आहार

पोहा बनाने के दो नए रेसिपी: खट्टा-मीठा और इंदौरी पोहा

नाश्ते में पोहा लगभग पूरे भारत में ही पसंद किया जाता है। हाँ, पश्चिम भारत में यह ज्यादा लोकप्रिय है, पर अब भारत के अन्य प्रान्तों में भी पोहा लोकप्रिय होते जा रहा है। आसानी से और जल्दी तैयार होने वाला पोहा खाने और पचाने में हल्का होने के साथ ही स्वादिष्ट और पौष्टिक होता है।

पोहा, चिड़वा या चिउरा से बनाया जाता है। धान को उबालकर उसे पीटकर या दबाकर चावल को चपटा किया जाता है – इसी को चिड़वा कहा जाता है। जिससे भारत भर में कई तरीकों से स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक पोहा बनाया जाता है। पोहा बनाने के और इसे खाने के कई तरीके हैं। जैसे बिहार और उत्तर प्रदेश के कई भागों में चिड़वा को दही के साथ खाया जाता है, तो महाराष्ट्र में पोहे में आलू डालकर बनाया जाता है।

असल में पोहा बनाने के कई तरीक़े हैं। पोहा बनाने के ऐसे ही दो आसान रेसिपी जानिये यहाँ पर:

1. खट्टा-मीठा पोहा रेसिपी

बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • पोहा – दो सौ ग्राम
  • मूंगफली दाना –  दो सौ ग्राम
  • तेल – आवश्यकतानुसार
  • चीनी – 2 टेबल स्पून
  • नमक – स्वादानुसार
  • टाटरी – राई के दाने के बराबर
  • किशमिश – 20-25 बेसन के सेव – 100 ग्राम
  • पिसी हल्दी  – 1/2 छोटी चम्मच

पोहा बनाने की विधि

सबसे पहले कड़ाही में तेल गर्म करें। अब इस तेल में पोहा डालकर तल लें, ध्यान रखें कि इन्हें सफ़ेद ही तलें, सुनहरे न होने दें। इसके बाद इन्हें एक छलनी में रख दें ताकि पोहों से फालतू तेल निकल जाए। अब तेल में मूंगफली के दाने भी करारे होने तक तल लें। इसके बाद टाटरी, चीनी और नमक को मिक्सी में बारीक पीस लें।

अब एक पैन में थोड़ा तेल डालकर उसे गर्म करें और उसमें आधा चम्मच पिसी हल्दी डालें। इसके बाद उसमें तले हुए पोहे डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। इससे सभी पोहे हलके पीले दिखने लगेंगे। अच्छी तरह मिलाने के बाद इन पोहों को पूरी तरह ठंडा हो जाने दें। ठंडे हो जाने के बाद इनमें मूंगफली के तले हुए दाने, किशमिश और बेसन के सेव भी डाल दें। साथ ही मिक्सी में पिसी चीनी, टाटरी और नमक का मसाला भी अच्छी तरह मिला दें। बस खट्टा मीठा पोहा तैयार है। ध्यान रखें कि इस पोहे को अच्छी तरह ठंडा होने पर ही किसी एयर-टाइट ज़ार में रखें।

2. इंदौरी पोहा रेसिपी

बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • 2 कप पोहा
  • एक प्याज बारीक कटा हुआ
  • 2 से 3 कटी हुई हरी मिर्च
  • बारीक कटा हुआ धनिया
  • मूंगफली के दाने
  • नमकीन सेव
  • 2 चुटकी पिसी हल्दी
  • 2 चम्मच नींबू का रस
  • एक चम्मच धनिया पाउडर
  • एक छोटी चम्मच चीनी
  • एक छोटी चम्मच राई दाना
  • एक छोटी चम्मच सौंफ
  • एक बड़ा चम्मच तेल
  • स्वादानुसार नमक

इंदौरी पोहा बनाने की विधि

पोहे को धोकर किसी छलनी में उसका अतिरिक्त पानी निकल जाने तक रख दें। अब एक पैन में तेल गर्म करके उसमें राई, सौंफ और हींग डालें उन्हें अच्छी तरह गर्म होने दें। इसके बाद पैन में कटी प्याज और कटी हरी मिर्चें डालें। प्याज सुनहरी हो जाने पर उसमें छलनी में रखा पोहा डालें और अब इसमें नमक, हल्दी, धनिया, चीनी और नीम्बू का रस भी डालकर अच्छी तरह मिला लें। इसके बाद पोहे को ढक दें और धीमी आंच पर दो-तीन मिनट तक पकने दें. इसके बाद गैस बंद कर दें।

दो-तीन मिनट बाद पैन से ढक्कन हटाएं और बने हुए पोहे पर कटा हरा धनिया और नमकीन सेव डालकर गर्मागर्म परोसें।

तो आप भी ट्राई करें पोहा बनाने के ये तरीक़े और स्वाद के साथ-साथ सेहत भी दुरुस्त पाएं।

अंबिका

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago