हमारे देश में हल्दी सौंदर्य प्रसाधन के रूप में वर्षों से इस्तेमाल होते आई है। जिससे लोग अपना रूप-रंग निखारने के साथ चेहरे के दाग धब्बे भी हटा सकते हैं। इसलिए शादी के पहले दूल्हा और दुल्हन को हल्दी जरूर चढ़ती है, ताकि शादी के दिन वह सबसे सुंदर और सबसे अलग दिखे। साथ ही यह एक ऐसा किफ़ायती उत्पाद है जिसको ढूंढने के लिए आपको कोई मशक्कत नहीं करनी होगी बल्कि यह आपको आपके किचन में आसानी से मिल जाएगा।
आज हम आपको सामान्य त्वचा के लिए हल्दी से बने 3 प्रकार के खास फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे आप अपनी त्वचा का ग्लो और निखार कई गुना बढ़ा सकते हैं साथ ही इससे चेहरे के दाग धब्बे भी मिट जाएंगे। इसे बनाने के लिए आप चाहें तो कच्ची हल्दी (हल्दी की गांठ को पीसकर) या हल्दी पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। जिससे आपकी त्वचा से उम्र के प्रभाव को दिखाने वाली बारीक रेखाएँ भी गायब हो जाएंगी।
अब बात करते हैं 3 तरह के ये फेस पैक कैसे बनाए जाए? और इन्हें फेस पर लगाने की सही विधि क्या है?
1. दमकती हुई त्वचा के लिए हल्दी, मलाई और बेसन फेस पैक
विधि
एक ¼ चम्मच हल्दी में एक चम्मच बेसन और एक चम्मच क्रीम (मलाई) डाल कर अच्छे से मिक्स कर ले। फिर तैयार किए गए फेस पैक को 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाए। 20 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से फेस को वॉश कर ले।
लाभ
सप्ताह में कम से कम 3 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करके आप बेहतरीन रिजल्ट पा सकते हैं. इस पैक का इस्तेमाल करके चेहरे को निखारने के साथ ही यह पैक त्वचा के दाग धब्बे भी गायब कर देगा।
2. पिंपल हटाने के लिए हल्दी से तैयार फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको हल्दी, शहद और नींबू की आवश्यकता होगी।
विधि
इस पैक को बनाने के लिए एक ¼ चम्मच हल्दी में एक चम्मच शहद और कुछ बूंदे नींबू का रस डालकर मिक्स करें। इस फेस पैक को 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। 20 मिनट बाद चेहरे को अच्छे से साफ कर लें। ध्यान रहे 20 मिनट से अधिक देर तक इसे चेहरे पर ना लगा रहने दे।
लाभ
यह पैक लगाने से ना सिर्फ आपकी त्वचा से पिंपल्स दूर होंगे बल्कि दाग धब्बे दूर होने के साथ ही त्वचा में निखार भी आएगा। इस पैक को सप्ताह में दो से तीन बार जरूर इस्तेमाल करें।
लेकिन ध्यान रहे यदि आपकी त्वचा सामान्य नहीं है बल्कि सेंसिटिव है तो आप इस पैक में नींबू का रस मत मिलाइए।आप सिर्फ हल्दी में शहद मिलाकर फेस पर अप्लाई करें।
3. चेहरे पर ग्लो लाने के लिए एलोवेरा जेल और हल्दी फेस पैक
यदि आपको लगता है कि आपका चेहरा मुरझाया और कांतिहीन सा रहता है तो आप इस पैक का इस्तेमाल करके अपने चेहरे पर ग्लो ला सकते हैं।
विधि
1/4 चम्मच हल्दी पाउडर में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स करें। इसके बाद इस पेस्ट में आधा चम्मच शहद मिलाएं। सारी चीजें अच्छे से मिक्स करने के बाद इस पैक को 20 से 25 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें।
लाभ
20 या 25 मिनट बाद फेस को ताजे पानी धो लें। बेहतर परिणाम के लिए इस पैक को सप्ताह में कम से कम 3 बार जरूर इस्तेमाल करें। इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे पर एक अलग तरह का ग्लो दिखने लगेगा।
प्रातिक्रिया दे