Most-Popular

हींग के फायदे: हींग को प्रयोग करने के तरीके भी जानिए ताकि आप फायदे उठा पाएँ।

पीला तथा मटमैला हिंग एक पेड़ का रालदार गोंध होता है। हींग एक आयुर्वेदिक औषधि है और  कई तरह के रोगों में  रामबाण इलाज का काम करती  है।आइए जानें इस औषधीय खाद्य में कौन-कौन से चमत्कारी गुण विद्यमान हैं।

हींग के फायदे और उपयोग 

1. उल्टी होने या जी मिचलाने पर

घी में भुनी हुई हींग में अजवाइन, काला नमक एवं काली मिर्च मिलाकर बारीक़ चूर्ण बना लें। उल्टी होने या जी मिचलाने पर इस चूर्ण को पानी के साथ लेने से  राहत मिलती है।

➡ बस, ट्रैन या प्लेन के सफर में उल्टी आ जाती है? इन तरीकों का सहारा लीजिये 

2. कमर दर्द

3 ग्राम हिंग, 10 ग्राम काली मिर्च, 10 ग्राम सोंठ, भुने हुए काले तिल एवं 10 ग्राम ब्राह्मी बूटी को मिलाकर काढ़ा बना लें। प्रतिदिन इस काढ़े का सेवन करने से कमर दर्द में लाभ मिलता है।

3. नेत्र रोग

एक बर्तन में गाय का घी, ताजा गौमूत्र, हींग, हल्दी, सहजन के बीज, गंधक और काली मिर्च डालकर अच्छे से मिला लें। अब इस मिश्रण को 1 सप्ताह तक रोजाना नाक के नथुनों में डालें और कनपटी पर मलें। ऐसा करने से 1 सप्ताह में नेत्रों की गर्मी, खुश्की, थकान एवं सभी प्रकार के नेत्र रोग दूर होते हैं।

4. हिचकी

यदि हिचकियाँ आ रही हो तो थोड़ी सी हींग पानी में घोलकर पी लें। आराम मिलेगा। चाहे तो आप हिंग को थोड़े से गुड़ के साथ भी ले सकती हैं। इससे भी आपको हिचकियों से राहत मिलेगी।

5. सीने का दर्द

यदि किसी व्यक्ति के सीने में अचानक से दर्द होने लगे तो एक मुनक्के के बीज में हींग रखकर खिलाने से सीने का दर्द तुरंत प्रभाव से दूर हो जाएगा।

6. काली खांसी

5 ग्राम हिंग व 5 ग्राम कपूर को अच्छे से पीस कर मिला लें और छोटी गोलियां बना लें। एक गोली-सुबह शाम पानी के साथ लेने से काली खांसी की समस्या दूर हो जाती है।

7. पेट दर्द

एक गिलास पानी में एक चुटकी हिंग मिलाकर इसे इतना उबालें कि मात्र दसवां भाग शेष रहे। अब इस पानी को पिएँ। इससे आपका पेट दर्द शीघ्र दूर हो जाएगा।

➡ चेहरे की देखभाल: दादी माँ के नुस्खे अपनाइये

8. पसली का दर्द

अंडे की जर्दी  में एक चुटकी हींग मिलाकर इसका पसलियों पर रोजाना लेप करने से पसली का दर्द दूर हो जाता है।

9. आवाज बैठना

आधा ग्राम हींग को 250 मिलीग्राम पानी में घोलकर गुनगुना होने तक गर्म करें। इस पानी से गरारे करने से आवाज खुल जाती है।

10. दांत का दर्द

दांत में कीड़ा लग जाने, दर्द होने या दांत से संबंधित अन्य समस्या होने पर दांतों में हींग लगाने से यह समस्या दूर हो जाती है।

11. कीड़े का जहर

कई बार जहरीले कीड़े जैसे- बिच्छू या मधुमक्खी या साँप आदि के काट लेने से हमारे शरीर में जहर फ़ैल जाता है। ऐसे में तुरंत हींग को स्प्रिट में मिलाकर उस स्थान पर लगा देने से विष नहीं फैल पाता और दर्द दूर हो जाता है। हिंग को नारियल के दूध में डुबोकर कटे हुए अंग पर लगाने से सांप के जहर का प्रभाव समाप्त हो जाता है।

12. निमोनिया

पानी में हिंग घोलकर देने से कब्ज पतला होकर हमारे शरीर के बाहर निकल जाता है। इससे निमोनिया के इलाज में  सहायता मिलती है।

➡ शतावरी चूर्ण के लाभ

 छोटी हरड़ के १० बड़े फायदे

Shalu Mittal

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago