स्वास्थ्य

पतंजलि च्यवनप्राश के फायदे | Benefits of Patanjali Chyawanprash

पतंजलि च्यवनप्राश के फ़ायदों पर यह लेख मूल रूप से हमने अगस्त 2016 में लिखवाया था। तब लेखिका गरिमा बैस ने अपने अनुभव के अनुसार इस लेख को लिखा। क्योंकि इस बात को चार वर्ष करीब होने को थे, इसलिए हमने दोबारा हमारी एक अन्य लेखिका जस्विन्दर कौर से भी उनकी टिप्पणियाँ जानने चाहिए। जस्विन्दर ने भी कुछ हफ्तों तक पतंजलि च्यवनप्राश का सेवन किया और फिर अपने अनुभव साझा किए। इस लेख में आपको गरिमा और जसविंदर, दोनों के अनुभव का सार पढ़ने को मिलेगा।

मैं हर रोज़ सुबह पतंजलि चवनप्राश का सेवन करती हूँ और आपको भी करना चाहिए।

चुस्त और तंदुरुस्त शरीर की कामना हर कोई करता है। मेरी भी बचपन से यही ख़्वाहिश थी कि मैं एक ऐसी शरीर की मालकिन बनूँ जो हर बीमारी से लड़ने की क्षमता रखता हों और हर शारीरिक मुसीबत का डटकर सामना कर सकें। लेकिन बड़े होते-होते यह चाहत एक ख्वाब बन कर रह गयी। क्योंकि आप कितनी भी कसरत कर लें या अपने खान पान का भरपूर ख्याल रखें, लेकिन नित्य के काम और बाकी जिम्मेदारियों के चलते शरीर को पूर्ण रूप से स्वस्थ रख पाना बहुत मुश्किल है।

फिर मेरी माता जी ने मुझे च्यवनप्राश खाने की सलाह दी। पहले तो मैंने इस बात पर यकीन नहीं किया क्योंकि मेरे लिए यह माना असंभव था कि यह अजीब सा दिखने वाला एक पदार्थ मेरी स्वास्थ्य संबन्धित समस्याओं का समाधान कैसे कर सकता है। मुझे यकीन था कि इस बार माँ गलत साबित होंगी लेकिन यह मेरी गलतफहमी थी।

जब मैंने च्यवनप्राश लेने के लिए बाजार में प्रवेश किया, तब वहाँ मौजूद विभिन्न उत्पादों को देखकर हैरान रह गई। इन सब उत्पादों में अलग-अलग पदार्थ मौजूद थे, जो मेरी दुविधा बढ़ा रहे थे। ऐसे में मेरी नजर पतंजलि च्यवनप्राश पर पड़ी। इसमें मौजूद प्राकृतिक पदार्थ को देखकर मेरी उत्सुकता बढ़ गयी। और मुझे यह खरीदना सबसे उत्तम लगा। और यकीन मानिए मेरा यह फैसला सही भी था। अब मेरी कहानी पढ़ने के बाद आपकी भी पतंजलि च्यवनप्राश के बारे में जानने की उत्सुकता हो रही होगी। तो सबसे पहले में आपको इसमें मौजूद तत्वों के बारे में बताती हूँ।

पतंजलि चवनप्राश में मौजूद घटक पदार्थ

  • अमला
  • दशमूल
  • वृद्धि
  • मोठा
  • मेदा,
  • खरेदी
  • द्राक्षा
  • हरद
  • जीवन्ति
  • इलायची
  • काकोली
  • विदारीकन्द
  • अडूसा
  • काकनासा
  • तिल का तेल,
  • घी या मक्खन
  • नीलोत्पल
  • दालचीनी
  • लंबी काली मिर्च
  • मश्परनी
  • जीवक
  • कचूर
  • रिश्बक
  • पूर्णव
  • शुद्ध शहद
  • इलायची
  • करकटश्रीन्ग्जी

ये सभी घटक प्राकृतिक हैं ये सोच मैंने इस उत्पाद को खरीद सुबह सुबह इसका सेवन शुरू कर दिया। एक महीने में ही मुझे अपने शरीर में काफी महत्वपूर्ण बदलाव नज़र आने लगे। अब मैं पहले की तरह ज़रा सा काम करने से थकती नहीं थी और न ही बार बार बीमार पड़ती थी। आगे बता रही हूँ की और किस तरीके से पतंजलि चवनप्राश ने मेरे जीवन को बदला।

पतंजलि च्यवनप्राश के फायदे

  • शरीर को स्वस्थ बनाता है।
  • शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में सुधार आता है।
  • शरीर की ताकत को बढ़ता है।
  • बुद्धि को बढ़ाने में सहायक है।
  • रक्त में मौजूद अशुद्धियों को दूर करता है।
  • चेहरे की दमक को बरकरार रखता है।
  • बालों को पोषण देता है।
  • शारीरिक थकान को कम करने में मदद करता है।

आप देख सकते हैं कि पतंजलि च्यवनप्राश में अनगिनत फायदे मौजूद हैं। अन्य च्यवनप्राश के मुक़ाबले इसमें प्राकृतिक उत्पादों का ज्यादा इस्तेमाल किया गया है। जिससे इस च्यवनप्राश की  गुणवत्ता और अधिक बढ़ गयी है। इसका नित्य सेवन करने से आपके स्वास्थ्य को इसका अवश्य ही लाभ होगा।

नोट:

  1. मधुमेह के रोगियों को इसका सेवन अपने चिकित्सक के परामर्श के अनुसार ही करना चाहिए।
  2. यह लेख पतंजलि आयुर्वेद द्वारा प्रायोजित नहीं है। हमारे अनुसार आप पतंजलि च्यवनप्राश के बजाय किसी और अच्छे ब्रांड का च्यवनप्राश सेवन कर भी च्यवनप्राश के फायदे उठा सकते हैं।
  3. यह भी जरूरी है कि आप च्यवनप्राश सेवन करने की सही विधि जान लें।
Garima Bais

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago