घर की साफ-सफाई का ध्यान रखना बहुत अच्छी आदत है। कुछ लोग सफाई को लेकर इतने जागरूक होते हैं कि उनके घर का कोना-कोना चमकता रहता है तो वहीं कुछ लोगों का घर बाहरी तौर पर तो चमचमाता दिखता है लेकिन गौर से देखा जाए तो उन्होंने सफाई के दौरान बहुत सी ऐसी गलतियां की होती है जिसके कारण उनका घर पूरी तरह कीटाणु मुक्त नहीं होता। जिसका असर पूरे परिवार के स्वास्थ्य पर पड़ता है। तो चलिए जानते हैं ऐसी कौन-कौन सी गलतियाँ हैं जिन्हें आपको नहीं दोहराना है।
कुछ लोगों के घरों के किचन में बहुत सारी क्रॉकरी भरी होती है जो केवल त्योहारों पर ही इस्तेमाल की जाती है। और तभी उनकी साफ सफाई की जाती है। इसलिए बाकी समय में किचन में रखी क्रॉकरी पर चिपचिपी गंदगी जमा रहती है। क्रॉकरी की चमक बरकरार रहे, इसके लिए थोड़े-थोड़े समय पर क्रॉकरी को साफ करते रहना चाहिए। जिससे किचन कीटाणु मुक्त होने के साथ ही सुंदर भी दिखे।
कुछ लोगों का घर तो चमकता दिखता है लेकिन उनके घर की छतों पर टूटे-फूटे समान सहित काफी कबाड़ जमा होता है। जिसके कारण घर गंदा तो दिखता ही है। साथ ही यहाँ पर कीटाणु भी पनपते हैं। वास्तु के हिसाब से भी देखा जाए तो घर की छत पर या बालकनी में कूड़ा कबाड़ जमा होने से घर में सुख-समृद्धि नहीं रहती। ऐसे में घर की छत और बालकनी को भी पूर्ण रूप से साफ सुथरा रखना चाहिए।
आपका किचन कितना भी साफ सुथरा क्यों न हो लेकिन अगर सिंक में बर्तन भरे पड़े हैं तो यह देखने में बहुत गंदा लगता है। बेहतर है कि किचन में खाना बनाने के दौरान समय-समय पर बर्तन भी साफ करते रहें। सिंक में जूठे बर्तन भरे रहने से बर्तन पर कीटाणु पनप जाते हैं जो स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है।
फर्श को साफ करने के लिए कुछ लोग गंदे कपड़े का इस्तेमाल करते हैं। जिससे फर्श साफ होने की जगह और गंदा दिखता है। यदि किसी गंदे कपड़े का इस्तेमाल बर्तन पोंछने में कर लिया जाता है तो यह स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होता है।
कुछ लोगों का घर तो साफ सुथरा होता है लेकिन उनका बाथरूम या टॉयलेट गंदे रहते हैं। बाथरूम और टॉयलेट जैसी जगहों को नजरंदाज नहीं करना चाहिए। घर की तरह ही इन जगहों को भी उसी तरह साफ करना चाहिए जैसे हम पूरे घर को साफ करते है।
कुछ लोगों की आदत होती है कि वह घर में लगे पर्दो से हाथ पोंछ लेते हैं। या फिर इन पर्दों को अपने गीले हाथ लगा देते हैं। जबकि ऐसा करना स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत खतरनाक है। साथ ही पर्दो से हाथ पोंछने से पर्दे भी गंदे हो जाते है। हाथ मुँह पोंछने के लिए हमेशा साफ नर्म तौलिए का ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इसके लिए आप अपने किचन में एक अलग रुमाल रख सकती हैं। लेकिन ध्यान रहें कि इस रुमाल को भी आपको नियमित तौर पर साफ करना है।
कांच की खिड़कियों को साफ करते समय कभी-कभी उन पर निशान सा दिखने लगता है। जो सफाई के दौरान की गई गलती के कारण पड़ जाता है। खिड़की के शीशे को साफ करने के लिए टिशू पेपर का इस्तेमाल करें खिड़कियों का कांच चमक उठेगा। टिशू पेपर न होने की स्थिति में आप अखबार से भी काम चला सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…