वक्त के साथ सब कुछ बदलता है और सबसे तेज़ी से बदलने वाली चीज़ फैशन है। कल सुर्ख होठों की लाली को नायिका का शृंगार माना जाता था। वहीं आज न्यूड लिपस्टिक को ट्रेंड में होना माना जाता है। ऐसे में आप भी अगर अपने मेकअप किट को न्यूड मेकपलुक के लिए तैयार करना चाहती हैं तब आपको हम लिपस्टिक के ये बेहतरीन शेड अपनाने की सलाह दे सकते हैं। इन सभी शेड्स की यह खासियत है कि इन सभी का चयन भारतीय स्किन टोन को ध्यान में रखकर किया गया है।
भारतीय बाज़ारों में लोरियल पेरिस की यह लिपस्टिक मैट और मॉइस्चराइज्ड दोनों ही ऑप्शन में मिल सकती है। इसके अलावा आप अपने होंठों को जादुई लुक देने के लिए इस लिप कलर को टेरिकोटा शेड में भी ले सकती हैं।
अधिकतर लड़कियां इस शेड को विंटर शेड के रूप में इस्तेमाल करती हैं क्योंकि इससे उनके होंठ स्वीट और वार्म कैरेमलाइज्ड लुक देते है। इसके साथ ही यह लिपस्टिक होंठों को नरम और मुलायम भी बनाए रखती है।
जैसा की इस लिपस्टिक के नाम से ही पता चलता है इसके इस्तेमाल से होंठों के फटने की समस्या दूर हो जाती है। इसके अतिरिक्त हल्के भूरे रंग की यह लिपस्टिक हर प्रकार की स्किन यानि डार्क से मीडियम तक के लिए बाज़ार में उपलब्ध है।
अगर आपको बहुत सॉफ्ट और नैचुरल शेड की तलाश है तब LA Girl Metal Liquid Lipstick के रूप में आपकी तलाश पूरी हो गई है। इस लिपस्टिक में जहां मेटेलिक शाइन है तो वहीं ये आपकी नैचुरल लुक को भी कोम्प्लीमेंट करती है।
नाईका को फैशन इंडस्ट्री में अच्छे और लेटेस्ट मेकअप प्रोडक्ट्स के लिए सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है। इसलिए अगर आप अपने लिए मैट लिपस्टिक लेना चाह रही हैं तब बिना किसी डर के नाईका की सो मेट लिपस्टिक ले सकती हैं।
काइरो की नॉन-स्टॉप ऐयारी मैट लिपस्टिक स्किन को लाभ पहुंचाने वाले सभी ऐलीमेंट जैसे खूंबानी ऑयल, विटामिन ई और एविकैडो ऑयल से मिलाकर बनाया गया है।
कलरबार की कोमेटिक ग्लिटर लिपस्टिक अधिकतर भारतीय नवयुवतियों की पहली पसंद माना जाता है। कॉम्पैक्ट साइज़ में मिलने के कारण इसे किसी भी छोटी पॉकेट में रखा जा सकता है।
लेकमे का 9 टू 5 लिपस्टिक रेंज अपनी सभी विशेषताओं के कारण आते ही बाज़ार में छा गया है। इसका सॉफ्ट लुक बहुत आसानी से आपको किसी भी समय में तुरंत तैयार होने में मदद कर सकता है।
मेबलीन ब्रांड की मैट लिपस्टिक अपने आप में एक कंप्लीट पैकेज मानी जाती है। जैसा इसका नाम है टच ऑफ स्पाइस वैसे ही यह आपके होंठों को खूबसूरती और पोषण दोनों को देने का सामर्थ्य रखती है।
फेस कंपनी की यह लिपस्टिक मेटल केस में होने के कारण एलिगेण्ट लुक देती है। इसके अलावा इसका लंबे समय तक रहने वाला इफेक्ट भी इसे कुछ खास ही बनाता है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…