हम सभी अपने चेहरे का तो काफी ख्याल रखते हैं, लेकिन अक्सर हम अपने शरीर के बाकी अंगों का ख्याल रखना भूल जाते हैं। कुछ लोग चेहरे के अलावा अपने हाथ पैर की त्वचा की भी केयर कर लेते हैं, लेकिन पूरे शरीर की त्वचा का ख्याल बहुत कम लोग रखते हैं। चेहरे पर ग्लो के लिए हम कई तरह के फेस वॉश, क्रीम, क्लींजिंग लोशन और पैक का इस्तेमाल करते हैं। हाथ-पैर के लिए भी मेनीक्योर, पैडिक्योर जैसे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स होते हैं, लेकिन शरीर के अन्य अंगों को चमकाने के लिए क्या तरीके अपनाने चाहिए यह बहुत कम लोगों को पता होता है।
अगर चेहरे और हाथ पैर की तरह आपकी गर्दन, पीठ, पेट, बगल व अन्य अंगों को भी चमकाना हो तो बॉडी पॉलिश ही इसका उपाय है। बॉडी पॉलिशिंग से त्वचा से डेड स्किन हट जाती है, त्वचा को पोषण मिलता है, त्वचा में चमक आती है और आपका अंग-प्रत्यंग आकर्षक दिखने लगता है।
शादी के दिन परी की तरह दिखना भला किस दुल्हन का सपना नहीं होगा! हर दुल्हन चाहती है कि उसकी त्वचा स्वच्छ, मुलायम और निखरी हुई हो और हर कोई उसका रंग-रूप देखता ही रह जाए। शादी जैसे ख़ास मौक़े के लिए सिर्फ चेहरा ही नहीं, बल्कि पूरी बॉडी का ग्लो बरकरार रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए सबसे अच्छा विकल्प है बॉडी पॉलिशिंग। बॉडी पॉलिशिंग एक तरह का ब्यूटी ट्रीटमेंट है जिससे त्वचा पर गजब का निखार आ जाता है। बॉडी पॉलिशिंग के बेहिसाब फायदे हैं।
आजकल दुल्हन के लिए बॉडी पॉलिशिंग काफी चलन में है। इस ब्यूटी ट्रीटमेंट की प्रक्रिया आसान और सुरक्षित तो है ही, साथ ही इससे शरीर को इंस्टैंट ग्लो भी मिलता है। ब्राइडल ट्रीटमेंट के रूप में इसकी काफ़ी डिमांड है। इससे मृत कोशिकाएं हटती हैं और त्वचा में निखार आता है। इसके अलावा बॉडी पालिशिंग के जरिए त्वचा को पूरी तरह से पोषण और शरीर को आराम भी दिया जाता है। इस प्रक्रिया से तनाव भी कम होता है और आपकी त्वचा ज्यादा जवान दिखती है।
पूरे शरीर पर निखार लाने के लिए ब्राइडल सीजन में किसी अच्छे पार्लर में बॉडी पॉलिशिंग कराना एक अच्छा आइडिया है। सगाई, शादी, हनीमून, मैरिज एनिवर्सरी, करवाचौथ जैसे खास अवसरों पर कोई भी महिला बॉडी पॉलिशिंग करवा कर अच्छा महसूस कर सकती है। तो आइए जानते हैं कि बॉडी पॉलिशिंग की प्रक्रिया में क्या स्टेप्स होते हैं।
स्वस्थ, तरोताजा और ग्लोइंग स्किन के लिए आपको बॉडी पॉलिशिंग जरूर करनी चाहिए। अगर पार्लर जाकर यह ब्यूटी ट्रीटमेंट कराना संभव नहीं हो तो कम खर्च में आप घर में उपलब्ध सामग्रियों का प्रयोग करके घर पर ही खुद से बॉडी पॉलिश कर सकती हैं। घरेलू सामानों से की गयी बॉडी पॉलिशिंग भी किसी महँगे पार्लर के ब्यूटी ट्रीटमेंट के जैसी और कभी-कभी बेहतर भी हो सकती है। ब्यूटी एक्सपर्ट्स भी दावा करते हैं कि किचन में उपलब्ध सामग्रियों और बाजार में आसानी से मिलने वाले सौंदर्य प्रसाधनों से महिलाएँ ख़ुद ही बॉडी पॉलिश तैयार कर सकती हैं। इस ट्रीटमेंट का आपकी स्किन पर जादुई असर होगा।
दो चम्मच गुनगुने बादाम/नारियल तेल में एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर इससे पूरे शरीर पर मालिश करें। इसके बाद बारीक राइस फ्लोर या बेसन को इस मिश्रण में मिलाकर या ऐसे ही हल्के हाथों से शरीर पर रगड़ते हुए स्क्रब करें। हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं और बादाम या नारियल तेल से त्वचा को पोषण मिलता है और त्वचा चमकीली भी होती है। राइस फ्लोर या बेसन से स्क्रबिंग अच्छी तरह होती है और डेड स्किन सेल्स पूरी तरह रिमूव हो जाते हैं। यह एक बेहद असरदार और सस्ता बॉडी पॉलिश है।
दो चम्मच ऑलिव ऑयल के साथ तीन चम्मच ब्राउन शुगर को मिलाएं। इस मिश्रण में एक चम्मच ओटमील भी मिलाएं। अब धीरे-धीरे इस मिश्रण को पूरे शरीर पर लगाकर मसाज करें। हल्के हाथों से 5 से 10 मिनट तक मसाज करने के बाद बॉडी वॉश कर लें।
दही, दूध, मलाई, गुलाब जल, ओटमील स्क्रब, और जोजोबा ऑयल का प्रयोग करके की गई बॉडी पॉलिशिंग करामाती असर करती है।
एक कप बारीक सी सॉल्ट में 5 टेबलस्पून शहद और टी ट्री ऑयल की 10 बूंदें मिला लें। इस मिश्रण में दो चम्मच एलोवेरा जेल भी मिला लें। इस मिश्रण को बॉडी पर लगाएं और 10 मिनट बाद इसे वॉश कर लें।
घर पर बॉडी पॉलिश करते समय कुछ बातों पर खास ध्यान देना चाहिए। बॉडी पॉलिश करने से पहले गुनगुने पानी से स्नान कर लेना चाहिए। लूफा का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से रोमछिद्र खुल जाएँगे और बॉडी पॉलिश का अच्छा रिज़ल्ट मिलेगा। बॉडी पॉलिश के एक से दो घंटे बाद बिना साबुन का प्रयोग किए शॉवर लेना चाहिए। कोहनी, घुटने, बगल, और एड़ियों जैसे हिस्सों पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Mujhe body's polish Karabo hai. Ye kaha Hoti hai in U.P.