स्वास्थ्य

प्रारंभिक योगासन

आज कल के व्यस्त जीवन में अपनी सेहत का ख्याल रखना बेहद कठिन हो जाता है। ऐसे में योग ने लोगों के जीवन और सेहत को बेहतर बनाने में एक बेहद अहम भूमिका निभाई है। योग कैसे शुरू करें और कौन से आसन ऐसा करने में सहायक होंगे ये इस लेख से जानिए। इन आसनों को करने से आपको ये अंदाज़ा हो जायेगा की योग कैसे किया जाता है। तो चलिए शुरू करते हैं :

1. पर्वत मुद्रा (माउंटेन पोज़)

Image Source: Fitness Magazine

सीधे खड़े हो कर कन्धों को ढीला छोड़ दें। गहरी सांस ले कर दोनों हाथों को उठा आसमान को छूने की कोशिश करें। 
ये आसन आपकी साँसों को शांत कर हाथ , पैर ,घुटनों और जाँघों को ताकत प्रदान करता है। 

  2. अधो मुख स्वनासन (डाउनवर्ड डॉग)

यह एक बेहद आसान आसन है लेकिन इसमें बेहतर प्रभाव के लिए आपको कुछ देर तक ठहरना होता है। अपने हाथों और पैरों पर लेट शरीर के बीच के हिस्से को उठा लीजिये। अपने हथेलियों और पैरों के तलवों को अच्छे से धरती को दबाने दीजिये। पैरों को एक दूसरे से थोड़ी दूर पर रखिये और घुटनों को हल्का सा झुका लीजिये। ये मुद्रा आपके दिमाग को शांत कर आपमें एक नयी उर्जा का संचार करती है। 

3. वीरभद्र आसन (वारियर पोज़ )

एक पैर को आगे को बढ़ा लें और पीछे के पैर को थोड़ा सा उलटी दिशा में रखें। अपने हाथों को अपने कमर पर रखें और आगे वाले पैर को झुका लें। फिर हथेली को नीचे की तरफ कर एक हथेली को आगे और एक को पीछे कर लें। थोड़ी देर रुक दिशा बदल लें। ये आसन आपके पूरे शरीर को ताकत प्रदान करता है और साथ ही साथ ये संयम ,एकाग्रता और संतुलन भी बढ़ाने में मदद करता है। 

4. वृक्षआसन (ट्री पोज़)

Image Source: Blog Zenward

दोनों हाथ शरीर से सटा कर खड़े हों। फिर एक पैर को उठा दूसरे पैर पर टिका लें | एक बार संतुलन बन जाए तो हाथों को नमस्कार मुद्रा में जोड़ लें। सांस छोड़ दोनों हाथों को अलग कर ऊपर तक ले जाएँ। 30 सेकंड तक खड़े रहे और फिर दूसरे पैर के साथ दोहराएं। ये आसन आपके पैरों को संतुलन प्रदान करता है और उनसे जुड़ी सभी बीमारियों से आराम दिलाता है। 

 5. सेतु बंधासन (ब्रिज पोज़)

Image: Yoga.com

पीठ के बल धरती पर लेट जायें और दोनों पैर को ठीक से धरती पर टिका लें। इसके बाद अपनी पीठ और कमर के साथ पैरों को इतना उठाएं की सिर्फ तलवे धरती से टिके हों। इस अवस्था में 1 मिनट तक लेटे रहे। इस आसन से खून का संचार बेहतर होता है और पीठ ,रीड की हड्डी और कोल्हू की मांसपेशियां भी मज़बूत होती है। 

  6. त्रिकोणासन (ट्रायंगल पोज़)

Image: Yoga.com

दोनों हाथ पैर फैला कर खड़े हों और उसके बाद एक तरफ से झुक कर दूसरी तरफ का पैर छूने की कोशिश करें। ध्यान रहे दूसरा हाथ आसमान की तरफ हो। 5 साँसों तक रुकने के बाद दुबारा खड़े हो इसकी दिशा बदल लें। ऐसा करने से आपके जीवन से तनाव कम होता है और नपुंसकता, गर्दन और पीठ के दर्द इत्यादि में भी आराम मिलता है। 

 7. अर्ध मत्स्येन्द्रासन (सीटेड ट्विस्ट )

Image Source: Okay Joy

ज़मीन पर पैर फैला के बैठ जाएँ। सीधे पैर को उलटे पैर की जांघ को पार करके रखें। उलटे पैर के घुटने को मोड़ लें और सीधे पैर के घुटने को आसमान की तरफ कर के रखें। उलटे हाथ की कोहनी को सीधे पैर के बगल में और सीधे पैर की कोहनी को अपने पीछे जमीन पर रखें। 1 मिनट तक अपने शरीर को जितना मोड़ सकते हैं मोडें और उसके बाद दिशा बदल किसी कार्य को फिर करें। इस आसन से आपके शरीर के पूर्ण स्वास्थ्य को लाभ पहुँचता है खास तौर से रीढ़ की हड्डी और पीठ। 

  8. भुजंग आसन (कोबरा)

Image Source: Yoganonymous

पेट के बल धरती पर लेटें और हाथों को शरीर के साथ रखें। फिर पूरा दबाव लगते हुए अपने शरीर के उपरी हिस्से को उठाएं और हाथों पर सारी ताकत लगायें। थोड़ी देर रुक वापस से इस आसन को करें। ये आसन आपके तनाव को कम करता है और कंधे, पेट और छाती की मांसपेशियों को मजबूती प्रदान करता है। 

 9. एक पद राजकपोतासन (पिजन)

पहले पुश अप वाली अवस्था में आयें। अपने सीधे पैर को मोड़ लें और सीधे हाथ को उसके पास टिका लें। फिर उलटे पैर को पीछे ले जाएँ और थोड़ा सा उठाएं। उलटे हाथ से उस पैर के तलवे को पकड़ने की कोशिश करें। 1 मिनट रुक इसे दिशा बदल दोहराएं। ये आसन मल मूत्र से सम्बंधित तकलीफों को दूर करने में सहायता करता है और अंदरूनी अंगों के स्वास्थ्य को भी लाभ पहुंचाता है। 

  10. बकासन (क्रो पोज़ )

Image: PopSugar

डाउनवर्ड डॉग मुद्रा में आयें और चलके अपने घुटनों को पैरों तक लेकर जाएँ। कोहनी को झुका लें और हाथों के सहारे से दोनों एड़ियों को ऊपर उठाएं। पैरों को वापस रखें और हाथों को पैरों के साथ मिलाएं। 5 से 10 साँसों तक इसी मुद्रा में रहे। ये आसन आपका संतुलन और एकाग्रता बढ़ाता है और साथ ही पेट की पाचन शक्ति को भी बेहतर बनाता है। 

11. बालासन (चाईल्ड्स पोज़)

Image Source: Off Your Mat

अपनी एड़ियों को मिला कर बैठें,अपने शरीर के उपरी हिस्से को झुका लें धरती से छुएं। अपनी छाती को जितना अपने पैरों से मिला सकें मिलाएं और दोनों हाथों को आगे तक बढाएं। इस अवस्था में कुछ क्षणों तक रहे। ये आसन आपके शरीर को आराम देता है और पीठ और रीढ़ की हड्डी की तकलीफ कम करता है। 

Garima Bais

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago