डुपियन सिल्क फ़ैब्रिक का एक प्रकार है जो अपनी बुनाई और चमक के लिए जाना जाता है। अधिकतर इस फ़ैब्रिक में आपको ट्रेडीशनल डिज़ाइन वाली साड़ी और ब्लाउज़ बने हुए दिखाई देंगे। इस फ़ैब्रिक के बने हुए ब्लाउज़ को आप पार्टी वियर और फ़ेस्टिव वियर साड़ियों के संग पहन सकती हैं। सिल्क फ़ैब्रिक की साड़ी के संग भी ये ब्लाउज़ शानदार लूक देते हैं। तो चलिए आज आपको डुपियन सिल्क से बने हुए ब्लाउज़ के कुछ खूबसूरत डिज़ाइन दिखाएँ।
1. Gold Dupion Silk Blouse
यह गोल्डन कलर का डुपियन सिल्क ब्लाउज है। इस ब्लाउज का गला गोल बनाया गया है। ब्लाउज की अस्तिन छोटी बनाई है जिसमें लेस वर्क भी किया हुआ है। यदि आप कंफर्टेबल और आकर्षक ब्लाउज़ चाहते हैं तो आप यह ब्लाउज़ डिज़ाइन देख सकते है।
2. Turquoise Blouse
रामा कलर का यह ब्लाउज का गला पत्ती आकार में बनाया गया है और साथ ही इसमें जरी वर्क किया गया है जो कि सिंपल के संग अट्रैक्टिव भी लग रहा है। ब्लाउज की आस्तीन छोटी रखी गई है जो किसी भी अवसर पर पहनने के लिए इसे उपयुक्त बना देती है। सुनहरे धागे से की हुई कारीगरी भी मनमोहक है।
3. Leaf Shape Neckline Gold Blouse
यह ब्लाउज गोल्डन कलर का डुपियन सिल्क फेब्रिक का है। ब्लाउज के आगे का गला छोटा पत्ती आकार में बनाया गया है जिसमें आपको जरी देखने को मिलेगा। ब्लाउज के पीछे का गला बड़ा रखा गया है। ब्लाउज में डोरी के साथ ही लटकन लगाए गए। आप इस गोल्डन कलर के ब्लाउज को किसी भी साड़ी के साथ पहन सकते हैं।
4. Embroidered Silk Blouse
यह मरून कलर का ब्लाउज फैंसी और डिज़ाइनर तरीके से बनाया गया है। इस मरून कलर की ब्लाउज में गोल्डन कलर का हैंड वर्क किया गया है जो काफ़ी सुंदर है। साड़ी की आस्तीन डबल फ्रिल वाली बनाई गई है जो इस ब्लाउज को काफी फैंसी बना रही हैं। आप इस ब्लाउज को किसी भी पार्टी वियर साड़ी के संग पहन सकते हैं।
5. V Neck Dupion Silk Blouse
यह ब्लू कलर का ब्लाउज़ डिज़ाइनर लूक वाला है। इस ब्लाउज में गोल्डन कलर का वर्क किया है।ब्लाउज का गला वी आकार में बनाया जो काफ़ी सिम्पल और स्टैंडर्ड लग रहा है। इस ब्लाउज को स्लीवलेस बनाया गया है जो आपको काफ़ी मॉर्डन लुक देगा।
6. Pink Blouse
यह पिंक कलर का ब्लाउज डुपियन सिल्क फैब्रिक में बनाया गया है। इस पिंक कलर के ब्लाउज में गोल्डन कलर का एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। ब्लाउज की आस्तीन छोटी रखी गई है और फ्रिल लगाई गई है जो इसे काफ़ी सुंदर बना रही हैं। यह ब्लाउज प्लेन साड़ी को भी स्पेशल बना देता है।
7. Princess Cut Dupion Silk Blouse
यह मैजेंटा कलर का ब्लाउज प्रिंस कट में बनाया गया है जो काफी सुंदर है। ब्लाउज का फ्रंट का गला चौकोर + पत्ती आकार में बनाया गया है । इसमें गोल्डन लेस लगाई गई है जो ब्लाउज़ को सुंदर दिखाई देने में मदद कर रही है।
8. Navy Blue Dupion Silk Blouse
नेवी ब्लू कलर कलर का ब्लाउज काफ़ी खूबसूरत है। ब्लाउज का गला आगे की ओर से गोल शेप का बनाया गया है जो सिंपल होने के बावजूद अट्रैक्टिव लग रहा है। ब्लाउज के बैक गले में डोरी लगाई गई है और साथ ही काफी सुंदर लटकन भी लगाए गए हैं। इस ब्लाउज में गोल्डन कलर की एंब्रॉयडरी वर्क की गई है।
9. Sweetheart Neck Dupion Silk Blouse
इस डुपियन सिल्क ब्लाउज का लूक सिम्पल है। ब्लाउज का गला स्वीटहार्ट शेप में बनाया गया है। ब्लाउज में मिरर वर्क किया गया है जो ब्लाउज को शानदार बना रहा है। हल्के रंग के ब्लाउज़ को आप गहरे रंग की साड़ियों के संग मैच कर पहन सकती हैं।
10. Rust Embroidered Blouse
ऑरेंज कलर का यह शेड बहुत ही प्यारा लूक देता है। ब्लाउज का फेब्रिक डुपियन सिल्क का है। ब्लाउज में सिल्वर कलर का एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है जो ब्लाउज को काफ़ी आकर्षित बना रहा है। ब्लाउज की आस्तीन स्लीवलेस बनाई है जो आपको मॉडर्न लूक देने में मदद करेगी।
11. Black Dupion Blouse
यह ब्लैक कलर का ब्लाउज डुपियन सिल्क का बनाया गया है। इस ब्लैक ब्लाउज़ में गोल्डन कलर की बूटी वर्क है। इस ब्लैक कलर के ब्लाउज को आप किसी भी साड़ी के संग पहन सकते हो। बूटी वर्क होने के कारण इस ये ब्लाउज़ सिल्क साड़ियों के संग भी पहना जा सकता है।
12. Maroon Dupion Silk Blouse
यह मरून कलर का सिल्क ब्लाउज आपकी साड़ी की चमक को दुगना कर सकता है। ब्लाउज में गोल्डन कलर से फूलो का एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। ब्लाउज के आस्तीन छोटी रखी गई है जिसमें गोल्डन कलर की खूबसूरत बॉर्डर लगाई गई है। विभिन्न आकार की नेकलाइन इस ब्लाउज़ के आकर्षण को बढ़ा रही है।
13. Magenta Blouse
यह मैजेंटा कलर का ब्लाउज कॉलर नेक वाला बनाए गया है जिसमें आगे से गले का गोलआकार बनाया गया है। एंब्रॉयडरी वर्क होने के कारण ये सिम्पल साड़ी को भी स्पेशल लूक देगा। ब्लाउज के आस्तीन ¾ साइज की है जिसे किसी भी मौसम में आसानी से बनाया जा सकता है।
14. Gota Embroidered Blouse
यह रेड और पिंक कलर का ब्लाउज स्पेशल लूक वाला है। ब्लाउज में गोटा एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है जो ब्लाउज को काफी आकर्षित बना रहा है। ब्लाउज की आस्तीन छोटी रखी गई है जिसमें पिंक कलर की बॉर्डर पर सिल्वर कलर का गोटा वर्क किया गया है जो इसे काफी शानदार बना रहा है। आप इस ब्लाउज को किसी भी प्लेन साड़ी के संग और पार्टी वियर साड़ी के संग पहन सकते हैं।
15. Purple Stylish Dupion Silk Blouse
यह पर्पल कलर का ब्लाउज़ काफ़ी सुंदर है। ब्लाउज को हाईनेक डिजाइन में बनाया गया है। बिना किसी कारीगरी के इस ब्लाउज़ को स्टाइलिश तरीके से बनाया गया है। इसमें वन साइड कीहॉल डिजाइन की गई है जो ब्लाउज़ को फैंसी लुक दे रही है। आप इस ब्लाउज को प्लेन और पार्टीवियर दोनो साड़ी के साथ पहन सकते है।
प्रातिक्रिया दे