Categories: Uncategorized @hi

विश्व के 10 सबसे विशाल हिन्दू मंदिर

हिन्दू धर्म संसार का सबसे प्राचीन और उन्नत धर्म रहा है. भारत से बाहर ‘कम्बोडिया’ में विश्व के सबसे विशाल हिन्दू मंदिर का होना इस तथ्य की पुष्टि करता है.

विश्व के 10 सबसे विशाल हिन्दू मंदिर हैं ये:

मंदिरों एवं भगवान में हिन्दुओं की अटूट आस्था होती है. इसी आस्था एवं विश्वास पर विश्वभर में अनेक स्थानों पर विशाल हिन्दू मंदिरों की स्थापना की गई. इनमें से कई मंदिर भारत में ही स्थित हैं तो कई विदेशों में भी हैं. यहाँ तक कि दुनिया का सबसे विशालतम हिन्दू मंदिर ‘अंकोरवाट’ भारत में नहीं बल्कि विदेश में है. दसबस पर आज हम आपको दुनिया के 10 सबसे विशाल मंदिरों के बारे में बताएँगे:

1. अंकोरवाट मंदिर

अंकोरवाट मंदिर – यह विश्व का सबसे विशाल हिन्दू मंदिर है, जो कम्बोडिया में ‘अंकोर’ नामक स्थान पर स्थित है. यह विष्णु मंदिर सम्राट सूर्यवर्मन के शासनकाल में बना था. यह सैंकड़ों वर्गमील में फैला हुआ है और यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थलों में से एक है. इसका मूल शिखर एवं अन्य आठों शिखर क्रमशः 64 एवं 54 मीटर ऊँचे हैं. यह मंदिर 7,20,000 वर्गमीटर (500 एकड़) के क्षेत्र में स्थित है.

कंबोडिया के इतिहास में इस मंदिर का इतना महत्व है की कंबोडिया के राष्ट्रीय ध्वज तक पर अंकोरवाट मंदिर का चित्र अंकित है! 

कम्बोडिया के राष्ट्रीय ध्वज पर अंकित अंकोरवाट मंदिर का चित्र

 

2. श्री रंगनाथ स्वामी (श्रीरंगम) मंदिर

यह भारत का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर है, जो तमिलनाडु के त्रिची नामक स्थान पर स्थित है. यह विष्णु मंदिर लगभग 6,31,000 वर्गमीटर के क्षेत्र में स्थित है. यह इतना विशाल है कि एक पूरा शहर इसमें बसा हुआ है.

 

3. अक्षरधाम मंदिर

आधुनिक काल में भारत की राजधानी दिल्ली में बनाया गया यह अक्षरधाम (स्वामीनारायण) मंदिर एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. यह लगभग 2,40,000 वर्गमीटर के क्षेत्र में स्थित है. यहाँ वर्षभर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है.

 

4. थिल्लई नटराज मंदिर

तमिलनाडु के चिदंबरम में स्थित यह शिव मंदिर जिसे ‘चिदंबरम मंदिर’ भी कहा जाता है, बहुत विशाल है. इसी कारण यह एक प्रसिद्ध तीर्थस्थल बन गया है. इसका क्षेत्रफल लगभग 1,60,000 वर्गमीटर है.

 

5. बेलूर मठ 

यह मठ कलकत्ता में हुगली नदी के किनारे स्वामी विवेकानंद द्वारा बनवाया गया था. यहाँ माँ आद्याकाली की पूजा होती है. यह 1,60,000 वर्गमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है.

 

6. बृहदेश्वर मन्दिर

यह शिव मंदिर तमिलनाडु के थंजावुर में लगभग 10,24,00 वर्गमीटर के क्षेत्र में स्थित है. इसके सबसे बड़े स्तम्भ ‘विमानम’ की ऊँचाई 198 फ़ीट है  जो कि विश्व की सबसे ऊँची मानव निर्मित मीनारों में से एक है. इसके साथ ही यहाँ और भी कई ऊँचे व बड़े स्तम्भ बने हुए हैं.

मान्यता के अनुसार इस विमानम की परछाई कभी भी जमीन पर नहीं पड़ती – लेकिन इस तथ्य को कई लोगों ने नकारा है. 

द्रविड़ वास्तुकला का एक बेहतर नमूना, इस मंदिर का निर्माण चोला शासन के दौरान किया गया था. राजाराजा चोला १ द्वारा निर्मित वृहदेश्वर मंदिर का निर्माण सं १०१० में हुआ था – यानी की यह मंदिर १००० वर्ष से भी अधिक पुराना है.

 

7. अन्नामलाईयर मंदिर 

यह मंदिर तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में स्थित है। यह शिव मंदिर अनेक ऊँचे स्तम्भों के कारण प्रसिद्ध है। यह १०११७१ वर्गमीटर में फैला हुआ है।

 

8. एकंबरेश्वर मंदिर

यह मंदिर दक्षिणी भारत में कांचीपुरम नामक स्थान पर स्थित है. इस शिव मंदिर का क्षेत्रफल लगभग 92,860 वर्गमीटर है. यह पांच महाशिव मंदिरों एवं पंचभूत स्थलों में से एक है.

 

9. थिरुवनेयीकवल मंदिर

तमिलनाडु के त्रिची नामक स्थान पर स्थित इस प्रसिद्ध शिव मंदिर का निर्माण 1800 वर्ष पूर्व ‘राजा कोसंगनन’ ने करवाया था. यह लगभग 72,843 वर्गमीटर में स्थापित है.

 

10. नेल्लईयप्पर मंदिर

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली शहर में स्थित यह मंदिर लगभग 2000 वर्ष पुराना है. यह लगभग 71,000 वर्गमीटर में फैला हुआ है. यहाँ श्री अरुलथारुम कंथीमती जी का मंदिर विध्यमान है.

हिन्दू धर्म की गौरव गाथा के गौरव प्रतीक ये मंदिर धार्मिक आस्था के साथ ही पर्यटन के भी बड़े केंद्र हैं.

 

Shalu Mittal

View Comments

  • बहुत खूब लेकिन हिन्दू की सबसे बड़ी आबादी भारत में रहती है और सबसे बड़ा मंदिर कोम्बोडीया में है, काश भारत में होता

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

1 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

1 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

1 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

1 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

1 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

1 वर्ष ago