क्या आपको याद है कि बचपन में बदन में दर्द हो जाने पर दादी किस तरह रात को हल्दी का दूध पिलाती थी? या फिर किस प्रकार दादी या नानीमाँ घाव को ज़ल्दी ठीक करने के लिए उस पर हल्दी का लेप लगाती थी? जी हाँ, हमारे पूर्वजों को हल्दी के असंख्य गुणों का खूब अच्छी तरह भान था।
आज इस आधुनिक युग में हम कहीं न कहीं अपने पूर्वजों के इस ज्ञान रुपी धरोहर से दूर होते जा रहे हैं। तो चलिए, आज हल्दी से सम्बन्धित अपने ज्ञान को बढ़ाते हैं और जानते हैं हल्दी के फायदे, वो भी एक दो नहीं, बल्कि पूरे पच्चीस फायदे।
हल्दी में किटानुनाशक, सूजन नाशक एवं दर्द नाशक गुण पाये जाने के कारण आयुर्वेद में इस जड़ीबूटी का प्रयोग औषधि के रूप में किया जाता रहा है। हल्दी में प्रोटीन, विटामिन ए, कार्बोहाईड्रेट एवं मिनरल की मात्रा पायी जाती है। इतना ही नहीं, हल्दी त्वचा के रंग निखारने में प्राचीन काल से प्रयोग में लायी जाती है।
हल्दी के सौन्दर्यवर्धक एवं स्वास्थयवर्धक गुण:
1. बालों के झड़ने की समस्या को दूर करने के लिए कच्ची हल्दी के रस में चुकंदर की पत्तियों का रस मिलाकर बालों में लगाने से बालों का झड़ना बंद हो जाता है।
2. दमकती, बेदाग़ त्वचा के लिए – 1/2 कटोरी बेसन, 4 चम्मच शुद्ध हल्दी पाउडर, आधे नींबू का रस एवं 2 चम्मच कच्चे दूध को मिलाकर उबटन लगाने से त्वचा चमकदार एवं बेदाग़ हो जाती है।
3. चेहरे की झाइयों को दूर करने के लिए काले तिल के पाउडर एवं हल्दी पाउडर की बराबर मात्रा को कच्चे दूध में मिलाकर नियमित रूप से चेहरे पर लगाएं।
4. मुहांसे – मुंहासों पर हल्दी के पाउडर को गुलाब जल में मिलाकर लगाने से मुहांसे जल्दी ठीक हो जाते हैं।
5. घावों को ठीक करे – घाव से या कट जाने पर खून बह रहा हो तो हल्दी पाउडर को प्रभावित स्थान पर भर देने से खून बहना बंद हो जाता है।
6. मुँह में छाले – होने पर एक गिलास पानी में 1/4 चम्मच हल्दी डालकर दिन में 3 बार कुल्ले करने से छाले जल्दी ठीक हो जाते हैं।
7. पायरिया – दांतों में पायरिया की शिकायत होने पर हल्दी पाउडर, नमक और सरसों के तेल को मिलाकर मंजन (दांतों की सफाई) करने से पायरिया रोग ठीक हो जाता है।
8. मसूड़ों में सूजन एवं पस – की शिकायत होने पर कच्ची हल्दी के रस से मसूड़ों की मालिश करने से आराम मिलता है।
9. सुखी खांसी – होने पर दिन में दो बार 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर में 1/2 चम्मच शहद मिलाकर लेने से खांसी जल्दी ठीक हो जाती है।
10. सर्दी जुखाम एवं खांसी – एक गिलास दूध में 1/2 चम्मच सुखी हल्दी के पाउडर को मिलाकर पीने से सर्दी जुखाम एवं खांसी ठीक हो जाती है।
11. जोड़ों का दर्द – कच्ची हल्दी के1 इंच टुकड़े को एक गिलास दूध में उबाल कर रात को सोने से पहले नियमित रूप से पीने से जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है।
➡ जोड़ों के दर्द से राहत दिलाते हैं यह तेल
12. मधुमेह के रोगियों को दे अत्यधिक पेशाब की समस्या से मुक्ति – एक चम्मच हल्दी के पाउडर को एक गिलास पानी के साथ दिन में दो बार पीने से डायबिटीज रोग में बार -बार पेशाब की समस्या से छुटकारा मिलता है।
13. पेट में कीड़े – होने पर 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर को भुन कर पानी के साथ रात को सोने पहले लेने पर कीड़े मर जाते हैं।
14. पेट में गैस – की वजह से दर्द होने पर हल्दी और सेंधा नमक को साथ लेने से आराम मिलता है।
➡ हल्दी के पत्ते के उपयोग और फायदे
15. एड़ी में बिवाई – होने पर हल्दी पाउडर को सरसों के तेल में मिलाकर लगाने से आराम मिलता है।
16. हिस्टीरिया का दौरा – पड़ने पर रोगी को हल्दी के धुएं को सुंघाने से आराम मिलता है।
17. पाइल्स – एलोवेरा जेल में हल्दी के पाउडर को मिलाकर पाइल्स के मस्से पर लगाने से मस्सा सूख जाता है।
18. स्तनों में सूजन – होने पर एलोवेरा जेल में हल्दी पाउडर मिलाकर लगाने से आराम मिलता है।
➡ एलोवेरा और हल्दी के मिश्रण के उपयोग और फायदे कई हैं।
19. खून की कमी – होने पर 2 चम्मच हल्दी पाउडर और 2 चम्मच शहद को 1/2 गिलास पानी में मिलाकर दिन में दो बार नियमित रूप से पीने से खून बढ़ता है।
20. त्वचा के जल जाने पर – हल्दी पाउडर को पानी में मिलाकर लगाने से फफोले नहीं पड़ते हैं।
21. पेट का अल्सर – हल्दी में कुरकमिन नामक तत्व पाए जाते हैं जो पेट के अल्सर और जलन को दूर करने में सहायक होते हैं।
22. कैंसर – रोज़ नियमित रूप से नीम और हल्दी से बनी गोली खाने से खून की शुद्धि होती है जिससे शरीर में कैंसर रोग की कोशिकाएं नष्ट हो जाती हैं।
23. पाचन तंत्र को करे मजबूत – हल्दी को दूध में मिलाकर पीने से लीवर ठीक तरह से काम करता है तथा पाचन तंत्र मजबूत होता है।
24. रक्त की अशुद्धियाँ – एक चम्मच आंवला पाउडर और 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर को एक कप पानी के साथ पीने से रक्त की अशुद्धियाँ दूर हो जाती हैं।
25. खून में चीनी की मात्रा करे कम – हल्दी पाउडर एवं मेथी के बीज के पाउडर को साथ मिलाकर रोज़ खाने से खून में शुगर की मात्रा नियंत्रित रहती है।
प्रातिक्रिया दे