बबूल के फायदे जानने के पहले चलिये पहले कबीर का एक दोहा सुनते हैं:
करता रहा सो क्यों रहा, अब करी क्यों पछताए ।
बोये पेड़ बबूल का, अमुआ कहा से पाए ॥
वैसे तो मैं कबीरदासजी का बड़ा प्रशंशक हूँ, पर यह कहना गलत नहीं होगा कि आम के दीवाने कबीर शायद बबूल के अनगिनत फ़ायदों से अंजान थे!
बबूल (या कीकड़) के पेड़ में भले ही कांटे अत्यधिक होते हों, लेकिन इस पेड़ के फायदे इन कांटो के नुक्सान को भी छिपा देते हैं। आइये जानते हैं बबूल के फायदे और कैसे इसका प्रयोग कर हम लाभ उठा सकते हैं।
1) दांतों के लिए रामबाण औषधि
बबूल की छाल दांतो के लिए बहुत ही लाभकारी होती है; यह दांतो को मजबूत बनाती है और साथ ही मसूड़ों की समस्या को भी खत्म करती है। बबूल का मुख्य रूप से प्रयोग दांतो को मजबूत बनाने के लिए ही किया जाता है। यह मसूड़ों से खून आने की समस्या को जड़ से खत्म करने का काम करता है और दांतों को चमक प्रदान करता है।
टिप: अगर दाँत ढ़ीले हैं, तो बबूल के पेड़ की एक ताजा छाल का टुकड़ा लीजिये और उसे चबाइए। ढ़ीले दांतों को इससे मजबूती मिलेगी।
2) खाज-खुजली (एक्ज़ेमा) के लिए बबूल के फायदे
करीब 25 ग्राम बबूल की छाल और आम के पेड़ की छाल को पानी में उबालिए। शरीर के प्रभावित हिस्से को इस पानी का भाप दीजिये। इसके बाद उस हिस्से पर थोड़ा सा देसी घी लगाकर छोड़ दीजिये।
3) आँख आना (conjunctivitis)
बबूल की कुछ पत्तियाँ लीजिये और उसका पेस्ट बना लीजिये। बेंडेज के सहारे इस पेस्ट को आँखों पर लगाकर रात को छोड़ दीजिये, और सुबह-सवेरे हटा दीजिये। लाल हुई आँखों या आँखों के दर्द में आपको इससे काफी राहत मिलेगी।
अस्वीकरण: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है। यहाँ दिये समाधान या सुझाव किसी डॉक्टर का प्रतिस्थापन नहीं है। हमारी सलाह तो हमेशा यही रहती हा कि डॉक्टर से हमेशा सलाह करें। दिये गए सुझावों के परिणामों के लिए हम किसी भी तरह से ज़िम्मेवार नहीं होंगे।
4) दस्त में उपयोगी
बबूल की पत्तियों का प्रयोग दस्त में लाभकारी होता है। पत्तियों को काले और सफेद जीरे के साथ मिलाकर पीने से या इसके चूर्ण को खाने से दस्त में लाभ होता है।
पतंजलि से जुड़े आचार्य बालकृष्ण का नाम तो आपने सुना ही होगा। इस विडियो में देखिये बालकृष्णजी को बबूल के गुणों का बखान करते हुए:
5) चोट में लाभदायक
बबूल के पत्तों को पीसकर घाव पर लगाने से घाव को शीघ्रता से भरने में सहायता मिलती है। इसमें ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो संक्रमण और बीमारियों को रोकने का कार्य करते हैं।
6) बबूल बालों के लिए भी है फायदेमंद
बबूल के पत्तों के पेस्ट को बालों की जड़ों में लगाने से बालों को बढ़ने में मदद मिलती है और साथ ही बाल मजबूत भी होते हैं।
➡ नीम के फायदे: दसबस विडियो प्रस्तुति
7) पाचन क्रिया को ठीक करने में सहायक
बबूल के पत्तों से बने हुए काढ़े को पीने से पाचन क्रिया में लाभ होता है और साथ ही यह शरीर को मजबूत भी बनाता है।
8) टोनसिल्स में भी फायदेमंद
अगर आप कभी भी टोनसिल्स की समस्या से परेशान हो तो बबूल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए आपको बस इसकी पत्तियों का काढ़ा बना कर, उसमे सेंधा नमक मिलाकर उसका सेवन करना होगा। यह आपको बहुत ही जल्द आराम देगा।
9) शुक्राणुओं की वृद्धि में सहायक
बबूल के फलों का सेवन अगर सुबह खाली पेट किया जाए तो यह शुक्राणुओं को बढ़ने में सहायता करता है और इसका सेवन व्यक्ति को बलवान बनाता है। नपुंसकता को दूर करने में भी यह बहुत सहायक है।
आप इसकी फलियों को सुखाकर, इसका चूर्ण बनाकर इसका प्रयोग कर सकते हैं। आप इसकी छाल से निकलने वाली गोंद का प्रयोग भी कर सकते हैं। वह भी व्यक्ति के लिए बेहद फायदेमंद है।
अंत में इतना ही कहूँगा: “आम के आम, गुठलियों के दाम” – यह मुहावरा शायद आम की बजाय बबूल पर ज्यादा शोभा देता!
प्रातिक्रिया दे