आपके पसंद को ध्यान में रखते हुए हम हर तरह के साड़ी और ड्रेस के कलेक्शन लेकर आते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपके लिए शानदार कढ़ाई वाले सूट के 15 मनमोहक डिजाइन लेकर आए हैं, जो हर उम्र की महिलाओं को ध्यान में रख कर तैयार किए गए हैं।
1. Net Designer Suit
लाल रंग के इस नेट वाले सलवार सूट को पहनकर सबकी नजरों में छा जाने को तैयार हो जाएं। इस सूट पर कशीदाकारी और रेशम से किया गया कढ़ाई वाला वर्क इसे काफी ज्यादा आकर्षक बना रहा है। सूट के स्लीव्स को फुल बाजू का रखा गया है और उसके बॉर्डर को चौड़े पट्टी के डिजाइन में बनाया गया है। जबकि इसके नेक डिजाइन को गोल शेप का रखा गया है। इसे पहनकर आप बेहद खूबसूरत लगेंगी।

2. Patiala Salwar Suit
कॉटन कपड़े का ये पटियाला सलवार सूट हर किसी को पहली नजर में पसंद आ सकता है। ये ऐसा डिजाइन है, जो कभी ओल्डफैशन नहीं होता। पिंक कलर के सूट के साथ ब्लूकलर का सलवार और ब्लूकलर के दुपट्टे पर पिंक कलर का प्रिंट तो आकर्षक लगता ही है, साथ ही सूट पर किया गया बूटेदारवर्क भी काफी खूबसूरत लगता है।

3. Yellow And Maroon Suit
पीले और लाल रंग का कॉम्बिनेशन तो हमेशा हिट रहता है। सूट के फ्रंट में किया गया कलरफुलहैवीवर्क काफी ज्यादा क्लासी लग रहा है। तो वहीं सूट के बॉटम में भी बॉर्डर के डिजाइन में मनमोहक वर्क किया गया है। जबकि इसके पीले सलवार पर सूट से मैच करता हुआ लाल रंग का छोटा-छोटा प्रिंट बनाया गया है। तो वहीं इसके साथ आपको पीले रंग का लाल बॉर्डर वाला शिफॉन का दुपट्टा मिल रहा है।

4. Sky Blue Embroidered Suit
अब आपके सामने पेश है स्काईब्लूकलर का ये प्यारा सा सूट, जिसके साथ सफेद रंग के सलवार और ब्लूकलर के बॉर्डर वाले सफेद दुपट्टे को मैच किया गया है। तो वहीं पूरे सूट पर सफेद रंग का फ्लोरल एंब्रॉयडरीवर्क किया गया है, जिसकी वजह से ये काफी ज्यादा आकर्षक लग रहा है।

5. Blue Bandhani Suit
अगर आप अपने पार्टी वियर लुक को खास बनाना चाहती हैं, तो डार्कब्लूकलर के बांधनी प्रिंट वर्क वाले इस सूट का चयन करें। इस सूट की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए गोटा पट्टी का इस्तेमाल किया गया है। इस स्ट्रेट फिट कुर्ते के साथ पैंट डिजाइन का सलवार मिलेगा और शिफॉन का खूबसूरत दुपट्टा।

6. Yellow Kurta And Maroon Salwar Suit
अब इस बार पीले और मैरून रंग का कॉम्बिनेशन आपके दिल को जीतने के लिए तैयार है। पीले रंग के सूट पर मैरून और सिल्वरकलर का एंब्रॉयडरीवर्क काफी प्यारा लग रहा है। तो वहीं इसके मैरून सलवार पर पीले रंग का छोटा-छोटा प्रिंट भी काफी खूबसूरत लग रहा है। कॉटन के इस ड्रेस पीस के साथ भी शिफॉन का दुपट्टा दिया जा रहा है।

7. Black Suit
काले रंग के इस सलवार सूट की तो जितनी तारीफ की जाए कम होगी। जॉर्जेट कपड़े के सूट पर रेशम से किया गया एंब्रॉयडरीवर्क तो खूबसूरत लग ही रहा है, साथ ही ब्लैक पर ब्लैक का सीक्वेंसवर्क भी सोने पर सुहागे का काम कर रहा है। सूट और सलवार पर बड़े-बड़े आकार में बनाए गए फूलों के डिजाइन हर किसी के मन को मोह लेने वाले हैं।

8. Rama Green Suit
रामा ग्रीन कलर का ये सूट भी काफी खूबसूरत है। ग्रीन कलर के सूट के साथ क्रीमकलर के दुपट्टे को मैच किया गया है और इसे कंप्लीट लुक देने के लिए सूट पर सफेद, पिंक और क्रीमकलर से एंब्रॉयडरी और सीक्वेंस वर्क किया गया है। तो वहीं पूरे दुपट्टे पर भी एंब्रॉयडरीवर्क से इसे काफी आकर्षक लुक दिया गया है।

9. Embroidered Suit in Wine
अगर आप किसी शादी समारोह के लिए सलवार सूट की खरीदारी करना चाह रही हैं, तो कॉटन की ये सलवार सूट आपको जरूर पसंद आएगी। पूरे सूट और दुपट्टे के बॉर्डर पर मिररएंब्रॉयडरीवर्क किया गया है, जो इसे काफी हैवी लुक दे रहा है। जाम कॉटन के इस सूट के साथ आपको नेट का दुपट्टा मिलेगा, जिसके बॉर्डर पर काफी प्यारा सा वर्क किया हुआ है।

10. Yellow Silk Suit
पीले रंग के सिल्क के कपड़े से बना ये सूट भी आपके पार्टी वियरकलेक्शन के लिए परफेक्ट है। बांधनी प्रिंट वाले इस सूट की खूबसूरती को और भी ज्यादा मनमोहक बनाने के लिए गोटा पट्टी का इस्तेमाल किया गया है। इस स्ट्रेट फिट कुर्ते के साथ पैंट डिजाइन का सलवार और खूबसूरत दुपट्टा दिया जा रहा है।

11. Navy Blue Churidar Suit
डार्कब्लूकलर के इस सूट को पिंक कलर के चूड़ीदार और पिंक कलर के दुपट्टे के साथ मैच किया गया है। तो वहीं सूट पर गोल्डन और पिंक कलर से खूबसूरत एंब्रॉयडरीवर्क किया गया है, जो इसे काफी फैशनेबल बना रहा है। ये सूट भी आपके पार्टी या फेस्टिववियरकलेक्शन में शुमार होने के लिए परफेक्ट है।

12. Green And Yellow Embroidered Suit
हरे और पीले का कॉम्बिनेशन भी काफी खूबसूरत लगता है और इस बात की गवाही दे रहा है ये खूबसूरत सा सलवार सूट। सूट के फ्रंट में काफी प्यारा सा एंब्रॉयडरीवर्क किया गया है। तो वहीं सलवार पर गोल्डनकलर का वर्क भी काफी आकर्षक लग रहा है। जबकि इसके ग्रीन दुपट्टे पर वर्क करके पीले रंग का बॉर्डर बनाया गया है। कुल मिलाकर कहें तो इस सूट को पहनकर आप बला की खूबसूरत लगेंगी।

13. Brown Kurti And Salwar With Pink Dupatta
ब्राउनकलर के सलवार सूट के साथ पिंक कलर का दुपट्टा काफी यूनिक लगता है। हालांकि सूट के एंब्रॉयडरीवर्क में पिंक कलर का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से ये दुपट्टा सूट के साथ काफी कमाल का लग रहा है। सूट पर तो वर्क है ही, साथ ही पूरे दुपट्टे पर भी किया गया धागों का फ्लोरलवर्क काफी ज्यादा आकर्षक लग रहा है।

14. Black Embroidered Suit
लाल और काले रंग के कॉम्बिनेशन वाला ये सलवार सूट भी आपको जरूर पसंद आ सकता है। सूट पर किया गया कढ़ाई का वर्क इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है। सूट के साथ लाल रंग का प्लेन दुपट्टा दिया जा रहा है, जो इसके पूरे लुक को कंप्लीट करने का काम करता है।

15. Light Green Suit
सिंपल और सोबर का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है लाइट ग्रीन कलर का ये सलवार सूट। स्ट्रेट फिट सूट के साथ चूड़ीदार सलवार है, तो वहीं इसके साथ सफेद रंग के दुपट्टे पर खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट काफी आकर्षक लग रहा है। जबकि सूट के फ्रंट में बेहद खूबसूरत एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है, जो इसे काफी रॉयल लुक दे रहा है। इस सलवार सूट को पहनकर आप किसी भी तरह के फंक्शन को अटेंड कर सकती हैं।

प्रातिक्रिया दे