहासे को कम करने में मदद मिलती है।
- फेस पैक के तौर पर दही लगाने से त्वचा को प्राकृतिक निखार मिलता है।
प्रातिक्रिया दे