Most-Popular

नींबू का खट्टा अचार बनाने की विधि

भारतीय भोजन की थाली अचार के बिना अधूरी रहती है।  सभी अचारों में नींबू का अचार सेहत के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है।

भारतीय घरों में दादी-नानी के हाथों के अचार की अलग पहचान होती है, जिसके मुकाबले में बाज़ार के अचार का स्वाद फीका लगता है। यदि आपको भी दादी-नानी के हाथों से बने अचार के स्वाद की याद आती है तो आइये जानें दादी- नानी के हाथों के स्वाद जैसा नींबू का खट्टा अचार बनाने की विधि।

नींबू का खट्टा अचार बनाने के लिए सामग्री

कागज़ी नींबू – 1 किलोग्राम
नमक – 200 ग्राम
काली मिर्च दरदरी कुटी हुई – 1/2 टेबल स्पून
जीरा दरदरा कुटा हुआ – 1 टेबल स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1 टेबल स्पून
हल्दी पाउडर – 1 टेबल स्पून
काला नमक – 2 टेबल स्पून
छोटी इलायची पाउडर – 1 टेबल स्पून

➡ नींबू का मीठा अचार बनाने की विधि

नींबू का खट्टा अचार बनाने की विधि

अचार बनाने के लिए बाज़ार से दाग-धब्बे रहित कागज़ी नींबू लें। फिर सारे निम्बूओं को धोकर, साफ कपड़े से पोंछकर सूखने के लिए रख दीजिये। इसके बाद नींबू को चाक़ू की सहायता से चार या आठ टुकड़ों में काट कर उसके बीजों को बाहर निकाल दीजिये।

अब सारे निम्बूओं को कांच के ज़ार में रख कर उनमें नमक, काला नमक, काली मिर्च, जीरा, हल्दी पाउडर, छोटी इलायची पाउडर एवं लाल मिर्च पाउडर मिलाकर ज़ार का ढक्कन टाइट से बंद करके धूप में 20-25 दिनों के लिए रख दें।

इन 25 दिनों के दौरान एक दिन छोड़कर लकड़ी के चम्मच से निम्बूओं को ऊपर- नीचे करके हिलाते रहिये जिससे मसाले अच्छे से मिल जाएँ। 20 से 25 दिनों के बाद नींबू का छिलका नर्म हो जायेगाऔर इसके साथ ही तैयार हो जायेगा जायकेदार निम्बू का अचार।

अब आप नींबू के अचार के साथ अपने भोजन का लुत्फ़ उठाइये। ध्यान रहे बस या कार के लम्बे सफ़र में नींबू के अचार को साथ रखना न भूलें  क्योंकि सफ़र के दौरान होने वाले मोशन सिकनेस में यह आपके लिए दवा का काम करेगा। इसके अलावा गर्भावस्था में मिचली की समस्या होने पर नींबू के खट्टे अचार को धीरे- धीरे खाते रहने से आराम मिलता है।

निम्बू का अचार बनाते वक़्त सावधानियाँ

नींबू के अचार को हमेशा कांच के ज़ार में रखना चाहिए। प्लास्टिक के कंटेनर में गर्मी के कारण कैमिकल रिएक्शन होने पर अचार की पौष्टिकता कम हो जाती है।

अचार रखने से पूर्व कंटेनर को अच्छी तरह सूखा लेना चाहिए। पानी की नमी से अचार में फंगस लग जाने के कारण अचार जल्दी खराब हो जाता है।

अचार में मेटल के चम्मच को रख कर नहीं छोड़ना चाहिए। ऐसा करने से अचार ज्यादा दिन नहीं चलता है।

हमेशा सूखे और साफ़ चम्मच से अचार निकालना चाहिए।

ऊप्रोक्त सावधानियां बरतने पर आप अचार के जायके का आनंद लम्बे समय तक ले सकेंगे।

दसबस स्टाफ

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago