खूबसूरत त्वचा भला किसे नहीं चाहिए। फिर चाहे चेहरे की खूबसूरती हो, हाथों की खूबसूरती हो, या फिर पैरों की खूबसूरती ही क्यों ना हो। इन सबके लिए लोग पार्लर में जाकर हजारों रुपए खर्च कर देते हैं। लेकिन आज हम आपको पैरों की गंदगी को दूर कर उसे बेदाग और निखरा हुआ बनाने का ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके परिणाम से आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे। बिना एक भी रुपए खर्च किए घर में मौजूद चीजों से ही आप अपने पैरों की निखार को बढ़ाकर आकर्षक बना सकती हैं।
तो आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप पैरों की सफाई के पूरे प्रोसेस को।
पहले करेंगे पैरो की सफाई
एक टब में गर्म पानी लें। पानी इतना होना चाहिए कि आपके दोनों पैर अच्छे डूब पाए। अब उस गर्म पानी में एक नींबू का रस, एक चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच शैम्पू डालें और इन सबको पानी में अच्छे से मिला दें। अब इस पानी में अपने दोनों पैर को 10 मिनट कर डुबोकर रखें। 10 मिनट के बाद एक ब्रश पर थोड़ा से शैंपू डालें और उससे पैरों को अच्छे से साफ करें। ऐसा करने से पैरों में जमी सारी गंदगी काफी अच्छे से साफ हो जाती है।
अगर आपके पैरों में डार्क स्पॉट या फिर पीले निशान हैं, तो नींबू से उस जगह पर हल्के हाथों से रगड़ें। ऐसा करने से पैरों के पीलेपन और डार्क स्पॉट खत्म हो जाएंगे। अब पानी से पैर को निकालें और साफ पानी से धोकर पैर को पोछ लें।
अब है स्क्रब करने की बारी
पैर को स्क्रब करने के लिए एक बाउल में 2 चम्मच कॉफी, 1 चम्मच चीनी और 2 चम्मच एलोवेरा जेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस तैयार मिक्सचर को ब्रश की मदद से अपने पैरों पर अच्छे से लगा लीजिए और हल्के हाथों से करीब 10 मिनट तक मसाज कीजिए। दरअसल कॉफी में स्किन वेटिंग एजेंट पाए जाते हैं।
इसमें चीनी और एलोवेरा जेल को एक साथ मिलाकर पैरों पर मसाज करने से पैर की त्वचा बेदाग और साफ होती है। तो वहीं इससे सन टैनिंग भी दूर होता है। 10 मिनट तक मसाज करने का बाद साफ पानी से पैरों को धो लें।
पैक करेगा जादुई कमाल
इसके लिए एक बाउल में 4 बड़े चम्मच बेसन, हल्दी पाउडर, 2 चम्मच दही और आधा नींबू का रस डालकर अच्छे से मिला लें। अब इस तैयार पैक को अपने पैरों पर ब्रश या हाथ की मदद से लगा लीजिए। पैक में मौजूद दही पैर को साफ करने में काफी मददगार होता है, तो वहीं इसमें मौजूद बेसन और हल्दी पैरों के रंग को निखारने में मदद करेगा।
इसके अलावा इसमें मौजूद निंबू का रस पैरों के डार्क स्पॉट और सन टैन को दूर करने में मदद करता है। इस पैक को कम से कम 20 मिनट तक पैरों में लगाकर रखें और फिर साफ पानी से धो दें।
इस तरीके से अगर आप अपने पैरों की सफाई करती हैं, तो आपको कभी इसके लिए पार्लर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और बिना किसी खर्च के आपको पार्लर जैसा या फिर उससे भी अच्छा रिजल्ट मिल जाएगा।
प्रातिक्रिया दे