सिल्क साड़ियाँ सालों-साल एक जैसी बनी रहती हैं, लेकिन आप हर बार वही साड़ी तो नहीं पहन सकती हैं। कीमती होने के कारण इसे फेंकने का मन भी नहीं होता है। लेकिन सिल्क साड़ी के संग अगर आप कुछ नवीन परिधान बनाना चाहती हैं तो आप अपने लिए एक खूबसूरत लहंगा तैयार कर सकती हैं। आज हम आपको यहाँ कुछ ऐसे डिज़ाइन बताएँगे जिसकी मदद लेकर आप अपनी पुरानी सिल्क की साड़ी से एक शानदार और डिज़ाइनर लहंगे तैयार कर पाएँगी।
पुरानी सिल्क साड़ी से लहंगा तैयार करने के लिए सबसे पहले आप यह बात को अवशय ध्यान में रखें कि आपको साड़ी के अलावा अन्य फ़ैब्रिक की भी जरूरत पड़ सकती हैं। क्योंकि सिर्फ साड़ी से बने हुए लहंगे आपको डिज़ाइनर लूक नहीं देंगे। आपको अपनी साड़ी के संग कुछ और चीजें भी जोडनी पड़ेंगी।
1. Green Lehenga From Green Saree
आमतौर पर हमारे पास एक सिल्क की साड़ी ऐसी होती है जो हरे रंग में हो। हरे रंग की बूटी वाली सिल्क साड़ी से आप अपने लिए एक घेरदार लहंगा बनवाएँ। साड़ी का बॉर्डर लहंगे का बॉटम डिज़ाइन होना चाहिए। इस हरे रंग के लहंगे के संग आप अपना सिम्पल येलो ब्लाउज़ पहन लीजिए। लहंगे को अधिक सुंदर रूप गुलाबी दुपट्टे के संग मिल जाएगा।

2. Purple Lehenga From Purple Saree
अगर आपके पास एक पर्पल रंग की साड़ी मौजूद है तो आप उसे कलीदार लहंगे में बना सकती हैं। इस पर्पल लहंगे के संग लाल ब्लाउज़ को पेयर करें। लहंगे की कमर के पास अगर एक बेल्ट बनवा लिया जाए तो यह आपके लहंगे लूक को स्टाइलिश बना देगा और इसके संग ही आपको दुपट्टा ड्रेप करने में भी मदद हो जाएगी।

3. Yellow Lehenga From Yellow Saree
पीले रंग की वह साड़ी जिसमें लाल रंग का बॉर्डर दिया ही उसे इस तरह से लहंगे में बदला जा सकता है। अगर आपके पास सिर्फ पीले रंग में साड़ी उपलब्ध है तब आप लहंगे के बॉटम के लिए अलग से लाल रंग का ब्रोकेड फ़ैब्रिक लगवा सकती हैं। पीले रंग के संग लाल रंग का ब्लाउज़ बनवाएँ लेकिन उसकी आस्तीन को पीला ही रखें। लाल-पीले का इस तरह संगम करेंगी तो आपके लूक में चार चाँद लग जाएंगे।

4. Purple Lehenga From Purple Saree
अगर आप अपनी पर्पल रंग की छोटी बूटी प्रिंट वाली साड़ी से लहंगा बनवाना चाहती हैं तो आपको ये डिज़ाइन जरूर देखना चाहिए। इस लहंगे लूक के लिए आपको एक्सट्रा फ़ैब्रिक की जरूरत नहीं है। इसमें बस लहंगे के रंग से मेल करता हुआ ब्लाउज़ जो खास कारीगरी किया हुआ हो, इस लहंगे के संग पहनना है। साथ में नेट का दुपट्टा होगा तो ये गेटअप कंप्लीट हो जाएगा।

5. Blue Lehenga From Blue Saree
गहरे ब्लू रंग की साड़ी को नवीन रूप देने के लिए ये लहंगा डिज़ाइन एकदम पर्फेक्ट है। इसमें साड़ी का ही इस्तेमाल कर ब्लाउज़ और लहंगे को बनाया गया गया है। साड़ी की गोल्डन बॉर्डर होने के कारण आपको अतिरिक्त गोटा पट्टी या लेस लगाने की जरूरत नहीं होगी। बाद इसके संग आप दुपट्टे पर जरूर बॉर्डर लगा लीजिएगा।

6. Red Lehenga From Red Saree
शादी के समय की हो या फिर यूं ही आपने कभी खरीदी हो, एक लाल सिल्क साड़ी तो आपकी अलमारी में जरूर होगी। उस साड़ी को बाहर निकाल लीजिए और देखिए कैसे आप उस साड़ी से इस डिज़ाइन को तैयार कर सकती हैं। साड़ी में बूटी वर्क ज्यादा हो तो आप इस तरह लहंगे के संग ब्लाउज़ को प्लेन रखकर इस लूक को संतुलित कर सकती हैं।

7. Pink Lehenga From Pink Saree
गुलाबी सिल्क की साड़ी से बनवा लें एक घेरदार लहंगा जो आपको अलग-अलग समय बिलकुल न्यू लूक दे सकता है। ट्रेडीशनल लूक के लिए आप इस लहंगे के संग अपने साड़ी के ब्लाउज़ को मैच कर सकती हैं। आपको अगर मॉडर्न लूक चाहिए तो इसके संग एक क्रॉप टॉप पहन लें। वहीं अगर आप इंडो-वेस्टर्न लूक चाहती हैं तो एक सफ़ेद रंग के शर्ट के संग इस सुंदर लहंगे को पहन लीजिए। एक लहंगे से आप तीन अद्भुत गेटअप तैयार कर पाएँगी।

8. Purple Lehenga From Purple Saree
हल्के बैंगनी रंग की साड़ी को आप कुछ इस अंदाज में भी नया बना सकती हैं। आपको बस इस साड़ी का इस्तेमाल कर लहंगा बनाना है और अपने ब्लाउज़ के संग पहन लेना है। थोड़ा हटकर लूक हो इसलिए इसके संग हल्के गोल्डन रंग का नेट का दुपट्टा इस्तेमाल कीजिए। कानों में बूंदें और गले में चोकर नेकलेस आपके लूक को सम्पूर्ण करने में मदद करेगा।

9. Golden Lehenga From Golden Saree
गोल्डन साड़ी से आप अपने लिए एक बेहद ही सुंदर और डिज़ाइनर लहंगा बना सकती हैं। डिज़ाइनर लूक देना चाहती हैं तो अपनी पूरी साड़ी का इस्तेमाल सिर्फ लहंगे को बनाने के लिए ही करें। क्योंकि लहंगे में जितनी ज्यादा कलियाँ दिखाई देंगी उसक फॉल उतना ही बेहतरीन होगा। जिससे उसका लूक बिलकुल किसी डिज़ाइनर लहंगे की तरह दिखाई देगा। लहंगे के संग वाइन रंग के ब्लाउज़ और नेट के दुपट्टे को मेच कीजिए।

प्रातिक्रिया दे