आज के इस भाग-दौड़ भरे परिवेश में प्रत्येक व्यक्ति अपने काम में व्यस्त रहता है। ऐसे में वह अपने स्वास्थ्य एवं खान-पान के तौर तरीकों पर ध्यान नहीं दे पाता।
मनुष्य के दैनिक जीवन की इस भाग-दौड़ में भी उसे स्वस्थ एवं फिट बनाए रखने के लिए हम इस आर्टिकल में आपके लिए लाए है, बाबा रामदेव के दिए हुए अत्यंत असरकारक स्वास्थ्य टिप्स।
एक अच्छे स्वास्थ्य के लिए दिनभर में लगभग 8 से 10 ग्लास पानी अवश्य पिएँ। पानी कैलोरीमुक्त होता है। यह शरीर में तरलता की मात्रा बनाए रखता है। इसके साथ ही तरल पदार्थों का सेवन भी स्वास्थ्य के लिए अत्यंत फायदेमंद सिद्ध होता है।
वसा युक्त पदार्थ जैसे- घी, मक्खन, तेल आदि का प्रयोग कम मात्रा में करें। दिनभर में दो बड़े चम्मच से ज्यादा इनका सेवन हानिकारक है। इसके अतिरिक्त किसी भी पदार्थ में शक़्कर की कम से कम या पर्याप्त मात्रा का ही प्रयोग करें। शक्कर के अधिक सेवन से मधुमेह रोग का खतरा बना रहता है।
नित्य प्रतिदिन सलाद के रूप में खीरा, पत्ता गोभी, टमाटर, प्याज, चुकन्दर, शलगम एवं गाजर आदि का प्रयोग आपको स्वस्थ बनाए रखेगा। इनके सेवन से हमारे शरीर में आवश्यक विटामिन्स एवं खनिज की मात्रा बनी रहेगी।
सिगरेट, तम्बाकू एवं शराब जैसे मादक पदार्थों के सेवन से हमारा शरीर रोगग्रस्त बना रहता है। इनकी लत हमारे स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है। अतः स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक है कि इनके सेवन से बचें रहें।
चाय एवं कॉफी को भी यदि अधिक मात्रा में प्रयोग किया जाए तो किसी मादक पदार्थ से कम नहीं माना गया। इनका सेवन शरीर को इनके आदि बना देता है जो कि स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है।
खाने में अधिक नमक के सेवन से शरीर में रक्तचाप बढ़ जाता है। अत्यधिक नमक, पानी का अधिक शोषण करता है। इससे शरीर भरी एवं मोटा हो जाता है।
नियमित रूप से जॉगिंग, तैराकी एवं योग करने से शरीर में रक्त का प्रवाह बना रहता है। इसके अलावा नियमित खेल खेलने से भी शरीर से पसीने के रूप में गन्दगी बाहर निकल जाती है जिससे शरीर स्वस्थ बना रहता है।
नित्य प्रतिदिन राइडिंग या साइकिलिंग करने से हाथ-पैरों में फुर्ती बनी रहती है। इससे शरीर की मांशपेशियाँ एवं हड्डियाँ मजबूत बनती है। इससे जोड़ो के दर्द की समस्या का निदान होता है। बाबा रामदेव ने खुद हरिद्वार की सड़कों और गलियों में खूब साइकिल चलायी है, और सभी को सलाह देते हैं की गाड़ी या स्कूटर की बजाय साईकिल का जहां तक हो सके प्रयोग करें।
दूध से बने पदार्थ जैसे दही, पनीर, खीर आदि का सेवन करने से शरीर में विटामिन्स की मात्रा भरपूर रूप से बनी रहती है। दूध में उपस्थित कैल्शियम हड्डियों एवं दिमाग को मजबूत बनाता है।
बाबा रामदेव दूध से बने पदार्थों के हमेशा से बहुत बड़े समर्थक रहे हैं। इसलिए कोई आश्चर्य नहीं कि पतंजलि के दूध के उत्पाद जैसे की गाय के घी को उपभोक्ताओं से काफी प्रेम मिला है।
सब्जियां जैसे- मैथी, पालक, ककड़ी आदि में उपस्थित विटामिन शरीर के रक्तप्रवाह को नियंत्रित रखता है। इसके अतिरिक्त हरी सब्जियाँ शरीर को रोगमुक्त एवं स्फूर्तिदायक बनाए रखने में सहायक होती है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
mujhe har 2 to 3 month me ek baar Bukhar hota hai kya karu