बचपन से ही हम लोगों को अपने दांतों का विशेष रूप से ध्यान रखने की हिदायत दी जाती है | फिर चाहे वो दो बार ब्रश करने की सलाह हो या साल में दो बार डेंटिस्ट के पास जाने की बात हम लोग काफी कम उम्र से ही अपने दांतों पर विशेष ध्यान देने लग जाते हैं | ऐसे में ये सबसे ज़रूरी है की हम एक अच्छे टूथपेस्ट का भी इस्तेमाल करें | आजकल बाज़ार में कई टूथपेस्ट मिलते हैं जो बड़े बड़े दावे करते हैं पर उन दावों में कितनी सच्चाई होती है ये तो इस्तेमाल के बाद ही पता चल सकता है |

ऐसे में पतंजलि ने भी अपना टूथपेस्ट पतंजलि दन्त काँती टूथपेस्ट बाज़ार में उतारा है | इस लेख में हम इसी उत्पाद का विश्लेषण कर रहे हैं |
सबसे पहले हम बताएँगे इसमें मोजूद सत्वों के नाम
- अकरकरा
- नीम
- बबूल
- तोमर
- पुदीना
- हल्दी
- लौंग
- छोटी पिपली
- पिलु
- मजूफल
- स्तंभक
पतंजलि दन्त काँती आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का अनूठा समिश्रण है जो दांतों से जुडी किसी भी समस्या से आराम दिलाता है | ये मसूड़ों की सूजन और जलन से भी राहत दिलाता है | दांतों की वजह से मसूड़ों को हुई क्षति से ये उत्पाद आपको आराम दिलाता है | इसके इलावा दांतों की अन्य बीमारियाँ जैसे मसूड़े की सूजन, दांत दर्द, मुंह की बदबू और दर्दनाक मसूड़ों जैसी तकलीफों का हल भी इस उत्पाद के एक इस्तेमाल से मिलता है |
क्यूंकि पतंजलि दन्त काँती में एंटी बैक्टीरियल गुण हैं इसलिए वह उन कीटाणुओं को पनपने से रोकता है जो दांतों की सडन को बढ़ावा देते हैं | इसके इस्तेमाल से आपको दांतों में बन रहे प्लाक की समस्या से भी निजाद मिलता है | इसमें मोजूद लौंग की महक आपको इस्तेमाल के बाद ऐसा महसूस कराती है जैसे आपके दांतों में से सभी कीटाणुओं का सफाया हो चुका है |
क्यूंकि इस उत्पाद में मोजूद सभी सत्व प्राकृतिक हैं इसलिए इस बात की तसल्ली आप रखिये की इसका इस्तेमाल आपके दांतों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा | पतंजलि दन्त काँती मंजन के रूप में भी मिलता है और ये सभी पतंजलि की दुकानों पर 75 रु की मामूली से कीमत में उपलब्ध है | जहाँ बाज़ार में मोजूद अन्य उत्पाद काफी दावे करते हैं जिनके उनके पास कोई ठोस सबूत नहीं होते हैं ऐसे में पतंजलि दन्त काँती अपने सभी दावों पर खरा उतरता है |
जिन लोगों ने भी इस उत्पाद का इस्तेमाल किया है वह उसे अन्य पुराने टूथपेस्ट से बेहतर मानते हैं क्यूंकि जिन बिमारियों पर बाकी टूथपेस्ट नाकाम रहते हैं वहां पतंजलि दन्त काँती अपना कमाल दिखाता है | लेकिन कुछ लोगों को उसका स्वाद पसंद नहीं आता है , ताजगी प्रदान करने के लिए जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया और यही वजह है की इस टूथपेस्ट का स्वाद अन्यों से भिन्न है |
इसके इलावा बहुत से लोगों को शुरू शुरू में जलन का अनुभव भी होता है जो की कुछ दिनों में धीरे धीरे ख़तम हो जाता है | इसलिए सलाह दी जाती है की इस उत्पाद का इस्तेमाल कुछ दिन प्रयोग के तौर पर करें अगर आपको ज्यादा तकलीफ महसूस हो तो इसका उपयोग बंद कर दें |

आजकल के समय में अपने शरीर और खास तौर से अपने दांतों को विशेष रूप से ध्यान रखना बेहद ज़रूरी हो गया है | ऐसे में पतंजलि दन्त काँती एक दांतों के रक्षक की तरह पेश किया गया है | काफी लोगों को इसके इस्तेमाल से फायदा भी हुआ है | अगर आपको भी ऊपर लिखी तकलीफों से में से कोई भी समस्या है तो इस उत्पाद का इस्तेमाल ज़रूर करके देखें आपको निश्चित ही फायदा होगा |
पतंजलि दन्त काँटी टूथपेस्ट: १०० ग्राम ट्यूब – कीमत: ₹ ४०


प्रातिक्रिया दे