मुल्तानी मिट्टी में ऐसे गुण हैं जो आपकी त्वचा की रंगत निखारने के साथ-साथ कई तरह की स्किन प्रॉब्लम को भी ठीक कर सकती है। मिनटों में गोरी, कोमल, दमकती त्वचा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी के पैक से बढ़कर कोई और तरीक़ा नहीं है। यह तरीकाआसान तो है ही, सस्ता और सुलभ भी।
टैनिंग व दाग़-धब्बों से छुटकारे के लिए:
चेहरे के दाग़-धब्बे हटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी के पैक बेहद कारगर हैं।
- एक कटोरी में 3-4 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें 2 चम्मच दही और 1-2 चम्मच एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह से मिला लें। इस पैक को चेहरे पर अच्छी तरह लगाकर 20-25 मिनट तक सूखने दें। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धोकर कॉटन के साफ़ तौलिए से पोंछ लें। यह पैक सामान्य व तैलीय त्वचा के लिए उपयुक्त है, लेकिन रूखी त्वचा के लिए नहीं। अगर आपकी त्वचा ज़्यादा रूखी है तो पैक में कुछ बूँदें बादाम तेल की मिला सकती हैं और पैक साफ़ करने के बाद चेहरे पर मॉस्चरायज़र ज़रूर लगा लें। इस फ़ेस पैक को सप्ताह में 1-2 बार लगा सकते हैं। दही और एलोवेरा में ऐंटीऑक्सिडेंट मौजूद होते हैं। इसलिए यह पैक त्वचा पर मौजूद दाग़-धब्बे, झाईयां मिटाने में उपयोगी है।
- मुल्तानी मिट्टी में दही और पुदीना मिलाकर बनाया हुआ पैक भी दाग़ धब्बों को जल्दी ही कम कर देता है।
ऐंटी पिम्पल पैक
यह पैक ख़ास तौर से ऑयली त्वचा के लिए उपयोगी है क्योंकि ऐसी त्वचा पर अक्सर मुहाँसों की समस्या हो जाती है। 2 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी में बराबर मात्रा में चंदन पाउडर मिला लें। इस मिश्रण में एक छोटा चम्मच चुटकी लौंग पाउडर और इतना ही कपूर पाउडर भी मिला लें। इस मिश्रण में खीरे का रस या गुलाबजल मिलाकर पेस्ट की तरह बना लें। इस लेप को 15-20 मिनट चेहरे पर लगाकर धो लें। मुहाँसों से जल्दी छुटकारे के लिए सप्ताह में 2-3 बार इस पैक को लगा सकती हैं।
रंगत निखारने के लिए
अपने मुखड़े की रंगत पर निखार लाने के लिए आप इस तरह मुल्तानी मिट्टी के फ़ेस पैक बना कर लगा सकती हैं।
- 2 टेबलस्पून पपीते के पेस्ट में 2 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी और 1-2 टीस्पून शहद मिला कर पेस्ट बना लें। इस पैक को लगाने से रंग काफ़ी साफ़ हो जाता है।
- टैनिंग कम करने और रंग निखारने के लिए मुल्तानी मिट्टी में चंदन का पाउडर, गुलाबजल और कस्तूरी हल्दी मिलाकर पैक बनाएँ।
- मुल्तानी मिट्टी में दूध और बादाम का पेस्ट मिलाकर बनाया हुआ पैक भी असरदार है।
- मुल्तानी मिट्टी में केसर, गुलाबजल, कच्चा दूध और कुछ बूँदें बादाम तेल मिलाकर भी रंग निखारने के लिए पैक बना सकती हैं।
स्किन पोर्स को कम करने के लिए पैक
कई बार चेहरे की स्किन का टेक्स्चर वैसे तो अच्छा होता है लेकिन मुहाँसों के कारण उत्पन्न स्किन पोर्स के कारण ख़राब दिखने लगता है। ऐसे में अच्छा दिखने के लिए स्किन पोर्स को कम करना ज़रूरी है। इसके लिए आप ख़ास स्किन केयर रूटीन अपनाने के साथ-साथ मुल्तानी मिट्टी के यह पैक्स आज़मा सकती हैं।
- दो टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी में बराबर मात्रा में टमाटर का गूदा मिला लें और दो टीस्पून शहद मिलाकर पैक बना लें। अब किसी माइल्ड फ़ेस वाश से चेहरा साफ़ करने के बाद कुछ मिनटों के लिए चेहरे पर स्टीम लें। अच्छे परिणाम के लिए पानी में कुछ बूँदें नींबू का रस या टी-ट्री एसेंशीयल ऑयल की मिला दें। अब कॉटन के साफ़ तौलिए से चेहरा पोंछ लें। इसके बाद 20-25 मिनट के लिए मुल्तानी मिट्टी का पैक लगाकर छोड़ दें और फिर फ़ेस वाश कर लें। अब किसी सूती कपड़े में कुछ आइसक्यूब्ज़ डालकर थोड़ी देर चेहरे पर लगाएँ।
- 2 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी में 1-2 टेबलस्पून संतरे के छिलकों का पाउडर और इतना ही जौ का आटा थोड़े पानी या गुलाबजल के साथ मिला दें। इसमें थोड़ी हल्दी भी मिला सकते हैं। यह पैक प्राकृतिक स्क्रब है जो स्क्रबिंग और रंग निखारने के साथ-साथ ओपन पोर्स भी घटाएगा।
ऐंटी एजिंग पैक
मुल्तानी मिट्टी से चेहरा साफ़ होता है और गंदगी, तेल के साथ-साथ डेड स्किन भी हटती है। इसके अलावा चेहरे पर कसावट लाने के लिए मुल्तानी मिट्टी के ऐंटी एजिंग पैक बेहद कारगर हैं। वैसे तो मुल्तानी मिट्टी का हर पैक झुर्रियाँ कम करता है और त्वचा में कसावट लाता है, लेकिन ख़ास विधि से बनाए हुए ऐंटी एजिंग पैक जल्दी और ज़्यादा असर दिखाते हैं। मुल्तानी मिट्टी में स्किन टायटनिंग के लिए लाभदायक कोई भी एसेंशियल ऑयल और नारिल तेल या बादाम तेल मिलाकर एंटी एजिंग पैक बनाया जा सकता है। चेहरे पर ओवरनाइट लगाकर छोड़ने से जल्दी असर दिखेगा।
त्वचा में चमक लाएगा यह पैक
स्किन ब्राइटनिंग में सहायक कुछ ख़ास सामग्रियों को मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर तैयार किया जाने वाला यह पैक त्वचा की रंगत निखार कर इसे साफ़ और ग्लोइंग बनाता है। इसे पूरे शरीर पर लगाया जा सकता है।
इसके लिए दो बड़े आकार के नींबू का रस छानकर एक कटोरी में ले लें। नींबू एक प्राकृतिक स्किन ब्लीचिंग एजेंट है। इसमें मौजूद विटामिन सी प्राकृतिक एक्सफोलिएंट की तरह काम करता है और दाग़-धब्बों को मिटाकर आपकी स्किन टोन को काफ़ी बेहतर बना देता है। इससे त्वचा के मेलानिन में भी कमी आती है। इसलिए स्किन को लाइट और ब्राइट करने वाले पैक्स में नींबू का काफ़ी ज़्यादा इस्तेमाल होता है। अब इस रस में दो टेबलस्पून नारियल तेल मिला लें।
नारियल तेल स्किन को मॉस्चरायज़ करने के साथ-साथ दाग़-धब्बों, पिग्मेंटेशन में भी कमी लाता है और रंगत निखारता है। अब इस मिश्रण में 1-2 टीस्पून ग्लिसरीन और 3-4 टीस्पून गुलाबजल भी मिला लें। अब इसमें 3-4 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें। पैक ज़्यादा गाढ़ा हो तो आवश्यकतानुसार पानी मिला सकती हैं। इस पैक को नहाने से आधा-एक घंटे पहले चेहरे के साथ-साथ पूरे शरीर पर लगा लें और फिर सामान्य या हल्के गुनगुने पानी से नहा लें। 3-4 बार इस्तेमाल करने के बाद ही यह आपकी स्किन टोन को लाइट और ब्राइट कर देगा। आप चाहें तो इसे ओवरनाइट लगाकर छोड़ भी सकती हैं।
Priya
Very nice