कृत्रिम पदार्थों से बने हुए शैम्पूओं के खिलाफ आज कल महिलाओं ने नो पू (No Poo) क्रांति छेड़ रखी है. ऐसे में पतंजलि केश कांति एंटी डेंड्रफ शैम्पू एक बेहतरीन विकल्प है. सर्वश्रेस्ट तो होगा कि आप अपने घर में ही अपना शैम्पू बनाएं, लेकिन अगर इसके लिए आप समय नहीं निकाल पा रहीं हैं तो ऐसे में पतंजलि केश कांति अन्य शैम्पू कि तरह आप के बालों के लिए नुकसानदाई नहीं है.
ये तो सब लोग जानते हैं की पतंजलि के सभी उत्पाद प्राकृतिक सामग्रियों से बने हैं और यही वजह है कि वह लोगों के जीवन में एक अहम् जगह बना पा रहे हैं | त्वचा को सौंदर्य और शरीर को स्वास्थ्य प्रदान करने वाले उत्पादों के इलावा अब पतंजलि ने बालों की सबसे आम समस्या – यानि की रूसी का समाधान निकालने के लिए बाज़ार में पतंजलि केश कान्ति एंटी डेंड्रफ शैम्पू को उतारा है | आइये जानते हैं इसके गुणों और उपयोगिता के बारे में कुछ बातें|
इसमें मोजूद प्राकृतिक पदार्थ:
- दौनी तेल
- शहद
- नीम का तेल
- टी ट्री का तेल
- नीलगिरि तेल
- आंवला का सत्व
- गुरहल का सत्व
- शिकाकाई का सत्व
- मेथी का सत्व
- तुलसी का सत्व
जैसा कि आप देख ही सकते है कि ऊपर लिखे सभी पदार्थ पूर्ण रूप से प्राकृतिक हैं इसलिए ये किसी भी प्रकार से आपके बालों को नुकसान नहीं पहुंचा सकते हैं | इसके इलावा उत्पाद के लिफाफे पर ये भी ज़िक्र है की ये उत्पाद रूसी के साथ साथ टूटते और कमज़ोर बालों की समस्या से भी छुटकारा दिलाता है |
उपयोग की विधि
उपयोग करने का तरीका बेहद आसान है : थोड़ा सा शैम्पू हाथ में लेकर अच्छे से अपने बालों में मालिश करें | कुछ २-३ मिनट के इंतज़ार के बाद अपने बालों को साफ़ पानी से धो लीजिये | उत्तम नतीजों के लिए हफ्ते में दो बार इस शैम्पू का अपने बालों पर इस्तेमाल करें | कोशिश करें की ज्यादा गरम पानी का इस्तेमाल न हो नहीं तो रूसी की समस्या घटने के बजाय और बढ़ जायेगी |
पतंजलि केश कान्ति एंटी डेंड्रफ शैम्पू के फायदे
- पतंजलि केश कान्ति शैम्पू आपके बालों को पहली बार धोने पर ही पूर्ण रूप से साफ़ कर देता है | इस उत्पाद के इस्तेमाल के बाद आपको बालों में खुश्की या किसी प्रकार अशुद्धियों की मोजूदगी का एहसास नहीं होगा |
- घनिष्ठ होने की वजह से इस उत्पाद का थोड़ा सा ही इस्तेमाल आपको वो असर देगा जो अन्य उत्पाद ज्यादा मात्रा के इस्तेमाल में भी नहीं दे पायेंगे |
- घुंघराले बालों पर इस्तेमाल होने से ये लटों की उलझन को कम कर बालों में से घुंघरालेपन को कम करता है |
- हलकी रूसी की समस्या का जल्द समाधान निकाल ये बालों में इसकी मोजूदगी को कम करता है |
- बालों के टूटने को कम कर उन्हें एक मजबूती प्रदान करता है | इसके नियमित इस्तेमाल से बालो को संभाल पाना आसान हो जाता है |
- प्राकृतिक पदार्थों से बना होने के कारण ये आपके बालों को किसी भी रूप में नुकसान नहीं पहुंचा सकता है |
- आसानी से बालों में से धुलने के बाद किसी गंदगी के होने का एहसास नहीं रहता है |
- कम कीमत में महंगे उत्पादों जैसे फायदे प्रदान करता है |
नुक्सान
- तेलिय पदार्थों की मोजूदगी ऐसे लोगों के बालों के लिए हानिकारक साबित होती है जिनके सर की त्वचा तेल छोडती है |
- रूसी से पूर्ण रूप से छुटकारा नहीं मिलता है , सिर्फ लगातार इस्तेमाल से वह कम हो जाएगी | इसके इलावा इस उत्पाद का रूसी पर असर होने में २-३ हफ़्तों का समय लग जाता है |
पतंजलि केश कान्ति एंटी डेंड्रफ शैम्पू अपने नाम पर कई मायनों में खरा होता है | अगर आप किसी ऐसे उत्पाद के तलाश में हैं जो बिना आपकी जेब खाली किये आपको रूसी की समस्या से छुटकारा दिला दे तो ये उत्पाद आपके लिए बेहद लाभदायक साबित होगा | इसके इलावा आपको इस्तेमाल से बालों को हो रहे नुकसान की भी चिंता करने की ज़रुरत नहीं है क्यूंकि इसमें मोजूद सभी पदार्थ प्राकृतिक हैं |
क्या आप भी केश कांति शैम्पू या और किसी पतंजलि के उत्पाद का प्रयोग करती हैं? अगर आप करती हैं तो निचे कमैंट्स सेक्शन में अपने अनुभव जरूर शेयर करें. अगर आप किसी अन्य प्राकृतिक शैम्पू का इस्तेमाल करती हैं, तो भी हम जानने में उत्सुक होंगे.
पतंजलि एलो वेरा जूस के गुण और फ़ायदे | Benefits of Patanjali Aloe Vera Juice
Pratik Modi
अच्छा लेख ! मैं महान परिणाम के साथ अमृता फार्मा के मस्तानी हेयर एंटी-डैंड्रफ शैम्पू का इस्तेमाल कर रहा हु और मेरे बालों को एक सप्ताह के भीतर चमकदार और मजबूत हुये है, आप इसे इस्तेमाल करे और आप अपनी प्रतिक्रिया दे |