शादी में जाना हो या किसी फंक्शन की शोभा को बढ़ाना हो हम महिलाओं के लिए सबसे आसान और सुन्दर पहनावा साडी ही होता है। अगर आप भी मेरी तरह ही हर छोटे-बड़े फंक्शन पर साडी पहनना पसंद करती हैं तो आपको भी एम्ब्रॉइडरी साडी पहनने का शौक जरूर होगा। आखिर एम्ब्रॉइडरी की हुई साड़ियां आपके किसी भी उत्सव की शोभा में चार चाँद लगा देती है। तो इसलिए आज हम अपनी पाठिकाओं को दिखाएंगे एम्ब्रॉइडरी साडी के कुछ ऐसे डिज़ाइन जो इस वक़्त चलन में है।
पीले रंग की इस सुन्दर साडी के संग लाल रंग का बेहद ही मनमोहक ब्लाउज दिया हुआ है। साडी के दोनों और लाल बॉर्डर दी है जिसपर सुनहरे रेशमी धागे से कारीगरी की गई गई। इतना ही नहीं साडी के बॉटम और बीच-बीच में भी आपको एम्ब्रॉइडरी वर्क आसानी से दिखाई देगा।
नीले रंग की इस आकर्षक साड़ी को जो एक बार देखेगा बस देखता ही रह जाएगा। ब्लू रंग पर सिल्वर रंग की एम्ब्रॉइडरी साडी को स्पेशल लुक दे रही है। अगर आपका पसंदीदा रंग नीला है तो आपको इस साडी को अवशय ही ट्राय करना चाहिए।
इस खुबसुरत रंग की साडी के संग आपको सेम कलर का ब्लाउज भी मिलेग। इस साडी को एक ही साइड से एम्ब्रॉइडरी कर डिज़ाइनर लुक दिया गया है। ब्लाउज पर भी आपको भरपूर डिज़ाइन देखने को मिलेगी। पर्ल नेकलेस के संग इस साडी का गेटअप और भी गजब का दिखाई देगा।
पर्पल रंग की इस साडी पर आपको डबल धमाका दिखाई देगा। क्योंकि इस साडी में प्रिंट भी है और कारीगरी भी। इसके संग मिलने वाले ब्लाउज को अधिक स्टाइलिश बनाने के लिए आप इसकी नेकलाइन को फ्रिल स्टाइल में बनवा लें।
नारंगी रंग की यह साडी शादी-ब्याह में पहनने के लिए परफेक्ट तो है ही इसके संग ही इसे आप किसी विशेष पूजा में भी पहन सकती हैं। साडी के संग दिया हुआ कॉन्ट्रास्ट रंग का ब्लाउज कमाल लग रहा है।
लाइट वेट फैब्रिक में अगर आपको कारीगरी वाली साडी पहनने का मन हो तो ये ऑर्गेंजा साडी आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है। इस साडी के पल्लू में आपको दो विभिन्न रंग दिखाई देंगे जो साडी को सबसे लुक दे रहा है।
लाल रंग की इस सुन्दर कारीगरी वाली साडी को २५ वर्ष से लेकर ५५ वर्ष तक की महिला आराम से पहन सकती हैं। साडी के दोनों और एम्ब्रॉइडरी की हुई है जो किसी सुन्दर फूलों के बगीचे जैसी दिखाई देती है। मेटलिक ब्लाउज के संग इसका लुक और भी शानदार हो गया है।
पीच रंग की यह साडी उन महिलाओं के लिए है जो अपने पहनावे को संतुलित रखना पसंद करती हैं। इस साडी के संग मिलने वाले हरे रंग के ब्लाउज को आप हाई नेक में बनवा कर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
वाइन रंग की इस साडी को पहनने से इंकार करने की गलती करने से पहले जरा एक बार ठीक से सोच लीजिए। इतना सुन्दर रंग और उसपर सुनहरे रेशमी धागों से की हुई एम्ब्रॉइडरी आपके लुक में चार चाँद लगा देगी।
मिरर वर्क और एम्ब्रॉइडरी का संगम वैसे ही बेहद सुन्दर दिखाई देता है और जब यह संगम आपको गुलाबी रंग में मिल जाए तो ऐसा लगता है जैसे आपके मन की मुराद पूरी हो गई है। मॉडर्न साडी लुक के लिए आप इस साडी के संग ब्लाउज के जगह क्रॉप टॉप का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
हाफ साडी के इस सुन्दर डिज़ाइन में एम्ब्रॉइडरी भी आपको मनमोहक ही दिखाई देगी। गहरे और हलके रंग का यह संगम किसी भी फंक्शन में पहना जा सकता है। खासकर रात के फंक्शन में यह साडी आपको भीड़ से भिन्न दिखाई देने में मदद करेगी।
रॉयल ब्लू रंग चाहें किसी भी स्किन टोन की महिला द्वारा पहना गया हो, अच्छा ही गेटअप देता है। शायद इसलिए इस रंग को रॉयल रंग भी कहते हैं। अब आप खुद ही देख लीजिए कैसे इस रंग की साडी पर की हुई कारीगरी आपका दिल जीत रही है। इसके संग मिलने वाला ब्लाउज भी कुछ काम नहीं है। नेकलाइन और सम्पूर्ण ब्लाउज पर एम्ब्रॉइडरी वर्क किया हुआ है।
हल्के गुलाबी रंग की इस साडी में आप किसी अप्सरा से कम नहीं लगने वाली है। साडी से अधिक सुन्दर दिखाई देने वाले इस ब्लाउज की कारीगरी भी बहुत ही सुन्दर है। इसलिए इस ब्लाउज को सिर्फ इस साडी के संग नहीं बल्कि अन्य साड़ियों के संग भी मैच किया जा सकता है।
लाल रंग की यह साडी कॉलेज जाने वाली लड़कियों से लेकर तो नई दुल्हनों तक सभी पर एकदम शानदार दिखाई देगी। इसके संग मिलने वाला बनारसी लुक ब्लाउज साडी की सुंदरता को दुगना कर रहा है।
लाइट रंग की यह साडी को देखने के बाद आपका भी दिल गार्डन-गार्डन हो जाएगा। साडी के मुख्य बॉर्डर पर की हुई एम्ब्रॉइडरी इसे डिज़ाइनर लुक दे रही है। अपने बेस्ट फ्रेंड की शादी पर पहनने के लिए यह साडी एकदम परफेक्ट है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…