Most-Popular

चेहरे से झाई हटाने के लिए ट्राई करें यह घरेलु नुस्खे

चेहरे पर झाइयों से परेशान? चिंता छोड़िये, और इन झाई हटाने के घरेलू नुस्खों पर गौर फरमाइए। अपनी सुविधानुसार एक नुस्खा चुनिए और उसे थोड़ा समय दीजिये। ध्यान रखें कि हम सब की त्वचा और शारीरिक बनावट थोड़ी अलग-अलग होती है, इसलिए हर तरीका हरेक पर कारगर नहीं होता। कोई एक नुस्खा अगर काम न करे, तो किसी दुसरे नुस्खे को ट्राई करिये।

ये सभी घरेलू नुस्खे आपकी समस्या को सुलझाने में आपकी मदद करेंगे और इनसे आपकी त्वचा को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा। हालांकि ये नुस्खे काम करने में थोड़ा अतिरिक्त समय लग सकता है।

झाई के कारण

1. सूर्य की किरणें हमारी त्वचा के लिए नुकसानदायक होती हैं। त्वचा जब सूर्य की किरणों के सीधे संपर्क में आती हैं तब झाईयों की समस्या होने की संभावना बढ़ जाती है।

➡ क्यों डेली सनस्क्रीन लगाना चाहिए? 

2. स्ट्रेस या तनाव की वजह से भी चेहरे पर झाईयाँ हो सकती हैं।

3. उम्र बढ़ने के कारण भी झाईयों की समस्या सामने आती हैं।

4. निम्न गुणवत्ता (लो क्वालिटी) के कॉस्मैटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना भी झाईयों को निमंत्रण दे सकता है।

5. यहाँ तक कि कभी-कभी प्रेगनेंसी के दौरान भी झाईयाँ होने की संभावना रहती है।

झाईयों से निजात पाने के कई कारगर उपाय हैं। घरेलु नुस्खों का इस्तेमाल करके धीरे-धीरे झाईयों से छुटकारा पाया जा सकता है। घरेलु नुस्खे आयुर्वेदिक होते हैं इसलिए इसके इस्तेमाल से किसी तरह के साइड इफेक्ट्स का खतरा भी नहीं रहता है।

➡ झाई हटाने के लिए इन क्रीम का इस्तेमाल करें

झाई हटाने के घरेलु नुस्खे

१. थोड़ी मात्रा में गुलाबजल लें। उसमें शहद और निंबू का रस मिलाकर एक मिश्रण बना लें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएँ । कुछ ही दिनों में आपको झाईयों से निजात मिल जाएगा।

२. ग्लिसरीन की कुछ बूँदें लें, और उन्हें ताज़ा दूध में मिलाकर रोज़ाना अपने चेहरे पर लगायें।

३. निंबू के छिलकों को पीस लें और उसे दूध के साथ मिलकर रोजाना सोने से पहले चेहरे पर लगायें। इससे झाईयों से कुछ ही दिनों में छुटकारा मिल जाता है।

४. निंबू के रस को ताजा मलाई में मिलाये और इसे रोजाना चेहरे पर लगाएं।

५. एक चम्मच शहद में एक चम्मच निंबू का रस और आधा चम्मच बादाम का तेल मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगायें और १०-२० मिनट के लिए रहने दें और फिर चेहरे को साफ पानी से धो लें।

६. दो चम्मच निंबू का रस लें। उसमें एक आलू के छोटे टुकड़े को कद्दूकस कर मिलाएँ और एक एक चम्मच दही डालें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगायें और चेहरे को भीगे तौलिए से ढक लें। २० मिनट बाद चेहरे को ठंडा पानी से धो लें। फिर चेहरे पर मॉइस्चराइज़र लगायें। इस पेस्ट को सप्ताह में २-३ बार इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे झाईयाँ दूर हो जाती हैं।

प्रेरणा झा

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago