बबूल के फायदे जानने के पहले चलिये पहले कबीर का एक दोहा सुनते हैं:
करता रहा सो क्यों रहा, अब करी क्यों पछताए ।
बोये पेड़ बबूल का, अमुआ कहा से पाए ॥
वैसे तो मैं कबीरदासजी का बड़ा प्रशंशक हूँ, पर यह कहना गलत नहीं होगा कि आम के दीवाने कबीर शायद बबूल के अनगिनत फ़ायदों से अंजान थे!
बबूल की छाल दांतो के लिए बहुत ही लाभकारी होती है; यह दांतो को मजबूत बनाती है और साथ ही मसूड़ों की समस्या को भी खत्म करती है। बबूल का मुख्य रूप से प्रयोग दांतो को मजबूत बनाने के लिए ही किया जाता है। यह मसूड़ों से खून आने की समस्या को जड़ से खत्म करने का काम करता है और दांतों को चमक प्रदान करता है।
टिप: अगर दाँत ढ़ीले हैं, तो बबूल के पेड़ की एक ताजा छाल का टुकड़ा लीजिये और उसे चबाइए। ढ़ीले दांतों को इससे मजबूती मिलेगी।
करीब 25 ग्राम बबूल की छाल और आम के पेड़ की छाल को पानी में उबालिए। शरीर के प्रभावित हिस्से को इस पानी का भाप दीजिये। इसके बाद उस हिस्से पर थोड़ा सा देसी घी लगाकर छोड़ दीजिये।
बबूल की कुछ पत्तियाँ लीजिये और उसका पेस्ट बना लीजिये। बेंडेज के सहारे इस पेस्ट को आँखों पर लगाकर रात को छोड़ दीजिये, और सुबह-सवेरे हटा दीजिये। लाल हुई आँखों या आँखों के दर्द में आपको इससे काफी राहत मिलेगी।
अस्वीकरण: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है। यहाँ दिये समाधान या सुझाव किसी डॉक्टर का प्रतिस्थापन नहीं है। हमारी सलाह तो हमेशा यही रहती हा कि डॉक्टर से हमेशा सलाह करें। दिये गए सुझावों के परिणामों के लिए हम किसी भी तरह से ज़िम्मेवार नहीं होंगे।
बबूल की पत्तियों का प्रयोग दस्त में लाभकारी होता है। पत्तियों को काले और सफेद जीरे के साथ मिलाकर पीने से या इसके चूर्ण को खाने से दस्त में लाभ होता है।
बबूल के पत्तों को पीसकर घाव पर लगाने से घाव को शीघ्रता से भरने में सहायता मिलती है। इसमें ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो संक्रमण और बीमारियों को रोकने का कार्य करते हैं।
बबूल के पत्तों के पेस्ट को बालों की जड़ों में लगाने से बालों को बढ़ने में मदद मिलती है और साथ ही बाल मजबूत भी होते हैं।
➡ नीम के फायदे: दसबस विडियो प्रस्तुति
बबूल के पत्तों से बने हुए काढ़े को पीने से पाचन क्रिया में लाभ होता है और साथ ही यह शरीर को मजबूत भी बनाता है।
अगर आप कभी भी टोनसिल्स की समस्या से परेशान हो तो बबूल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए आपको बस इसकी पत्तियों का काढ़ा बना कर, उसमे सेंधा नमक मिलाकर उसका सेवन करना होगा। यह आपको बहुत ही जल्द आराम देगा।
बबूल के फलों का सेवन अगर सुबह खाली पेट किया जाए तो यह शुक्राणुओं को बढ़ने में सहायता करता है और इसका सेवन व्यक्ति को बलवान बनाता है। नपुंसकता को दूर करने में भी यह बहुत सहायक है।
आप इसकी फलियों को सुखाकर, इसका चूर्ण बनाकर इसका प्रयोग कर सकते हैं। आप इसकी छाल से निकलने वाली गोंद का प्रयोग भी कर सकते हैं। वह भी व्यक्ति के लिए बेहद फायदेमंद है।
अंत में इतना ही कहूँगा: “आम के आम, गुठलियों के दाम” – यह मुहावरा शायद आम की बजाय बबूल पर ज्यादा शोभा देता!
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…