हम भारतीयों को खाने में वैराइटी बहुत पसंद होती है। इसलिए हर घर में महिलाओं को रोज़ यह सोचना पड़ता है कि सुबह-सुबह नाश्ते में क्या बनाया जाए। अगर आप भी इस सवाल से परेशान रहती हैं तो रवा इडली एक अच्छा विकल्प हो सकती है। आज इस लेख में हम आपको बताएँगे तरला दलाल की रवा इडली की रेसिपी। तरला दलाल की रेसिपी भला कौन नहीं जानना चाहता, खाने के क्षेत्र में वे मास्टर हैं।
रवा इडली बनने में जितनी आसान है खाने में उतनी ही स्वादिष्ट। इसके साथ अच्छी बात यह भी है कि आप अगर कहीं बाहर जा रहे हैं तो इसे आराम से टिफिन में ले जा सकते हैं। स्टीम्ड होने के नाते यह पाचन में भी आसान होती है। तो आइये शुरू करते हैं –
पहले आप इसके लिए आवश्यक सामग्री इकट्ठा कर लें। 1/4 कप छाछ, 1 कप सूजी या रवा, 2 चम्मच नारियल का तेल या वो तेल जो आप इस्तेमाल करती हों, दो चम्मच उड़द दाल, एक चम्मच चना दाल, एक चम्मच सरसों,ताज़ा नारियल के स्लाइस लगभग दो चम्मच, बारीक कटी हुई दो हरी मिर्च, कड़ी पत्ता (इच्छानुसार), एक चम्मच फ्रूट साल्ट और सरविंग के लिए मनपसंद चटनी अथवा सांभर।
अब अगर बात करें कि इसमें कितना समय लगता है तो यह समझिए कि शुरुआत से अंत तक आपका सारा काम एक घंटे में हो जाएगा। जैसे आपको भिगोने के लिए आधे घंटे का समय चाहिए होगा और बाकी तैयारी करने के लिए 10 मिनट। साथ ही इसको पकाने में आपको लगभग 10 से 15 मिनट लगेंगे।
जब भी आप रवा इडली बनाने का सोचें तो ध्यान रखें कि कुछ छोटी-छोटी बातें आपके काफी काम आ सकती हैं। जब भी रवा को भूनें तो ध्यान रखें कि न तो वो जल जाए और न ही कम भुनी रह जाए, हल्के भूरे रंग की हो जानी चाहिए।
अगर आपका बैटर तैयार हो गया है लेकिन आपको अभी थोड़ी देर तक इडली बनानी नहीं है तो आप इसे फ्रिज में रख सकती हैं। रवा इडली को मध्यम आंच पर ही बनाना चाहिए।
उम्मीद है आपको आज का हमारा लेख काफी पसंद आया होगा और अब नाश्ते में आप भी रवा इडली ज़रूर बनाएँगी। ऐसी और भी मज़ेदार रेसिपी और रोचक जानकारी के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…