आप सबको 1990 की दशक में एक-दो-तीन गाने की मदद से गिनती सिखाती धक-धक गर्ल तो याद ही होगी। जहां माधुरी दीक्षित की मुस्कुराहट पर हर लड़का फिदा था, तो उनकी लहराती-बलखाती ज़ुल्फों पर हर लड़की आज भी जान छिड़कती है।
पर क्या आप जानती हैं कि माधुरी दीक्षित अपने बालों में कौनसा तेल लगाती हैं? असल में, माधुरी एक नहीं बल्कि दो तेलों को मिक्स कर अपने बालों में लगाती आई हैं, और उनके खूबसूरत बालों के पीछे तेलों का यह मिश्रण भी है।
बचपन से ही हम दादी-नानी से सुनते आए हैं कि सिर में तेल लगाने से बालों का झड़ना, टूटना और समय से पहले सफ़ेद होना आदि परेशानियों को दूर करना कम किया जा सकता है। आमतौर पर सिर में लगाने के लिए नारियल, आंवले, जैतून, बादाम आदि के तेल प्रायः अच्छे माने जाते हैं।
लेकिन यदि माधुरी दीक्षित की तरह बाल चाहिएँ तो दो तेलों के मिश्रण को सिर में लगाना होगा । यह मिश्रण है नारियल और जैतून के तेल का जिससे तो आपके बाल भी माधुरी दीक्षित के जैसे घने, काले और खूबसूरत हो सकते हैं।
नारियल के तेल में कार्बोहाइड्रेट, कई प्रकार के विटामिन और विभिन्न प्राकृतिक पौष्टिक गुण होते हैं । इस तेल के नियमित इस्तेमाल से न केवल बालों का झड़ना, बल्कि टूटना भी रोका जा सकता है। बालों की रूसी और खुजली जैसी परेशानियाँ भी नारियल तेल के उपयोग से हल हो सकतीं हैं।
जैतून का तेल (Olive Oil) हमेशा से ही बालों के लिए एक अच्छे कंडीशनर के रूप में काम करता है। यदि आप इसका नियमित प्रयोग करतीं हैं तो आपके बालों में मजबूती और चमक भी आ सकती है।
इसके साथ ही बालों का टूटना भी रुक सकता है। जैतून के तेल के इस्तेमाल से बालों को पूरा न्यूट्रीशन मिलता है जिससे बालों को लंबा होने में भी मदद मिलती है।
नारियल और जैतून के तेल का मिश्रण बना कर सिर पर लगाने से आपको बालों संबंधी लगभग हर परेशानी का हल तुरंत मिल जाएगा। इसके लिए एक कटोरी में आप एक बड़ा चम्मच नारियल का तेल और इतनी ही मात्रा में जैतून का तेल ले लें।
दीपिका पादुकोण भी नारियल तेल की खूब हिमायत करती हैं, और वो भी अपने खूबसूरत बालों के लिए नारियल के तेल को ही श्रेय देती हैं।
➡ नारियल का तेल लगाइये चेहरे पर और पाइये एक चमकता हुआ मुखड़ा
एक कटोरी में एक चम्मच मिले हुए तेल को लेकर हल्का गुनगुना कर लें और इसकी हल्के हाथों से सिर पर मालिश करें। इस तेल को सारी रात के लिए सिर पर लगा छोड़ दें। अगले दिन किसी माइल्ड शैंपू से सिर धो लें।
नारियल और जैतुन तेल के मिश्रण वाले तेल के नियमित प्रयोग से आपके बालों की हर समस्या का हल हो सकता है। इसके बाद आप भी माधुरी दीक्षित की तरह अपनी ज़ुल्फों को लहरा कर किसी का भी दिल सरलता से जीत सकतीं हैं।
करीना कपूर भी इसी तरह से तेलों का एक मिश्रण लगा अपने बालों की चंपी करती हैं। पर करीना दो नहीं, पूरे चार तेलों को मिक्स कर लगाती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Mere hair agee k white ho gye h or gir rhe h hair falling problem bhut h hair black ho jay or bal gire nhi kuch btaiye solution or shampoo b btaiyega oil v ok thanx