शादी में जाना हो या किसी फंक्शन की शोभा को बढ़ाना हो हम महिलाओं के लिए सबसे आसान और सुन्दर पहनावा साडी ही होता है। अगर आप भी मेरी तरह ही हर छोटे-बड़े फंक्शन पर साडी पहनना पसंद करती हैं तो आपको भी एम्ब्रॉइडरी साडी पहनने का शौक जरूर होगा। आखिर एम्ब्रॉइडरी की हुई साड़ियां आपके किसी भी उत्सव की शोभा में चार चाँद लगा देती है। तो इसलिए आज हम अपनी पाठिकाओं को दिखाएंगे एम्ब्रॉइडरी साडी के कुछ ऐसे डिज़ाइन जो इस वक़्त चलन में है।
1. Yellow Saree
पीले रंग की इस सुन्दर साडी के संग लाल रंग का बेहद ही मनमोहक ब्लाउज दिया हुआ है। साडी के दोनों और लाल बॉर्डर दी है जिसपर सुनहरे रेशमी धागे से कारीगरी की गई गई। इतना ही नहीं साडी के बॉटम और बीच-बीच में भी आपको एम्ब्रॉइडरी वर्क आसानी से दिखाई देगा।
2. Blue Saree
नीले रंग की इस आकर्षक साड़ी को जो एक बार देखेगा बस देखता ही रह जाएगा। ब्लू रंग पर सिल्वर रंग की एम्ब्रॉइडरी साडी को स्पेशल लुक दे रही है। अगर आपका पसंदीदा रंग नीला है तो आपको इस साडी को अवशय ही ट्राय करना चाहिए।
3. Turquoise Embroidered Saree
इस खुबसुरत रंग की साडी के संग आपको सेम कलर का ब्लाउज भी मिलेग। इस साडी को एक ही साइड से एम्ब्रॉइडरी कर डिज़ाइनर लुक दिया गया है। ब्लाउज पर भी आपको भरपूर डिज़ाइन देखने को मिलेगी। पर्ल नेकलेस के संग इस साडी का गेटअप और भी गजब का दिखाई देगा।
4. Purple Embroidered Saree
पर्पल रंग की इस साडी पर आपको डबल धमाका दिखाई देगा। क्योंकि इस साडी में प्रिंट भी है और कारीगरी भी। इसके संग मिलने वाले ब्लाउज को अधिक स्टाइलिश बनाने के लिए आप इसकी नेकलाइन को फ्रिल स्टाइल में बनवा लें।
5. Orange Designer Saree
नारंगी रंग की यह साडी शादी-ब्याह में पहनने के लिए परफेक्ट तो है ही इसके संग ही इसे आप किसी विशेष पूजा में भी पहन सकती हैं। साडी के संग दिया हुआ कॉन्ट्रास्ट रंग का ब्लाउज कमाल लग रहा है।
6. Organza Embroidered Saree
लाइट वेट फैब्रिक में अगर आपको कारीगरी वाली साडी पहनने का मन हो तो ये ऑर्गेंजा साडी आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है। इस साडी के पल्लू में आपको दो विभिन्न रंग दिखाई देंगे जो साडी को सबसे लुक दे रहा है।
7. Red Embroidered Saree
लाल रंग की इस सुन्दर कारीगरी वाली साडी को २५ वर्ष से लेकर ५५ वर्ष तक की महिला आराम से पहन सकती हैं। साडी के दोनों और एम्ब्रॉइडरी की हुई है जो किसी सुन्दर फूलों के बगीचे जैसी दिखाई देती है। मेटलिक ब्लाउज के संग इसका लुक और भी शानदार हो गया है।
8. Peach Embroidered Saree
पीच रंग की यह साडी उन महिलाओं के लिए है जो अपने पहनावे को संतुलित रखना पसंद करती हैं। इस साडी के संग मिलने वाले हरे रंग के ब्लाउज को आप हाई नेक में बनवा कर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
9. Wine Embroidered Saree
वाइन रंग की इस साडी को पहनने से इंकार करने की गलती करने से पहले जरा एक बार ठीक से सोच लीजिए। इतना सुन्दर रंग और उसपर सुनहरे रेशमी धागों से की हुई एम्ब्रॉइडरी आपके लुक में चार चाँद लगा देगी।
10. Mirror Work Saree
मिरर वर्क और एम्ब्रॉइडरी का संगम वैसे ही बेहद सुन्दर दिखाई देता है और जब यह संगम आपको गुलाबी रंग में मिल जाए तो ऐसा लगता है जैसे आपके मन की मुराद पूरी हो गई है। मॉडर्न साडी लुक के लिए आप इस साडी के संग ब्लाउज के जगह क्रॉप टॉप का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
11. Half Embroidered Saree
हाफ साडी के इस सुन्दर डिज़ाइन में एम्ब्रॉइडरी भी आपको मनमोहक ही दिखाई देगी। गहरे और हलके रंग का यह संगम किसी भी फंक्शन में पहना जा सकता है। खासकर रात के फंक्शन में यह साडी आपको भीड़ से भिन्न दिखाई देने में मदद करेगी।
12. Royal Blue Embroidered Saree
रॉयल ब्लू रंग चाहें किसी भी स्किन टोन की महिला द्वारा पहना गया हो, अच्छा ही गेटअप देता है। शायद इसलिए इस रंग को रॉयल रंग भी कहते हैं। अब आप खुद ही देख लीजिए कैसे इस रंग की साडी पर की हुई कारीगरी आपका दिल जीत रही है। इसके संग मिलने वाला ब्लाउज भी कुछ काम नहीं है। नेकलाइन और सम्पूर्ण ब्लाउज पर एम्ब्रॉइडरी वर्क किया हुआ है।
13. Light Pink Bordered Saree
हल्के गुलाबी रंग की इस साडी में आप किसी अप्सरा से कम नहीं लगने वाली है। साडी से अधिक सुन्दर दिखाई देने वाले इस ब्लाउज की कारीगरी भी बहुत ही सुन्दर है। इसलिए इस ब्लाउज को सिर्फ इस साडी के संग नहीं बल्कि अन्य साड़ियों के संग भी मैच किया जा सकता है।
14. Embroidered Saree With Designer Blouse
लाल रंग की यह साडी कॉलेज जाने वाली लड़कियों से लेकर तो नई दुल्हनों तक सभी पर एकदम शानदार दिखाई देगी। इसके संग मिलने वाला बनारसी लुक ब्लाउज साडी की सुंदरता को दुगना कर रहा है।
15. Light Purple Saree
लाइट रंग की यह साडी को देखने के बाद आपका भी दिल गार्डन-गार्डन हो जाएगा। साडी के मुख्य बॉर्डर पर की हुई एम्ब्रॉइडरी इसे डिज़ाइनर लुक दे रही है। अपने बेस्ट फ्रेंड की शादी पर पहनने के लिए यह साडी एकदम परफेक्ट है।
प्रातिक्रिया दे