ऑयली स्किन के लिए फेस पैक
हर इंसान की स्किन अलग होती है और उनकी समस्यांए भी। कुछ लोगो की स्किन ड्राई होती है, तो कुछ लोगो की ऑयली। परेशानियों का सामना तो हर किसी को करना पड़ता है। लेकिन ऑयली स्किन वाले लोगो की परेशानिया एक लेवल ज़्यादा ही होती है।
इन परेशानियों से निजात पाने के लिए ज़रूरी है के हम स्किन को अच्छे से समझे। हमारी स्किन नेचुरल आयल बनती है जिससे हमारी स्किन को नरमी मिलती है। कुछ लोगो की स्किन में ये आयल काम बनता है तो कुछ लोगो को स्किन में ज़्यादा। पहले टाइप के लोगो की स्किन ड्राई होती है और दूसरी टाइप के लोगो की स्किन ऑयली होती है।
ऑयली स्किन वाले लोगो की परेशानिया एक लेवल ज़्यादा होने का कारन ये ही है – नेचुरल आयल का ज़्यादा बनना। इसके कारन ऐसे लोगो का चेहरा डल और काला नज़र आता है। ऑयली स्किन पर धूल और मिटटी भी आसानी से चिपक जाती है, जिसकी वजह से ऐसी स्किन वाले लोगो को स्किन प्रोब्लेम्स हो जाती है। इससे निजात पाने के लिए बाजार में कई तरह से प्रोडक्ट्स मौजूद है, पर मेहेंगे होने के साथ साथ ये हर किसी को सूट नहीं करते और इनके साइड इफेक्ट्स भी हो सकते है। इसलिए बेहतर ये ही होगा के घरेलु नुस्खों का इस्तेमाल किया जाये। इसमें इस्तेमाल होने वाले सारी चीज़ें आसानी से हर किसी के घर में मिल जाती है, और इनके साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते।
बनाना फेस पैक
१ बनाना को अच्छे से मैश कर ले. उसमे १ टेबलस्पून शहद और नीम्बू के रस की कुछ बूंदे मिलाये। इसे अच्छे से मिला ले। अब इस पेस्ट को अपने चहरे पर लगाए और करीब १५ मिनट तक लगे रहने दे. १५ मिनट बाद ठन्डे पानी से चहरे को धो ले। चेहरा सूखने के बाद अगर ज़रूरत महसूस हो तो मॉइस्चराइजर लगाए। इस फेस पैक को करीब एक हफ्ते तक फ्रिज में रख सकते है।
मुल्तानी मिटटी फेस पैक
मुल्तानी मिटटी चहरे के आयल और गंदगी को हटाने का काम करती है। इसका फेस मास्क बड़ी आसानी से बनाया जा सकता है।
२ तबलेसपूण को पानी में भिगो ले। इसमें १ टेबलस्पून गुलाब जल और नीम्बू के रस की कुछ बूँदें मिलाये और अच्छे से मिक्स कर ले। इस पेस्ट में ग्लिसरीन भी मिला सकते है। इस पेस्ट को चहरे पर लगाए और १५ मं बाद या पैक सूखने के बाद इसे धो ले। इसे हफ्ते में २ से ३ बार इस्तेमाल कर सकते है।
बेसन फेस पैक
२ टेबलस्पून बेसन ले, इसमें थोड़ी से हल्दी, और लेमन जूस मिलाये। अब इसमें २ से ३ टेबलस्पून मिल्क दाल कर इसका पेस्ट बना ले। इस पेस्ट को चेहरे पर लगा कर करीब २0 मिनट तक रखे। २0 मिनट होने के बाद चहरे को अच्छे से धो कर साफ़ कर ले।
ऑरेंज फेस पैक
संतरे के छिलको को सूखा कर उसका पाउडर बना ले। इस पाउडर में हल्दी और दूध मिला कर इसका पेस्ट बना ले। इस फेस पैक को १५-२0 मिनट तक चहरे पर रखे और घिस कर धो लें।
कुकुम्बर फेस पैक
एक छोटे साइज के खीरे को ले कर उसका पेस्ट बना ले। इसमें नीम्बू का रस और गुलाब जल मिलाये। इस फेस पैक को करीब २0 मिनट के लिए चहरे पर लगाए और धो ले। इसे रोज़ भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
नीम्बू और शहद फेस पैक
इस फेस पैक को बनाना के लिए १ टेबलस्पून शहद में आधे नीबू का रस मिलाये। इस मिश्रण को चहरे पर लगाए और कुछ देर बाद धो ले। कुछ ही दिनों में इसका असर दिखने लगता है।
प्रातिक्रिया दे