पतंजलि च्यवनप्राश के फ़ायदों पर यह लेख मूल रूप से हमने अगस्त 2016 में लिखवाया था। तब लेखिका गरिमा बैस ने अपने अनुभव के अनुसार इस लेख को लिखा। क्योंकि इस बात को चार वर्ष करीब होने को थे, इसलिए हमने दोबारा हमारी एक अन्य लेखिका जस्विन्दर कौर से भी उनकी टिप्पणियाँ जानने चाहिए। जस्विन्दर ने भी कुछ हफ्तों तक पतंजलि च्यवनप्राश का सेवन किया और फिर अपने अनुभव साझा किए। इस लेख में आपको गरिमा और जसविंदर, दोनों के अनुभव का सार पढ़ने को मिलेगा।
मैं हर रोज़ सुबह पतंजलि चवनप्राश का सेवन करती हूँ और आपको भी करना चाहिए।
चुस्त और तंदुरुस्त शरीर की कामना हर कोई करता है। मेरी भी बचपन से यही ख़्वाहिश थी कि मैं एक ऐसी शरीर की मालकिन बनूँ जो हर बीमारी से लड़ने की क्षमता रखता हों और हर शारीरिक मुसीबत का डटकर सामना कर सकें। लेकिन बड़े होते-होते यह चाहत एक ख्वाब बन कर रह गयी। क्योंकि आप कितनी भी कसरत कर लें या अपने खान पान का भरपूर ख्याल रखें, लेकिन नित्य के काम और बाकी जिम्मेदारियों के चलते शरीर को पूर्ण रूप से स्वस्थ रख पाना बहुत मुश्किल है।
फिर मेरी माता जी ने मुझे च्यवनप्राश खाने की सलाह दी। पहले तो मैंने इस बात पर यकीन नहीं किया क्योंकि मेरे लिए यह माना असंभव था कि यह अजीब सा दिखने वाला एक पदार्थ मेरी स्वास्थ्य संबन्धित समस्याओं का समाधान कैसे कर सकता है। मुझे यकीन था कि इस बार माँ गलत साबित होंगी लेकिन यह मेरी गलतफहमी थी।
जब मैंने च्यवनप्राश लेने के लिए बाजार में प्रवेश किया, तब वहाँ मौजूद विभिन्न उत्पादों को देखकर हैरान रह गई। इन सब उत्पादों में अलग-अलग पदार्थ मौजूद थे, जो मेरी दुविधा बढ़ा रहे थे। ऐसे में मेरी नजर पतंजलि च्यवनप्राश पर पड़ी। इसमें मौजूद प्राकृतिक पदार्थ को देखकर मेरी उत्सुकता बढ़ गयी। और मुझे यह खरीदना सबसे उत्तम लगा। और यकीन मानिए मेरा यह फैसला सही भी था। अब मेरी कहानी पढ़ने के बाद आपकी भी पतंजलि च्यवनप्राश के बारे में जानने की उत्सुकता हो रही होगी। तो सबसे पहले में आपको इसमें मौजूद तत्वों के बारे में बताती हूँ।
ये सभी घटक प्राकृतिक हैं ये सोच मैंने इस उत्पाद को खरीद सुबह सुबह इसका सेवन शुरू कर दिया। एक महीने में ही मुझे अपने शरीर में काफी महत्वपूर्ण बदलाव नज़र आने लगे। अब मैं पहले की तरह ज़रा सा काम करने से थकती नहीं थी और न ही बार बार बीमार पड़ती थी। आगे बता रही हूँ की और किस तरीके से पतंजलि चवनप्राश ने मेरे जीवन को बदला।
आप देख सकते हैं कि पतंजलि च्यवनप्राश में अनगिनत फायदे मौजूद हैं। अन्य च्यवनप्राश के मुक़ाबले इसमें प्राकृतिक उत्पादों का ज्यादा इस्तेमाल किया गया है। जिससे इस च्यवनप्राश की गुणवत्ता और अधिक बढ़ गयी है। इसका नित्य सेवन करने से आपके स्वास्थ्य को इसका अवश्य ही लाभ होगा।
नोट:
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
AAP NE chywanpras Ka UPYOG KA BARE ME NHI BTAYA ESKA DOSE KETNA HONA CAHYE CHILD,MEN,OLD MEN KE LEYE DOSE BTAYE ?????
Khali pet khana hoga
Body
Sant prakash Shukla
Abhi maine patnjali chawanprash khana suru kiya hu
कितना चम्मच खाना है एक दिन में और कब खाना है ,, कृप्या बताऐ ।
dose k bare me btaye or morning me khali pet khana h ya kb
mera sharir bahut patla hai kya ye dava lenese mere sharir me badlav aayega
Sir watar ke sath Lena hai y a milk ke sath
शुक्लाजी, बहुत ही अच्छा प्रश्न पूछा है आपने. वैसे तो आप च्यवनप्राश कैसे भी लें यह फायदेमंद ही होगा, फिर भी हलके गर्म दूध के साथ पीना बेहतर है. आप इस लिंक तो भी चेक कर लीजिये - इसमें हमने 'च्यवनप्राश सेवन की विधि' पर जानकारी दी है.
सर मे श्वप्नदोस की समस्या से पिडीत हूं इसके खाने से फायदा होगा। सर बताए
सर मे श्वप्नदोस से पिडीत हूं सर बताए
पतजंलि भी उपयोग करूंगा