पैंटी खरीदते समय कुछ बातों का ख़्याल न रखने से कई परेशानियां हो सकतीं हैं, क्या हैं ये ध्यान रखने योग्य बातें? जानिये इस लेख में
यह एक तथ्य है कि अक्सर महिलाएं अपने अंतर्वस्त्र खरीदते समय जरुरी सावधानियां नहीं रखतीं. दसबस के पिछले एक लेख में हमने ब्रा खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इस पर कुछ टिप्स दिए थे. कुछ ऐसा ही पैंटी खरीदते समय भी होता है. जबकि अंतर्वस्त्र होने के कारण यह शरीर से अन्य कपड़ों की तुलना में ज्यादा संपर्क में रहतें हैं, इसलिए इनकी खरीददारी करते हुए कुछ बातों का ख़ास ख्याल रखा जाना जरुरी है.
पैंटी खरीदते समय ध्यान में रखी जाने वाली बातें
एक अच्छी पैंटी की मुख्य विशेषता है कि वह आपके शरीर के अनुसार बिलकुल सही आकार की हो ताकि वह पहनने में सुविधाजनक हो एवं उससे बाह्य कपड़ों की फिटिंग खराब नहीं हो. जब भी पैंटी खरीदें बेहतर होगा कि सही साइज और अच्छे ब्रांड की ही पैंटी खरीदें. ज्यादा छोटी या ज्यादा बड़ी पैंटी शरीर के लिए तो नुकसानदेह है ही साथ ही आप भी गलत साइज के कारण बहुत असुविधा महसूस करेंगी. अतः पैंटी खरीदते समय उसकी साइज का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए.
1. कुछ पैंटी ऐसी होती हैं जिनका आकार बड़ा होने के कारण कभी ट्रॉउज़र या जींस पहनते समय वह बाहर की ओर दिखाई देतीं हैं जो बहुत खराब लगतीं हैं, इसलिए देख परख कर ऐसी पैंटी लें जिसमें ऊपर पट्टी नहीं हो एवं वह आकार में भी अधिक बड़ी नहीं हो.
2. पैंटी खरीदते समय यह ध्यान रखें कि वह किस कपड़े में है. हर तरह की स्किन के हिसाब से पैंटी का कपड़ा भी अलग-अलग होता है. ध्यान रहे गर्मी में कॉटन या हौज़री की पैंटी उपयोग में लाई जाए. गर्मी में पैंटी मोटे कपड़े में होने पर स्किन पर कई तरह के दाग या अन्य त्वचा सम्बन्धी बीमारियाँ हो सकतीं हैं.
3. हर कंपनी की पैंटी में साइज का फर्क होता है इसलिए ध्यान रखा जाए कि पैंटी अधिक उभार वाली नहीं हो क्योंकि अधिक उभार वाली पैंटी शरीर के आकार को बिगाड़ सकती है एवं इससे पीरियड्स के समय सेनेटरी पैड के उपयोग में भी परेशानी होती है और यह देखने में भी अच्छा नहीं लगता.
4. थोड़े-थोड़े समय में हमारे शरीर के आकार में परिवर्तन होता रहता है इसलिए जब भी पैंटी खरीदने जाए उससे पहले अपने शरीर के साइज का इंचटेप से सही नाप ले लें.
5. पैंटी खरीदते समय ध्यान रखें कि वह ब्रांडेड हो. लोकल कम्पनीज की पैंटी नहीं खरीदें क्योंकि यह आपके शरीर और त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है एवं इससे त्वचा के रोग जैसे दाद, खाज, खुजली व अन्य त्वचा सम्बन्धी बीमारियाँ उत्पन्न हो सकतीं हैं.
6. पैंटी हमारे दैनिक जीवन में उपयोग में लाया जाने वाला वस्त्र है एवं साथ ही साथ यह त्वचा को सीधे स्पर्श करता है इसलिए एक गलत पैंटी का चयन आपको कई तरह की बीमारियों से घेर सकता है एवं यह आपके लुक को भी खराब कर सकता है. अतः मात्र एक अंतर्वस्त्र मानकर इसे खरीदते समय कोई असावधानी न बरतें.
प्रातिक्रिया दे