आज के प्रदुषण भरे वातावरण में बालो का बेजान और पोषण रहित दिखना बहुत ही आम बात है। ऐसे में हर इंसान बस तरह तरह के महंगे शैम्पू ,तेल लगाना शुरू कर देता है। मगर बात नतीजे की करें तो कुछ ख़ास असर नहीं होता। आप अलग-अलग उपाय अपनाने में समय, पैसे खर्च करते हो और बदले में हाथ कुछ नहीं आता। ऐसे में अगर आपको कुछ ऐसा मिले जो न केवल आपके बजट में हो, साथ ही आपके बालों को मनचाहा बना दे तो ?
सभी ने मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल तो बहुत किया होगा। ये एक ऐसा पदार्थ है, जो बिना किसी साइड इफ़ेक्ट (विपरीत असर) के आपकी त्वचा से प्रदुषण को बाहर निकल देता है। पर अगर इसे बालों में लगाया जाए तो बालों की चमक में और चार चाँद लगा देता है। ये केश कूप (हेयर फोलिकल) को टूटने से बचाता है , दोमुंहे बाल, डैंड्रफ – इन सब को दूर रखता है। आपके बालों को नमी प्रदान कर उसकी प्राकृतिक दमक को फिर से लौटा देता है।
जिनके बाल थोड़े रूखे और सूखे हैं, वे ४ चम्मच मुल्तानी मिट्टी, आधा कप दही, १ चम्मच निम्बू का रस, २ चम्मच शहद मिलाकर उसका हेयर पैक लगाएँ। आधे घंटे इस पैक को रखे फिर एक मृदु शैम्पू से धो दें।
अगर आपके बाल ऑयली हैं तो २ चम्मच मुल्तानी मिटटी को पानी में भिगो कर ३ घंटे के लिए रख दें। उसके बाद उसमें २ चम्मच रीठा पाउडर डालकर और ४० मिनट छोड़ दें। उसके बाद इस पैक से अपने बालो को धो लें। आपके बालो में एक नयी चमक आ जाएगी।
आप चाहें तो इसका मास्क भी बना सकती हैं। उसके लिए २ चम्मच मुल्तानी मिट्टी को दूध में मिलाकर एक महीन पेस्ट तैयार कर लीजिये। उसके बाद जैतून के तेल से अपने सर की मालिश करें या ये मास्क अप्लाई करें। आपको बहुत फ़ायदें मिलेंगे।
मुल्तानी मिट्टी घरेलू उपचार का एक ऐसा अस्त्र है, जिससे न केवल आपको फ़ायदा मिलेगा आपकी मुश्किलों को ये और बढ़ाएगा भी नहीं। साथ ही आपको महंगे इलाजों में अत्यधिक पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…