आज बैंक में अकाउंट होना बहुत जरूरी हो गया है और लगभग हर किसी का बैंक में अकाउंट है। अधिकतर लोगों के बैंकों में सेविंग अकॉउंट यानी कि बचत खाते हैं।
आज हम बात करने वाले हैं जीरो बैलेंस आकाउंट (zero balance savings account) के बारे में। सबसे पहले यह जान लेने वाली बात है कि बैंक के द्वारा बचत खाते में एक रकम, जो कि बैंक के द्वारा निर्धारित की जाती है, को अपने बैंक खाते में रखना होता है। इसे मिनिमम डेबिट राशि भी कहते हैं। इस राशि से कम रकम होने पर बैंक आपसे एकाउंट मेंटेनन्स के नाम पर एक जुर्माने की रकम की वसूली करते हैं।
कुछ बैंकों के द्वारा मिनिमम बैलेंस राशि 1000 रुपए या इससे थोड़ी कम- ज्यादा निर्धारित की गयी है, तो वहीं कुछ बैंक इसे जीरो भी मानते हैं। आइये जानते हैं इन बैंकों की पॉलिसी के बारे में-
१) अनेक बैंक जीरो बैलेंस बैंक एकाउंट खोलते हैं। साथ ही बिना किसी चार्ज के चेकबुक और एटीएम/डेबिट कार्ड भी उपलब्ध कराते हैं। इस प्रकार के बैंक अकाउंट में आपको किसी भी न्यूनतम राशि को खाते में बनाये रखना जरूरी नहीं होता है।
पर ध्यान रखिएगा, की कई ज़ीरो बैलेन्स खातों में वो सब सुविधाएं उपलब्ध नहीं होती जो एक सामान्य बचत खाते में होती है, इसलिए खाता खोलते समय पूरी जानकारी ले लें।
२) प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत अगर आप अपना बचत बैंक खाता खुलवाते हैं तब भी आपको किसी भी प्रकार के मिनिमम राशि को अपने खाते में रखने की आवश्यकता नहीं होती है। इसके अंतर्गत आपको डेबिट कार्ड मुफ्त में दिया जाता है।
इस खाते में जमा राशि पर आपको ब्याज भी मिलता है और साथ ही 1 लाख रुपये का एक्सीडेंट बीमा आपको प्राप्त होता है।
जीरो बैलेन्स बचत खाते और सामान्य बचत खाते में अंतर
जीरो बैलेन्स खाता बिना किसी राशि के भी खोला जा सकता है, जबकि सामान्य बचत खाते में एक निर्धारित न्यूनतम राशि देनी होती है, जो हजार रुपये से लेकर लाख रुपये से अधिक तक हो सकती है। खाते का बैलेंस उससे कम होने पर आपको चार्ज देना होता है जबकि जीरो बैलेंस बचत खाते में ऐसा नहीं होता है।
BSBDA क्या है ??
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आदेश पर सभी बैंकों द्वारा BSBDA यानी कि बेसिक सेविंग बैंक डिपाजिट एकाउंट खोले गए हैं जिनमें कि किसी भी मिनिमम बेलेंस को रखने की शर्त नहीं होती है।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के BSBDA खाते की अधिक जानकारी आप को स्टेट बैंक की वेबसाइट से मिल जाएगी।
जीरो बैलेंस खाते के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट:
इसके लिए आपको एक आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और आधार कार्ड लेकर बैंक जाना होता है।
प्रातिक्रिया दे