हिन्दू धर्म में पीपल के पेड़ का पूजन करने का एक विशेष महत्व माना जाता है। प्राचीन ग्रंथों एवं शास्त्रों में पीपल के पेड़ को पूजनीय और लाभकारी बताया गया है। पर ऐसा क्या है कि हिन्दू धर्म में पीपल के पेड़ को भगवान का दर्जा देकर उसे पूजनीय माना गया है?
पीपल के पेड़ में ब्रह्म देव, तने में भगवान विष्णु और शाखाओं में भगवान शिव का वास माना जाता है। पीपल का पूजन करने से देवी-देवताओं का आशीर्वाद तो मिलता ही है; साथ ही इससे पूर्वजों का आशीर्वाद भी सर्वथा हम पर बना रहता है।
हिन्दू धर्म के अनुसार पीपल के पेड़ को काटने पर माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को पूर्वजों से कष्ट मिलता है और उसके वंशावृद्धि में भी परेशानियाँ आने लगती हैं।
➡ हिन्दू महिलाओं के सोलह श्रृंगार कौन-कौन से होते हैं?
आपने शायद किसी व्हाट्सेप्प मैसेज में यह पढ़ा होगा कि पीपल का पेड़ अकेला ऐसा गाछ है जो रात्रि को कार्बनडाइऑक्साइड की बजाय ऑक्सिजन छोड़ता है। यह बात शत-प्रतिशत तो सही नहीं है, लेकिन हाँ इतना जरूर है कि पीपल गिनती के कुछ पेड़-पौधों में आता है जो रात को भी ऑक्सिजन उत्पन्न कर सकते हैं!
इसके अलावा अनेक औषधीय गुण मौजूद होने के कारण भी पीपल के पेड़ को पूजनीय माना जाता है।
1. अमावस और पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाकर पूजा करने और पीपल की परिक्रमा करने से सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और व्यक्ति को दीर्घायु प्राप्त होती है।
2. पीपल के पेड़ की पूजा करने और पुष्पादि अर्पित करने से माँ लक्ष्मी और शनिदेव की कृपा से आपके घर में सदैव सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है।
3. शनिवार के दिन अमावस होने पर इस दिन पीपल के पेड़ के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। ऐसा करने से शनि दोष के कारण होने वाले समस्त कष्टों से मुक्ति मिलती है।
4. शनिवार को पीपल के पेड़ के पास सरसों के तेल का दीपक जलाने से घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली आती है और सभी बाधाएँ दूर होकर आपके रुके हुए काम पूरे हो जाते हैं।
➡ 101 वास्तु टिप्स: भर दीजिये अपने घर और संसार को खुशियों से
5. सोमवती अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ के नीचे मंत्र जाप करने और पीपल की 108 परिक्रमा और व्रत करने से अत्यधिक लाभ प्राप्त होता है।
6. शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर हनुमान चालीसा और शनि चालीसा का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से आपके समस्त कष्ट दूर हो जाएंगे और हनुमान जी और शनि देव की कृपा आप पर सर्वथा बनी रहेगी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…