नानी माँ के सुझाए 8 नुस्खे जिनका प्रयोग कर आप खाने का स्वाद कई गुना बढ़ा सकती हैं।
नानी या दादी के हाथों के खाने की जो बात होती थी, उसे शब्दों में बयान कर पाना संभव नहीं है। हम चाहे भी तो उस स्वाद को भूलकर भी भूल नहीं सकते है। फिर चाहे बात हर रोज बनने वाली चाय की हो या फिर किसी पकवान की। आज का लेख उन्हीं दादी/नानी के नुस्खों के नाम जो न सिर्फ मसालों से नहीं बल्कि प्यार को खाने में मिलाकर परोसती थी। और इन नुस्खों के आगे बेस्ट से बेस्ट मसालों का स्वाद भी फीका पड़ जाता है। तो चलिए नुस्खों की जादुई दुनिया में।
आलू शिमला मिर्च की सब्जी तो आपने कई बार खाई होगी। मगर यदि आप एक अनोखा स्वाद चाहते है तो शिमलामिर्च को आलू के आधा पक जाने के बाद सब्जी में डाले और जादू की चुटकी का प्रयोग सबसे आखिर में करें। यह जादू की चुटकी है लाल मिर्च पाउडर। जब भी सब्जी बनाएं उसमें सब्जी पूरी तरह से तैयार होने के बाद लाल मिर्च पाउडर को डालें और सब्जी को मिलाते ही गैस बंद कर ढक दें।
यदि आप चाहते है कि आपकी रोटियां एकदम नरम बनें तो आटे को गर्म पानी या गुनगुने दूध से गूंथे। साथ में जरा सा नमक अवश्य डाल दें। और कम से कम 15 से 20 मिनट का समय हमेशा आटे को सैट होने के लिए दें।
आप पंजाबी छोले बना रहे हो एक बात याद रखें, काबली चने को जब आप रात में पानी में भिगोते समय उसके साथ दो बड़े चम्मच चने दाल के डाल दें, और सुबह साथ में उबालें। पंजाबी छोले की ग्रेवी अच्छी बनेगी। साथ ही आप पंजाबी छोले में अनारदाना पाउडर अगर उबालकर छान के मिलाएं तो छोले का रंग बिल्कुल बाजार की तरह बनेगा।
राजमा को जब भी बनाएं उसे देसी घी में बनाएं। इससे राजमा का स्वाद बहुत बढ़ जाता है। बेसन की कढ़ी बनाते हुए घोल तैयार करते समय उसमें घिसा हुआ अदरक, हरा मिर्च और धनिया भी डाल दें। साथ ही बेसन की कढ़ी में तड़का लगाते हुए थोड़ा मेथी दाना डाल दीजिए। इस कढ़ी का स्वाद लंबे समय तक लोगों को याद रहेगा।
गाजर का हलवा बनाते हुए सबसे मुश्किल काम होता है गाजर को अंत में सुखाना। अगर आप आखिर में गाजर के हलवे में नारियल का बुरा आधे कप जितना मिला दें तो गाजर का हलवा जल्दी बन जाता है और उसे सुखाने में मेहनत नहीं करनी पड़ती है। दूसरी बात गाजर के हलवे मे एक से दो गाजर छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर डाल दे सारे गाजर कद्दूकस नहीं करें इससे आप के हलवे का स्वाद बहुत बढ़ जाएगा।
सूजी का हलवा सब लोग बनाते हैं मगर बहुत कम लोग जानते हैं इस हलवे को बनाने का सही तरीका क्या है? सूजी के हलवे में आप पहले सूजी को धीमी धीमी आंच पर देसी घी में भुने। उसके बाद चाशनी बनाएं। चाशनी बनाने के लिए जितनी सूजी है उसका 3 गुना पानी और सूजी के बराबर आप चीनी ले ले। चीनी और पानी अच्छे से घुल जाए तब उसमें धीरे-धीरे सूजी मिलाना शुरू करें। अगर आप अपने हलवे को वाकई खास बनाना चाहते हैं, तब जितना सूजी लिया है उतने ही देसी घी में उसे भुने। मगर इस प्रकार बने हलवे में कैलरी ज्यादा होगी इसलिए इसे खास अवसरों पर ही बनाएं।
आलू की ग्रेवी वाली सब्जी, या फिर पंजाबी कढ़ी हो, इन सब का स्वाद देसी घी का तड़का डालने से बहुत बढ़ जाता है। अगर आपके पास हरा धनिया नहीं है जो अक्सर गर्मियों में होता है तो आप कसूरी मेथी का प्रयोग करें स्वाद में कोई कमी नहीं आएगी। देसी घी में हींग, जीरा और साबुत लाल मिर्च के साथ तड़का लगाएं।
आप ग्रेवी वाली सब्जी बना रहे हैं और आपको ऐसा लग रहा है कि आप की ग्रेवी पतली रह गई हैं, ऐसे में उबला हुआ आलू कद्दूकस करके मिला दे सब्जी की ग्रेवी सही हो जाएगी।
स्पेशल टिप
दूध के उबाल आ जाने के बाद उसे थोड़ी देर तक कम आंच पर पकने दें। इससे दूध के तुरंत फटने का डर नहीं होता है। मगर गर्मी के मौसम में यह नुस्खा कभी कभी धोखा भी दे सकता है। अगर आप दूध को फ्रिज में किसी कारण से नहीं डाल सकते हैं तो उसे उबलते हुए उसमें एक हरी इलायची डाल दे दूध जल्दी नहीं फटेगा।
अगर आप चाय पीने से होने वाली एसिडिटी से परेशान है तो सौफ वाली चाय पीएं। चाय को खास बनाना हो तो गर्मियों में उसमें पुदीने की पत्तियां डालकर बनाएं स्वाद बहुत बढ़ जाएगा।
देखते है आज किस-किस के किचन में, वहीं बचपन की यादगार खाने की पुरानी खूशबू फिर से महकेगी।
aapane jo bhi tips bataiye Jo bahut hi karya kar Hain bahut hi badhiya hai inhen main apne kitchen mein jarur istemal karungi tips dene ke liye bahut bahut dhanyvad
Very nice information.
I always read and carefully listen nani ma ke gharelu nushkhe.
Good
आपने कुछ नया नहीं बताया, सभी कॉमन सी चीजें हैं जो पहले से ही हमारे घरों में ध्यान रखी जाती हैं
फिर भी सराहनीय प्रयास आपके,
आपको धन्यवाद
Niice info..love it to add chana daal along with white channe during soaking
View Comments
Thanks for kitchen tips
Sabhee products bahut badiyaa.
Thanku for gud advise. I am so happy
aapane jo bhi tips bataiye Jo bahut hi karya kar Hain bahut hi badhiya hai inhen main apne kitchen mein jarur istemal karungi tips dene ke liye bahut bahut dhanyvad
Very nice information.
I always read and carefully listen nani ma ke gharelu nushkhe.
Good
आपने कुछ नया नहीं बताया, सभी कॉमन सी चीजें हैं जो पहले से ही हमारे घरों में ध्यान रखी जाती हैं
फिर भी सराहनीय प्रयास आपके,
आपको धन्यवाद
Niice info..love it to add chana daal along with white channe during soaking
Good tips