मेकअप को लेकर आमतौर पर हम महिलाओं में एक गज़ब का उत्साह देखने को मिलता है। मेकअप करने का शौक भी ज़रूरी है क्योंकि यह हमारी खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है। लेकिन इसके साथ ही हमें पता होना चाहिए कि अपने चेहरे का ख्याल कैसे रखना है। हेवी मेकअप करते समय हम कई बार कुछ बेसिक बातों को अनदेखा कर देते हैं और अनजाने में ऐसी गलतियाँ कर बैठते हैं जिसका खामियाज़ा आगे जाकर भुगतना पड़ता है। तो आज मैं आपको ऐसी बेमिसाल टिप्स बताने जा रही हूँ जो हेवी मेकअप के समय आपको दिमाग में ज़रूर रखनी चाहिए।
अगर आप हेवी मेकअप करने जा रही हैं तो आपका चेहरा बिल्कुल साफ होना चाहिए लेकिन एक बात यह ध्यान रखें कि आपको बार-बार चेहरा नहीं धोना है वरना आपके चेहरे की नमी खो जाएगी। ड्राई स्किन पर मेकअप करने से आपका मेकअप कभी भी ज़्यादा देर तक टिकेगा नहीं। इसलिए बस एक ही बार चेहरे को धोएँ।
शादी-ब्याह के सीज़न में हम लड़कियाँ मेकअप करने के लिए इतनी उत्साहित रहती हैं कि जल्दबाज़ी में सीधे क्रीम या फाउंडेशन लगाने लगती हैं। लेकिन हेवी मेकअप आपके चेहरे को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए मेकअप से पहले हमेशा एक अच्छी सनस्क्रीन ज़रूर लगाएँ। इससे एक तो आपके मेकअप को बेस भी मिल जाएगा जिससे पैचेस नहीं पड़ेंगे और दूसरा आपकी त्वचा को भी ज़्यादा नुकसान नहीं पहुंचेगा।
हेवी मेकअप करते समय आपको ध्यान रखना है कि आँखों पर ज़्यादा मेकअप न करें वरना यह बहुत ही नकली और नाटकीय लगता है। इतना कम मेकअप भी नहीं होना चाहिए कि आपकी आँखें चेहरे के बीच कहीं खो जाएँ। आँखों का मेकअप एकदम बैलेंस्ड हो इस बात का ध्यान रखना बहुत ज़्यादा ज़रूरी है।
हेवी मेकअप की शौकीन महिलाओं को यह पता होना चाहिए कि उनकी त्वचा को कौन से मेकअप ब्रैंड या प्रॉडक्ट सूट करते हैं। अपनी त्वचा के अनुसार ही इनका चुनाव करें और साथ ही साथ साफ-सफाई का भी विशेष ख्याल रखें। गंदे मेकअप ब्रश इस्तेमाल करने से चेहरे पर खुजली या एलर्जी जैसी समस्या भी उत्पन्न हो सकती हैं। हमेशा याद रखें हेवी मेकअप काफी देखभाल की मांग रखता है।
अब आखिर में चेहरे का ख्याल रखने के लिए सबसे अहम और बेमिसाल टिप। जब भी आप हेवी मेकअप करें तो ध्यान रखें कि घर आने के बाद चेहरे को साफ ज़रूर करें ताकि आपकी त्वचा आपसे नाराज़ न हो। आलस या थकान के कारण जब हम बिना मेकअप उतारे सो जाते हैं तो इससे हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचता है। इसके लिए आप किसी अच्छे टोनर का इस्तेमाल करें। अगर टोनर उपलब्ध नहीं है तो आप मेकअप हटाने के लिए कॉटन पर थोड़ा सा ग्लिसरीन या विटामिन ई का कैप्सूल तोड़कर डाल लीजिये और चेहरे को अच्छे से साफ कर लीजिए।
आप ऑलिव ऑइल या कोकोनट ऑइल से भी अपना मेकअप रिमूवर तैयार कर सकती हैं। अब आप जो फेसवाश इस्तेमाल करती हैं उससे चेहरा धो लीजिए लेकिन चेहरा धोने के लिए हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। इसके बाद त्वचा को मोइश्च्यूराइज़ करने के लिए एक अच्छी नाइट क्रीम लगाकर सो जाएँ।
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा और आप जब भी हेवी मेकअप करने जाएंगी तो इन बातों का ध्यान रखेंगी। ऐसी ही और भी मज़ेदार जानकारी के लिए आप जुड़े रहिए हमारे साथ।
प्रातिक्रिया दे