स्वास्थ्य

लहसुन खाने के फायदे और उसके गुण | Qualities & Benefits of Garlic

हमारे रोज के खानपान में शायद ही कोई ऐसा दिन होगा जिसमें हमनें सब्जी में लहसुन का प्रयोग न किया हो। चाहे फिर वो दाल हो या सब्जी लहसुन हमारे खाने का एक अभिन्न अंग है। 

लहसुन खाने के बहुत से फायदे हैंयह सिर्फ स्वाद में इजाफा नहीं करता अपितु इसमें कई औषधिक गुण भी मौजूद हैं जो बहुत सी बीमारियों को रोकने में और उनका उपचार करने में सक्षम है। आयुर्वेद में इसको हमेशा जवान बनाये रखने वाली औषधि भी कहा जाता है।

हाई ब्लड प्रेशर वाले लोगों को प्रतिदिन लहसुन की तीन कलियों का सेवन करना चाहिए। लहसुन खाने से बॉडी का ब्लड सर्कुलेशन एकदम संतुलित बना रहता है और इससे हृदय संबंधित सभी समस्याएं दूर हो जाती है। 

इतना ही नहीं पेट के कई रोग जैसे कब्ज, दस्त और मरोड़ इन सब में लहसुन बहुत फायदेमंद साबित हुआ है। लहसुन खाने से लिवर भी स्वस्थ रहता है। रोजाना अगर सुबह लहसुन की कलियाँ खाई जाये तो भूख न लगना, खाने में अरुचि और तो और मानसिक तनाव कम करने में असरदार साबित हुआ है।

लहसुन कई कीटाणुनाशक गुणों (एंटी-बैक्टीरियल , एंटी-फंगल) से भरपूर है – जिससे यह संक्रमण दूर रखने की क्षमता रखता है और इसके एंटी-फंगल गुणों के कारण यह स्किन फंगस, यीस्ट और कई कीड़ो से इंफेक्शन की रोकथाम करने में मदद करता है। 

श्वसन  तंत्र के रोगों के लिए तीन से चार सप्ताह तक खाली पेट प्रतिदिन लहसुन का सेवन करना चाहिए। मुँह में छाले होने पर लहसुन को चबा चबाकर खायें जैसे ही लहसुन के रस का प्रवाह होगा वैसे ही आपको छालों से मुक्ति मिलेगी। ज़हरीले कीटों को रोकने के लिए उनके रास्ते में लहसुन की कलियाँ रख दे जिससे वो आपके घर में प्रवेश न कर पायें।

मोटापे से निजात पाने के लिए लहसुन की कलियों को भून ले उसमें सफ़ेद जीरा, सौंफ और सेंधा नमक लगाकर इसका सेवन करे।

 

Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago