ब्राइडल लहंगा हो या फिर साडी उसके संग आपको एक सुन्दर ब्लाउज डिज़ाइन की आवश्यकता तो जरूर होगी। और ब्राइडल ब्लाउज में सिर्फ फ्रंट ही नहीं बैक डिज़ाइन का भी सुन्दर होना अति आवश्यक है। क्योंकि आपके ब्राइडल दुपट्टे के कारण हो सकता है आपके ब्लाउज के आगे का डिज़ाइन उतना दिखाई न दें लेकिन आपके बैक का डिज़ाइन तो जरूर दिखाई देता है। तो चलिए आज आपकी ब्राइडल साडी और लहंगे को अधिक स्पेशल बनाने के लिए आपको दिखाते हैं ब्लाउज के बैक के शानदार और सबसे लेटेस्ट डिज़ाइन।
1. Deep Back Bridal Blouse Designs
डीप बैक पसंद करने वाली महिलाओं को यह डिज़ाइन जरूर पसंद आएगा। इसमें ब्लाउज के पीछे की गहराई को अधिक रखकर निचे हुक का इस्तेमाल हुआ है। बीच के खाली हिस्से को कवर करने के लिए डोरी का इस्तेमाल किया है।
2. Pink Designer Blouse
गुलाबी रंग के इस सुन्दर ब्लाउज का मुख्य आकर्षण इसका लटकन डिज़ाइन है। इसके पीछे के कट को भी कारीगरी के अनुसार ही काटा गया है। अगर आप ज्यादा डीप नेक नहीं पहनना चाहती हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा डिज़ाइन साबित हो सकता है।
3. Transparent Back Blouse Designs
ट्रांसपेरेंट फैब्रिक से बने हुए इस ब्लाउज को बोल्ड लुक पसंद करने वाली दुल्हन द्वारा सर्वाधिक पसंद किया जा रहा है। आप अपने ब्लाउज के रंग के अनुसार नेट का प्रयोग कर इस डिज़ाइन को आसानी से बनवा सकती हैं।
4. Green Designer Blouse
हरे रंग के कारीगरी वाले ब्लाउज को अधिक सुन्दर बनाने के लिए आपको इस तरह का डिज़ाइन पसंद करना चाहिए। इसमें निचे की और नेट फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है जो आपको बैक लेस ब्लाउज का लुक देने में मदद करेगा।
5. Navy Blue Back Blouse Designs
नेवी ब्लाउज रंग के इस ब्लाउज की सुंदरता इसके बैक डिज़ाइन के कारण ही है। इसमें ऊपर शानदार कट डिज़ाइन है, बीच में डोरी वर्क है और निचे से ब्रोकेड फैब्रिक का बेल्ट दिया हुआ है। यह एक सम्पूर्ण डिज़ाइनर पैकेज है।
6. Back Design For High Neck
अगर आपके ब्राइडल ब्लाउज का नेकलाइन आगे से हाई नेक स्टाइल में हैं तो आपको पीछे के लिए इससे बेहतर डिज़ाइन शायद ही दिखाई दें। इस डिज़ाइन में आपके ब्लाउज की कारीगरी भी अधिक कटिंग में नहीं जाएगी और ब्लाउज को मॉडर्न लुक मिलेगा।
7. Maroon Bridal Back Blouse
अपनी कारीगरी वाले ब्लाउज के संग प्लेन फैब्रिक को जोड़कर आप इस तरह का शानदार डिज़ाइन तैयार कर सकती हैं। इस डिज़ाइन में आप अपने ब्लाउज की लम्बाई को अपने हिसाब से तय कर सकती है।
8. Ivory Zari Work Back Blouse
अगर आप उन दुल्हनों में से एक हैं जिसने अपने ख़ास दिन के लिए हल्के रंग के ब्लाउज को चुना है तो आपके लिए ये डिज़ाइन एकदम परफेक्ट है। इस डिज़ाइन को आप सिल्क और जॉर्जेट फैब्रिक के संग बनवा सकती हैं।
9. Dori Work Back Blouse Designs
अगर आपके ब्राइडल ब्लाउज में पहने से ही अगर मोती वर्क और कारीगरी बेहतरीन तरीके से की हुई हो तो आपको उस ब्लाउज के संग अधिक डिज़ाइन न बनवाकर सिंपल यु नेक बनवाने की जरुरत है। आप इस यु नेक को स्पेशल बनाने के लिए डोरी का प्रयोग कीजिए।
10. Moti Work Back Blouse Designs
अगर आपका ब्राइडल ब्लाउज बन गया है लेकिन आपके उसके लुक से संतुष्ट नहीं है तो इस डिज़ाइन को आप अपना सकती हैं। इस डिज़ाइन में आपको बस मोतियों की सुन्दर लटकन को ब्लाउज की आस्तीन के पीछे की तरफ इस लड़ को लटकाना है।
11. Barat Design On Back
आजकल जूलरी और मेहँदी के संग ही ब्लाउज पर भी बारात की आकृति बनाने का चलन शुरू हो गया है। अगर आप भी अपने लिए एक ट्रेंडिंग डिज़ाइन वाला ब्राइडल ब्लाउज बनवाना चाहती हैं तो इस डिज़ाइन को नजरअंदाज बिलकुल भी न करें।
12. Embroidered Back Blouse Designs
पैठनी और अन्य सिल्क की साड़ियों के संग बैक डिज़ाइन के लिए फूलों की एम्ब्रॉइडरी की हुई है। ब्लाउज की फिटिंग को एडजस्ट करने के लिए डोरी और लटकन का प्रयोग हुआ है जो इस ब्लाउज की शान को बढ़ा रहा है।
13. Gota Work Blouse Designs
मिरर वर्क ब्लाउज के संग अगर आप बैक डिज़ाइन बना रही है तो आप उसके संग गोटा पट्टी भी लगा लें। गोटा पट्टी और डोरी वर्क का संगम शानदार दिखाई दे रहा है। सिल्क थ्रेड लटकन इसकी सुंदरता में चार चाँद लगा रही है।
14. U Neck Back Blouse Deign
यु नेक बैक ब्लाउज को शानदार लुक देने के लिए इस ब्लाउज में मोतियों की लटकन लगाई हुई है। इसकी आस्तीन पर भी सेम डिज़ाइन प्रयोग हुआ है जिससे इस ब्लाउज को शानदार लुक मिल रहा है।
15. Drop Shape Back Blouse Design
पानी की बूँद के आकर में बनाया गया है बैक डिज़ाइन सिल्क की साडी के संग बनने वाले ब्लाउज के लिए बेस्ट है। कट के आस-पास बॉर्डर के संग मोती भी लगाया है। ऊपर और नीचे दिए हुए हुक ब्लाउज को डबल सपोर्ट दे रहा है।
प्रातिक्रिया दे