Most-Popular

लड़कियां पैंटी क्यों पहनती हैं? क्या पैंटी पहनना जरूरी होता है?

क्या पैंटी पहनने का कारण महिला के गुप्तांगों को ढ़कना मात्र है? क्या इसकी रचना सामजिक लाज-शर्म के कारण हुई? या फिर लडकियां पैंटी और भी किसी कारण से पहनती हैं? क्या पैंटी पहनने के कुछ ठोस फायदे हैं? या फिर कोई शारीरिक नुक्सान?

हमारे पिछले एक लेख में लड़कियों के ब्रा पहनने के कारणों पर चर्चा की थी। आज का मुद्दा भी उसी से जुड़ा हुआ है।पैंटी पहनने के कारण तर्क और विचारों को परे रख कर देखा जाए तो किसी भी महिला के लिए पैंटी पहनना आवश्यक है क्योंकि ऐसे कई कारण है जिससे यह निष्कर्ष निकलता है कि महिलाओं को पैंटी पहननी चाहिए। उसमे से कुछ प्रमुख कारण है।

  महिलाओं के पैंटी पहनने के कुछ ठोस कारण

● आरामदायक – महिलाये अक्सर पैंटी अपने कम्फर्ट जोन में रहने के लिए पहनती है। चाहे कितनी भी टाइट जीन्स , स्कर्ट हो या फिर कोई ढीली सी सलवार , पैंटी पहनने से उन्हें असहज नही महसूस होता ।

इस तरह की टाइट जीन्स पहनी हो तो आवश्यक है कि उसके पहले एक आरामदायक, सूती कपड़े की पैंटी उसके निचे जरूर पहनें। यह पैंटी आपकी योनि और जीन्स के बीच एक आरामदायक लेयर बना देती है, जिससे आपको पुरे दिन आराम मिलेगा।

● पूरा दिन तरोताजा रहने के लिए – आपके भागदौड़ भरे दिन में भी आपको यह तरोताजा रखती है। आपकी पैंटीअतिरिक्त पसीना सोखकर आपको पुरे दिन तरोताज़ा रखने में आपकी सहायक होती है।

● कुछ महिलाओं को व्हाइट डिस्चार्ज या अन्य वेजिनल डिस्चार्ज की समस्या होती है । ऐसे में उनके कपड़े खराब होने का सबसे ज्यादा डर बना रहता है। पैंटी  इस व्हाइट डिस्चार्ज को सोखकर आपके कपड़ो को खराब होने से बचाती है

● जिनके पीरियड्स एक तय समय पर नही आते है उन्हें तो पैंटी पहनना सख्त आवश्यक है। क्योंकि पैंटी ही उन्हें उस समय बचा सकती है।

● जिन महिलाओं को किसी बीमारी के वजह से या फिर उनके  गॉल ब्लैडर पर ज्यादा प्रेशर पड़ने के वजह से यूरिन लीक होने की समस्या होती है उन्हें भी नित्य पैंटी पहनना चाहिए।

प्रेगनेंसी के बाद पोस्टपार्टम फ्लो होता है। पोस्टपार्टम फ्लो में योनि से एक लिक्विड का स्त्राव होता है ,यह डिलीवरी के पश्चात कुछ हफ़्तों तक होता है। पैंटी पहनने के कारण इस फ्लो से आपके वस्त्र खराब नही होंगे।

मासिक धर्म आने पर पैड्स या कपड़े को सही ढंग से लगाने के लिए पैंटी पहनना जरूरी है। इसकी बनावट ही इस प्रकार की गई है कि आप इस पर आसानी से अपने पैड्स को चिपका सकती है।

https://dusbus.com/hi/kya-raat-sote-wakt-bra-panty-pehenne-chahiye/

Jasvinder Kaur Reen

View Comments

    • आर्टिकल पड़ने के लिए आपका धन्यवाद। वैसे तो सलवार पहनना ही ज्यादा आरामदायक होता है लेकिन अगर आप लेगिंग के साथ ज्यादा कम्फ़र्टेबल है तो यह सुनिश्चित अवश्य कीजिये कि लेगिंग का मटेरियल अच्छा हो जैसे कॉटन और यह ध्यान रखे के वह ज्यादा टाइट न हो। और ज्यादा बेहतर जानकारी के लिए एक बार अपने चिकित्सक से अवश्य सलाह ले ।

  • Me ek school teacher hu or jyadatar saree pehanti hu.... garmi ke dino me panty pehanti hi nahi hu... isase mujhe kuch problem to nahi hogi na..?

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago