टीवी और फिल्मी दुनिया

शिल्पा शेट्टी के मेकअप, ब्यूटी, और त्वचा से संबन्धित टिप्स

क्या आपको शिल्पा शेट्टी के शुरुवाती दिनों की फिल्में याद हैं? अगर नहीं तो मैं याद दिलाती हूँ – बाज़िगर, मैं अनाड़ी तू खिलाड़ी।  फिल्में थीं तो ब्लोक्बस्टर सुपरहिट पर शिल्पा शेट्टी के लुक को इन फिल्मों में बिलकुल भी नहीं सराहा गया था।

इतना ही नहीं, उनकी माँ उन्हे कहती हैं कि शिल्पा ने अपनी लगन और मेहनत से खुद को एक अग्ली डकलिंग से एक खूबसूरत हंस में परिवर्तित किया। चलिये जानते हैं शिल्पा शेट्टी की खूबसूरती का राज़।

मेकअप टिप्स:

शिल्पा शेट्टी ज़्यादा भारी-भरकम मेकअप करने में विश्वास नहीं रखती हैं। वह कम मेकअप को अच्छे से केरी करने कि सलाह देती हैं।

  1. किसी एक मुखाकृति को उभारें। अगर आप अपने आँखों को उभरना चाहते हैं तो लिपस्टिक के लिए हल्के रंग का चयन करें। अगर आपके होंठ सुंदर हैं तो गाढ़े रंग का चयन करें।
  2. मस्सकारा नहीं, आइ कर्लर का इस्तेमाल करें – मस्सकारा आँखों को बहुत नकली लुक देते हैं। इसलिए आइ लैश कर्लर का इस्तेमाल करें। अगर आप किसी पार्टी के लिए रेडी हो रही हैं तो नकली लैश का इस्तेमाल करें।
  3. अकेले में जा कर अपना मेकअप करें
  4. मेकअप करते वक़्त अक्सर महिलाएं मुंह बनाती हैं। यह दिखने में बेहद बहुत ही भद्दा लगता है। शिल्पा शेट्टी बिग ब्रदर में भी कमरे से हट कर मेकअप किया करती थी।

त्वचा के रख रखाव से संबन्धित टिप्स:

  • शिल्पा शेट्टी मेकअप प्रोडक्टस से थोड़ी दूरी बरतने की सलाह देती हैं। उनका मानना है कि कम उम्र में ज़्यादा मेकअप के इस्तेमाल से त्वचा पर बुरा प्रभाव उम्र होने के बाद पड़ता है।
  • मेकअप हटाना न भूलें – शिल्पा शेट्टी हर रोज़ मेकअप हटाने की सलाह देती हैं। वह मेकअप हटाने के लिए शुद्ध नारियल के तेल में जैतून या जौन्संस बेबी तेल (baby oil) का इस्तेमाल करती हैं।
  • कम से कम 8 घंटे की नींद ज़रूर पूरी करें।
  • चेहरे पर कभी साबुन का इस्तेमाल न करें – यह त्वचा को नुकसान पहुंचाती है।
  • अपने भौं को हमेशा थ्रेडिंग कराएं ताकि वह सुंदर दिखें।

बालों से संबन्धित टिप्स:

  1. शिल्पा बालों को नैचुरल तरह से रखने में विश्वास रखती हैं। वह आम दिनों में स्प्रे, कर्ल, हीटिंग टूल्स इत्यादि से दूर रहने की सलाह देती हैं।
  2. वह हर दूसरे दिन शैम्पू करने की सलाह देती हैं।
  3. शिल्पा बालों को ब्लो ड्राय करने की सालह देती हैं बजाए कि आप स्ट्रेटनिंग टूल का इस्तेमाल करें।

तो ये थे शिल्पा शेट्टी के कुछ आम ब्यूटी टिप्स। आप अपनी मनपसंद ब्यूटी टिप्स को कमेंट बॉक्स में हमारे साथ ज़रूर शेयर करें।

Prachi Singh

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

1 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

1 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

1 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

1 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

1 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

1 वर्ष ago