राजीव दीक्षित का नाम तो आपने सुना ही होगा! कई लोग तो उन्हें आयुर्वेद का एक आधुनिक राजा भी कहते हैं। राजीव दीक्षितजी ने आयुर्वेदिक तरीकों से कई बीमारियों और समस्याओं के इलाज के तरीके बताये हैं, और सैकड़ों लोगों को इन तरीकों से अपनी समस्याओं से निजात भी मिला है।
ये हैं राजीव दीक्षित जी के कुछ आसान घरेलु नुस्खे
1. चेहरे पर झुर्रियां
यदि आपके चेहरे पर झुर्रियां हैं तो थोड़े से बेसन में २ छोटे चम्मच निम्बू का रस तथा थोड़ी सी दूध की मलाई मिला कर घोल बना लें और इसे अपने चेहरे पर सूख जाने तक के लिए लगा कर छोड़ दें। सुख जाने के बाद इसे पानी से धो लें। इस प्रक्रिया को बार बार करने से चेहरे की झुर्रियां कम हो जाती हैं तथा निखार आता है और चेहरे की खुश्की भी ख़त्म हो जाती हैं।
2) कैंसर
ताम्बे के बर्तन में रखे पानी को पीने से कैंसर से लड़ने में काफी मदद मिलती है क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। यह उम्र के असर को भी कम करने में सहायक हैं। ताम्बे के बर्तन में रखा पानी पीने से पेट की चर्बी कम होती है और शरीर भी स्वस्थ रहता है। इस पानी का सेवन करने से दिल का दौरा पड़ने की संभावना काम होती है तथा चेहरा भी निखरता है और त्वचा की बीमारियां भी दूर रहती हैं।
3) गले में छाले ठीक करने का घरेलु नुश्खा
गले में छाले हो जाने पर आधा लीटर पानी में 20 ग्राम मेथी दाना डाल कर धीमी आंच पर पकाए। पानी में उबाल आने पर इसे गैस से उतार लें और इसके बाद इसे ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद इसमें नमक मिला कर इस से गलारे करें। ऐसा करने पर आपके गले में जो छाले हैं,वह पूरी तरह से ख़त्म हो जायेंगे। गले में अधिक छाले होने पर इस प्रक्रिया को 2 से 3 बार दोहराएं।
4) खून साफ़ करने का आयुर्वेदिक तरीका
यदि आप अपना खून साफ़ रखना चाहते हैं तो राजीव दीक्षितजी अंकुरित भोजन के सेवन की सलाह देते हैं। अंकुरित अनाज में प्रोटीन अधिक मात्रा में पाया जाता है । जिससे शरीर को मज़बूती प्राप्त होता है और बहुत से रूगों से लड़ने की शक्ति मिलती है। अंकुरित आहार के सेवन से हमारे शरीर की बीमारियों से लड़ने की क्षमता भी बढ़ जाती है।
5) सम्पूर्ण आहार
शुध और सम्पूर्ण आहार मन तथा शरीर को शान्ति प्रदान करता है । और इस से आत्म का विकास काफी तेज़ी से होता है। एक सम्पूर्ण भोजन में मक्खन तथा पनीर, फल, सूखे मेवे, दाल , सब्ज़ी, दूध, साग इत्यादि होते हैं । और आपके भोजन को पूरा करते हैं।
रविन्द्र सिंह रावत
बिलकुल सत्य