इस साल विंटर में वेलवेट सूट का अधिक चलन होगा। क्योंकि इस फैब्रिक में आपको रिच लुक भी मिलता है और कुछ हद तक ये आपको ठण्ड से बचाने में भी मदद करता है। खासकर वेडिंग वियर में वेलवेट सूट सबसे अधिक पसंद किए जा रहे हैं। इसलिए हमने सोचा क्यों न अपनी पाठिकाओं को इस सीजन के सबसे लेटेस्ट वेलवेट सूट डिज़ाइन दिखाए जाएं। तो चलिए बिना देर किए आपको दिखाते हैं वेलवेट सूट के कुछ बेहतरीन डिज़ाइन।
1. Dark Green Velvet Suit With Contrast Bottom And Dupatta
इस डार्क ग्रीन वेलवेट सूट के संग आपको कंट्रास्ट दुपट्टा और बॉटम मिलेगा। वैसे भी सर्दियों में गहरे रंग के कपडे अधिक पसंद किए जाते हैं। इस सूट की कुर्ती में ख़ास नेक पर और आस्तीन पर शानदार कढ़ाई की गई है।
2. High Neck Velvet suit Design
हाई नेक में बना यह सूट डिज़ाइन वेडिंग वियर के लिए एकदम परफेक्ट है। अगर आप एक नई-नवेली दुल्हन हैं तो आपको इस तरह के गहरे रंग और मनमोहक कारीगरी वाले सूट को अपने स्पेशल कलेक्शन में जरूर शामिल कर लेना चाहिए। इसका लाइट कलर दुपट्टा इस सूट सेट को अधिक आकर्षक बना रहा है।
3. Full Sleeves Velvet Suit
फूल स्लीव में प्रस्तुत है यह बेहद ही खूबसूरत कलर कॉम्बिनेशन वाला वेलवेट सूट डिज़ाइन। शादी हो या फिर कोई पार्टी इस तरह का सूट पहनकर आप जहाँ भी जाएंगी सबकी नजरे सिर्फ आप पर ही रहेंगी। नेट के दुपट्टे के संग इसका गेटअप और भी जबरदस्त दिखाई दे रहा है।
4. Green Suit And Yellow Dupatta
ग्रीन रंग के इस मनमोहक सूट की जितनी तारीफ़ की जाए उतनी कम है। लम्बी बांहों वाली इस सूट की कुर्ती के फ्रंट पर कारीगरी की हुई है और अंदर बूटी वर्क किया हुआ है। कंट्रास्ट कलर के दुपट्टे संग इसे रिच लुक मिल रहा है। मेहंदी के फंक्शन पर पहनने के लिए ये सूट एक श्रेष्ठ विकल्प साबित हो सकता है।
5. Orange Shade Velvet Suit
नारंगी रंग का यह शेड में आपको गोल्डन रंग की हल्की झलक जरूर दिखाई देगी। इस सूट की कुर्ती का कट आपकी सिंपल कुर्ती से काफी अलग है और मनमोहक भी। नेक डिज़ाइन केआस-पास की गई कारीगरी का कोई जवाब नहीं! इस सूट को अधिक खूबसूरत बनाने के लिए सलवार के बॉटम पर भी कारीगरी हुई है।
6. Brown Velvet Suit
ब्राउन रंग पसंद करने वाली महिलाओं के लिए ख़ास प्रस्तुत है यह ब्राउन वेलवेट सूट। किसी स्पेशल फंक्शन को और भी स्पेशल बनाना हो तो आपको कुछ इस तरह का सूट डिज़ाइन ट्राय करना होगा। इसकी नेकलाइन के संग ही कुर्ती के फ्रंट पर भी कढ़ाई की हुई है। न्यूड मेकअप और इस सूट की जोड़ी एकदम बढ़िया दिखाई देगी।
7. Maroon Jacket Style Suit
अगर आप उन महिलाओं में से हैं जिन्हें अपने कपड़ों के ऊपर स्वेटर पहनना बिलकुल नहीं पसंद है तो फिर सर्दी के मौसम की शादी के लिए आपको यह वेलवेट सूट जरूर सेलेक्ट कर लेना चाहिए। इसका जैकेट स्टाइल आपको न्यू लुक भी देगा और ठंडी से भी बचा लेगा।
8. Royal Blue Suit
रॉयल अवतार के लिए अपनाइए इस रॉयल ब्लू कलर के वेलवेट सूत को। कुर्ती में वी नेकलाइन होने के कारण यह कुर्ती हर आकर के चेहरे पर शानदार ही दिखाई देगी। और इस कुर्ती में फ्रंट और साइड में ही नहीं बल्कि आस्तीन के साइड पर भी कारीगरी की हुई है।
9. Green Velvet Suit
ग्रीन रंग के इस मोती वर्क वेलवेट सूट को देखकर आप भी दिल बाग़-बाग़ हो जाएगा। इसका फ्रंट लुक है ही इतना प्यारा कि किसी को भी एक ही नजर में पसंद आ जाएगा। इस सूट के संग आप कानों में थोड़े बड़े कर्णफूल पहन लीजिए और हो जाइए पार्टी रेडी।
10. Black Velvet Suit
काले रंग की दीवानगी हर किसी के सर चढ़ कर बोलती है। और जब काले रंग में आपको इतना सुन्दर डिज़ाइन वाला सूट मिल रहा हो तो इनकार करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है। बेल स्लीव होने के कारण इस सूट की शान दुगनी हो गई है।
11. Silk Velvet Mughal Kurta And Dupatta Set
इस मुग़ल स्टाइल कुर्ते को पहनने के बाद आप भी किसी रॉयल क्वीन से काम नहीं दिखाई देंगी। यहाँ पर कुर्ती की कारीगरी पर ख़ास ध्यान दिया गया है। कुर्ती के संग मिलने वाले पलाज्जो पर भी मनमोहक तरीके से डिज़ाइन बनाई गई है। दुपट्टे का सिंपल अंदाज पुरे लुक को संतुलित कर रहा है।
12. Wedding Wear Velvet Suit
अपने किसी ख़ास करीबी की शादी पर पहनने के लिए आपको यह वेलवेट सूट जरूर काम आएगा। स्टाइल और डिज़ाइन के मामले में यह सूट इस कलेक्शन का सबसे बढ़िया डिज़ाइन है। सामने की और से कट होने के कारण इस सूट की सलवार का डिज़ाइन भी आसानी से देखा जा सकता है।
13. Pink Velvet Suit
वेलवेट की कुर्ती और ब्रोकेड फैब्रिक की सलवार का यह संगम भी लाजवाब दिखाई दे रहा है। इस कुर्ती के साइड कट आम कुर्तियों से थोड़ा अधिक निचे दिए गए हैं जो इस कुर्ती को के न्यू लुक प्रदान कर रहे हैं।
14. Purple Velvet Suit
अगर आप किसी डिज़ाइनर और सिंगल कलर के वेलवेट सूट की तलाश में हैं तो आपको यह डिज़ाइन नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इसमें दुपट्टे और सलवार का रंग भी कुर्ती के समान ही दिया गया है। इसकी वी नेकलाइन को अधिक सुन्दर बनाने के लिए आप भी गले में एक चोकर नेकलेस जरूर पहन लीजिएगा।
15. Velvet Suit With Contrast Dupatta
ब्लू और वाइन कलर का ऐसा कॉम्बिनेशन शायद ही आपने कहीं और देखा होगा। ब्लू रंग की इस वेलवेट कुर्ती पर गुलाबी रंग के मोतियों से सजावट की गई है। वाइन रंग के दुपट्टे के चरों ओर लगी हुई गोल्डन लेस बेहद सुन्दर है।
प्रातिक्रिया दे