Personal Care

गर्मियों में लगाएं लाल चंदन से बने ये खास फेस पैक, कुछ ही दिनों में दिखेगा फर्क

गर्मियों के दिनों में शरीर को राहत देने के लिए इसे ठंडक पहुँचाने वाली खाने-पीने की चीज़ें और सौंदर्य प्रसाधनों का इस्तेमाल करना ज़रूरी होता है। इसी तरह इस मौसम के हिसाब से चेहरे की त्वचा का भी ख़ास ढंग से ख़्याल रखने की ज़रूरत होती है। इस मौसम में आपकी स्किन केयर के लिए ठंडक देने वाले फ़ेस पैक ही सही रहते हैं। भारतीय महिलाएँ तो सदियों से चंदन का लेप लगाकर गर्मियों के दिनों में त्वचा को निखारती आयी हैं। चंदन तीन प्रकार का होता है – श्वेत, पीला, और लाल। तीनों तरह के चंदन का प्रयोग अक्सर पूजा-पाठ में और सौंदर्य प्रसाधन के रूप में होता है। इनमें से लाल चंदन का फ़ेस पैक त्वचा के लिए सबसे ज़्यादा प्रभावशाली और शीतलता देने वाला होता है।

गंदगी, टैनिंग, और डेड स्किन से छुटकारे के लिए लाल चंदन, गुलाब जल का पैक

यह लाल चंदन का सबसे कॉमन पैक है जिसे आसानी से बनाया जा सकता है। जब भी आप कहीं बाहर से घर आती हैं तो धूप, गंदगी, और प्रदूषण का सामना करने के कारण आपकी त्वचा झुलस जाती है और रोम छिद्रों में गंदगी भी जमा हो जाती है। ऐसी स्थिति में आप लाल चंदन में गुलाबजल मिलाकर पैक बनाकर चेहरे पर लगा सकती हैं। त्वचा की डलनेस दूर करने के लिए यह कमाल का पैक है। इस पैक से झुलसी त्वचा को ठंडक और आराम मिलता है। इसके साथ-साथ रोम छिद्रों में जमा हुई गंदगी साफ़ होती है, डेड स्किन हटती है और टैनिंग भी दूर होती है।

निखार और त्वचा की कसावट के लिए लाल चंदन, मुल्तानी मिट्टी का फ़ेस पैक

लाल चंदन जिसे रक्त चंदन के नाम से भी जाना जाता है, उसे मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर बनाए गए पैक से चेहरे पर ज़बर्दस्त निखार आता है। यह त्वचा के लिए श्वेत या पीले चंदन की तुलना में ज़्यादा असरदार होता है। इससे कील-मुहाँसों, दाग़-धब्बों, त्वचा का ढीलापन जैसी कई स्किन प्राब्लम्स से छुटकारा मिलता है। निखार और त्वचा की कसावट के लिए यह पैक ज़रूर लगाएँ। इसके लिए एक बड़ा मुल्तानी मिट्टी और इतना ही लाल चंदन लें और इसमें दो बड़े दही या दूध की मलाई मिलाकर लेप बना लें। आप चाहें तो इसमें एक से दो चुटकी हल्दी पाउडर भी मिला सकती हैं। इस फ़ेस पैक से आपको गर्मियों में ठंडक मिलेगी और आपकी स्किन भी टाइट, स्पॉटलेस और ग्लोइंग बनेगी।

मुहाँसों के लिए चंदन, नीम पाउडर का फ़ेस पैक

वैसे तो चंदन का हर तरह का फ़ेस पैक कील-मुहाँसों पर असर करता है, लेकिन अगर आप मुहाँसों से बहुत ज़्यादा परेशान हैं तो मुहाँसों पर विशेष रूप से असर करने वाला पैक लगा सकती हैं। वैसे भी गर्मियों में मुहाँसों की समस्या ज़्यादा बढ़ जाती है, तो इस मौसम के लिए यह पैक अच्छा है। पैक बनाने के लिए एक चम्मच लाल चंदन पाउडर में बराबर मात्रा में नीम पाउडर और दही मिलाकर पेस्ट बनाएँ। इस फ़ेस पैक से स्किन को ठंडक मिलने के साथ-साथ मुहाँसे भी जल्दी ख़त्म होने लगेंगे। इस पैक के अलावा आप लाल चंदन पाउडर या घिसी हुई लाल चंदन में हल्दी और कपूर मिलाकर भी पैक बना सकती हैं। यह पैक भी मुहाँसों पर काफ़ी असरदार होता है।

ड्राई स्किन के लिए लाल चंदन, शहद का पैक

अगर आपकी स्किन ज़्यादा ड्राई है तो भी लाल चंदन आपके लिए फ़ायदेमंद है। दूध, शहद, लाल चंदन के पैक से स्किन की ड्राईनेस में कमी आती है। इसे बनाने के लिए एक चम्मच लाल चंदन में लगभग बराबर मात्रा में दूध और शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। इस लेप को चेहरे पर बीस मिनट के लिए लगाएँ और सूखने पर सादे पानी से चेहरा धो लें। इससे स्किन की ड्राईनेस ख़त्म होने के साथ-साथ चेहरे पर निखार भी आएगा।

एंटी-सेप्टिक, एंटी-बैक्टीरियल पैक

लाल चंदन में एंटी-सेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। इसलिए लाल चंदन का हर पैक जलने, कटने, इन्सेक्ट बाइट, खुजली, रैशेज जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में असरदार है। आप ऑलमंड ऑयल या जो भी बॉडी ऑयल आप इस्तेमाल करती हैं उसमें लाल चंदन मिलाकर अपने चेहरे के साथ-साथ पूरे शरीर में लगा सकती हैं।

आप सिर्फ़ पानी में घिसकर भी लाल चंदन का लेप पूरे चेहरे और ज़रूरत के हिसाब से शरीर के अन्य हिस्सों में लगा सकती हैं। आप इसे गुलाबजल में मिलाकर भी पैक बना सकती हैं। इसके अलावा आप लैवेंडर या त्वचा के लिए लाभदायक किसी दूसरे एसेंशियल ऑयल की कुछ बूँदें डालकर भी पैक बना सकती हैं। लाल चंदन का लेप शरीर पर लगाने से ज़्यादा पसीना आने की समस्या से भी राहत मिलती है और पसीने की बदबू भी कम होती है। स्किन पर छाले पड़े हों या स्किन जल गयी हो, इस तरह के घावों पर लाल चंदन तेज़ी से असर करता है और घाव ठीक करने के साथ-साथ निशान भी दूर करता है।

फ़ाइन लाइन्स और झुर्रियों के लिए लाल चंदन और कैमोमाइल टी का पैक

बढ़ती उम्र के साथ-साथ चेहरे पर उम्र के निशान साफ़ दिखाई देने लगते हैं। ऐसे में ख़ास देखभाल और स्किन केयर के ज़रिए उम्र के असर को कम किया जा सकता है। लाल चंदन में काले धब्बों, कील-मुहाँसों को मिटाने के साथ-साथ झुर्रियों को मिटाने की भी शक्ति मौजूद होती है। यह शरीर को डीटॉक्स करने में असरदार है। कैमोमाइल टी में भी शरीर को डीटॉक्स करने के साथ-साथ शारीरिक चुस्ती-फुर्ती बढ़ाने और उम्र के प्रभाव को कम करने के गुण होते हैं। लाल चंदन को कैमोमाइल टी के साथ मिलाकर बनाया गया फ़ेस पैक चेहरे से फ़ाइन लाइन्स और झुर्रियाँ कम करने में बेहद कारगर है।

स्वाति जायसवाल

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago